Telegram GroupJoin Now
आज की इस पोस्ट में आप सभी के सवालों राजस्थान में परिवहन के साधन सड़क परिवहन, रेल परिवहन, वायु परिवहन, जल परिवहन आदि से सम्बंधित प्रश्नो को शामिल किया गया है। Rajasthan Parivahan GK pdf, Rajasthan mein Parivahan gk, Rajasthan me parivahan, Rajasthan GK in Hindi की इस पोस्ट में राजस्थान में पिछले कुछ वर्षों में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नोत्तर ही शामिल किये गया है यानि की इस पोस्ट में Previous Year Rajasthan GK Questions on Transport in Rajasthan दिए गए है। आप इसे पूरा जरूर पढ़ें। आपके लिए काफी हेल्पफुल होगी।
![]() |
राजस्थान में परिवहन |
राजस्थान में परिवहन
- राजस्थान में मार्च 2013 के अंत तक रेल मार्ग की कुल लंबाई कितनी थी - 5871 किलोमीटर।
- राजस्थान में प्रथम रेल मार्ग कब प्रारंभ किया गया था - 20 अप्रैल 1874 में बांदीकुई से आगरा फोर्ट के मध्य।
- राजस्थान में प्रत्येक 100 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पर सड़कों की लंबाई कितनी है - 56 किलोमीटर।
- राजस्थान का वह राष्ट्रीय राजमार्ग जो एक ही जिले में ही सीमित है - 79 ए।
- मुनाबाव किस जिले में स्थित है - बाड़मेर जिले में।
- राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर स्थित नगर कौन सा है - जयपुर-बूंदी-झालावाड़।
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 राजस्थान के किस जिले से होकर गुजरता है - धौलपुर जिले से।
- पैलेस ऑन व्हील्स रेलगाड़ी किस स्थान पर नहीं जाती है - धौलपुर।
- राजस्थान में किस राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई सबसे अधिक है - राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15
- रिडकोर क्या है - रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ऑफ राजस्थान।
- रेलवे द्वारा प्रस्तावित डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर राजस्थान के किन किन जिलों से निकलेगा - सीकर, जयपुर, अजमेर, पाली जिलों से।
- राजस्थान का कौनसा जिला रेलवे सेवा से अछूता है - बांसवाड़ा जिला।
- कोटा, उदयपुर, बीकानेर एवं टोंक में से किसी एक नगर से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 गुजरता है - उदयपुर शहर से होकर।
- राजस्थान में डबोक एयरपोर्ट कहां स्थित है - उदयपुर जिले में।
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 कौन से दो शहरों को आपस में जोड़ता है - अजमेर व बीकानेर।
- राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर स्थित नगर - गंगानगर, बीकानेर , जैसलमेर, बाड़मेर।
- राजस्थान की पहली रेल बस सेवा कहां प्रारंभ की गई - मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी के मध्य 12 अक्टूबर, 1994 को।
- राजस्थान के किस शहर में सर्वप्रथम मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया - जयपुर शहर में।
- कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान के बीकानेर तथा जैसलमेर शहरों से होकर गुजरता है तथा पंजाब तक जाता है - राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15
- राजस्थान में हवाई अड्डों की संख्या कितनी है, जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरी जाती है - एक (जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा)
- मुनाबाब होकर पाकिस्तान जाने वाली रेलगाड़ी को किस नाम से जाना जाता है - थार एक्सप्रेस।
- उत्तर पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहां स्थित है - जयपुर में।
- जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा तथा झालावाड़ से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है - राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 12
- राजस्थान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब से प्रारंभ की गई - 25 दिसंबर, 2000 से।
- राजस्थान के किस जिले से थार एक्सप्रेस शुरू होती है - जोधपुर जिले से।
- मरू त्रिकोण में शामिल जिले कौन से हैं - जोधपुर, जैसलमेर तथा बीकानेर जिले।
- राजस्थान में रेलवे ट्रेनिंग स्कूल कहां स्थित है - उदयपुर में।
- राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौन सी नई रेलगाड़ी चलाई जाने की योजना है - द ग्रेट अरावली सफारी ट्रेन।
- राजस्थान से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल संख्या कितनी है - 38
- राजस्थान का सबसे निकट स्थित बंदरगाह कौन सा है - कांडला (गुजरात)
- थार लिंक एक्सप्रेस रेल जो जोधपुर में मुनाबाव स्टेशनों के बीच चलती है, कितने किलोमीटर की दूरी तय करती है - 250 किलोमीटर की दूरी।
- सांगानेर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा कब दिया गया - 2005 में।
- वह जिला जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं है - झुंझुनू जिला।
- राजस्थान पर्यटन एवं भारतीय रेल द्वारा पैलेस ऑन व्हील्स की तरह एक और ट्रेन हाल ही में प्रारंभ की गई है उसका नाम क्या है - रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स।
- डबोक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है - उदयपुर में।
- राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना कब की गई थी - 1964 में।
- डूंगरपुर से शुरू होने वाली रेलवे लाइन के दक्षिणी भाग को किस रेलवे स्टेशन से जोड़ देगी - रतलाम (मध्य प्रदेश)
- पाकिस्तान से आने वाली थार एक्सप्रेस ट्रेन का राजस्थान में प्रथम स्टेशन कहां है - मुनाबाव (बाड़मेर) में।
- जयपुर-कोटपूतली से संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है - राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8
- राजस्थान भू-क्षेत्र में सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है - राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 71b
- राजस्थान क्षेत्र में सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है - राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 15
- किस राजमार्ग को एनएच 11 के नाम से जाना जाता है - आगरा-भरतपुर-जयपुर-सीकर-बीकानेर राजमार्ग को।
- राजस्थान में सभी प्रकार की सड़कों की कुल लंबाई 2013-14 में कितनी थी - 2,01,064 किलोमीटर।
- राजस्थान का राष्ट्रीय राजमार्ग जो स्वर्णिम चतुर्भुज योजना तथा पूर्व पश्चिम कोरिडोर दोनों का हिस्सा है - राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-76
यह भी पढ़ें :-
Tags : Rajasthan parivahn gk, rajasthan sadak parivahan vayu privahan rel privahan.राजस्थान में रेल मार्ग की कुल लंबाई बाड़मेर नेशनल 68 नया बनेगा सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्ग वाला राज्य राजस्थान में वायु परिवहन एनएच-11 का नया नाम राष्ट्रीय राजमार्ग 12 परिवहन GK नेशनल हाईवे इन राजस्थान इन हिंदी राजस्थान रोड विज़न २०२५ राजस्थान लोक परिवहन की नई जानकारी राजस्थान में पर्यटन राजस्थान का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग मेगा हाईवे परियोजना राजस्थान किस राज्य में सड़क घनत्व सर्वाधिक है राजस्थान भूगोल गक राजस्थान भूगोल नोट्स राष्ट्रीय राजमार्ग 148 राजस्थान का सबसे बड़ा राजमार्ग परिवहन विभाग राजस्थान राजस्थान रोड टैक्स परिवहन विभाग की वेबसाइट प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जोधपुर ड्राइविंग लाइसेंस राजस्थान फीस राजस्थान ट्रांसपोर्ट व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्च राजस्थान भूगोल सामान्य ज्ञान PDF.
Tags : Rajasthan parivahn gk, rajasthan sadak parivahan vayu privahan rel privahan.राजस्थान में रेल मार्ग की कुल लंबाई बाड़मेर नेशनल 68 नया बनेगा सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्ग वाला राज्य राजस्थान में वायु परिवहन एनएच-11 का नया नाम राष्ट्रीय राजमार्ग 12 परिवहन GK नेशनल हाईवे इन राजस्थान इन हिंदी राजस्थान रोड विज़न २०२५ राजस्थान लोक परिवहन की नई जानकारी राजस्थान में पर्यटन राजस्थान का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग मेगा हाईवे परियोजना राजस्थान किस राज्य में सड़क घनत्व सर्वाधिक है राजस्थान भूगोल गक राजस्थान भूगोल नोट्स राष्ट्रीय राजमार्ग 148 राजस्थान का सबसे बड़ा राजमार्ग परिवहन विभाग राजस्थान राजस्थान रोड टैक्स परिवहन विभाग की वेबसाइट प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जोधपुर ड्राइविंग लाइसेंस राजस्थान फीस राजस्थान ट्रांसपोर्ट व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्च राजस्थान भूगोल सामान्य ज्ञान PDF.