Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

राजस्थान की कृषि एवं फसलें से सम्बंधित पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now


आज की इस पोस्ट में राजस्थान के सामान्य ज्ञान के अति महत्वपूर्ण टॉपिक "राजस्थान की कृषि एवं फसलें" पर आधारित जितने भी प्रश्न पिछले एक्साम्स में पूछे गए है उन सभी को एक-एक कर कलेक्ट कर आप सभी पाठकों के लिए एक पोस्ट में पेश किये गए है। स्टूडेंट्स अक्सर पूछते है कि राजस्थान की प्रमुख फसल, राजस्थान की मुख्य फसल, राजस्थान में कृषि उत्पादन, राजस्थान कृषि आंकड़े, राजस्थान में कृषि उत्पादन, राजस्थान की कृषि, राजस्थान की प्रमुख व्यापारिक फसल आदि टॉपिक से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाए। यानि की Previous Year Rajasthan GK/Rajasthan Ki Krishi Fasal के टॉप मोस्ट प्रश्न जो कि इस प्रकार है :-
राजस्थान की कृषि एवं फसलें

राजस्थान की कृषि एवं फसलें के Most Important Questions

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खंड कौनसा है - शुष्क पश्चिमी मैदान ।
  • राजस्थान में मसालों की समग्र उत्पादन में कौनसे जिले अग्रणी है - कोटा एवं झालावाड़ जिले।
  • अफीम की खेती राजस्थान के किन जिलों में की जाती है - चित्तौड़गढ़, कोटा एवं झालावाड़ जिले।
  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा कृषि एवं मौसम विज्ञान विभाग द्वारा राजस्थान को कितने प्रमुख कृषि जलवायु खंडों में बांटा गया है - पांच जलवायु खंड में।
  • राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है - तबीजी, अजमेर में।
  • राजस्थान में वालरा कृषि का एक प्रकार है - स्थानांतरित कृषि।
  • APMC अधिनियम राजस्थान में किस उद्देश्य से लागू किया गया - कृषि उत्पादों के विपणन को सुविधा देने के लिए।
  • सोयाबीन की खेती राजस्थान के किस जलवायु खंड में प्रमुखता से की जाती है - आर्द्र दक्षिण पूर्वी मैदान ।
  • राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन किन जिलों में होता है - बांसवाड़ा, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में।
  • राजस्थान में सोयाबीन का लगभग संपूर्ण उत्पादन क्षेत्र केंद्रित है - दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में।
  • मूंगफली, तिल, सोयाबीन, सरसों में से कौन-सी तिलहन की फसल राजस्थान में खरीफ के मौसम में उत्पादित नहीं की जाती है - सरसों।
  • राजस्थान का दो तिहाई से अधिक चावल उत्पादक क्षेत्र किस कृषि जलवायु खंड के अंतर्गत आता है - आर्द्र दक्षिणी मैदान।
  • जालौर, बांसवाड़ा, करौली तथा भीलवाड़ा में से कौन सा जिला नेशनल बांस मिशन के अंतर्गत शामिल नहीं है - जालौर जिला।
  • सर्वाधिक मात्रा में शुष्क कृषि अत्यंतता (तीव्रता) वाले जिले कौन से हैं - बाड़मेर एवं जैसलमेर जिले।
  • राजस्थान के दक्षिण पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र में आदिवासियों द्वारा की जाने वाली कृषि को किस नाम से जाना जाता है - चिमाता
  • भीलों द्वारा पहाड़ी पर स्थित जंगलों को जलाकर की जाने वाली खेती चिमाता कहलाती है।
  • राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धा परियोजना वर्ष 2012-13 में प्रारंभ की गई इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्या है - सिंचित जल के कुशल उपयोग। 
  • वर्षा आधारित क्षेत्र विकास योजना का मुख्य उद्देश्य - लघु एवं सीमांत कृषकों को केंद्र में रखते हुए कृषि आय बढ़ाने हेतु समन्वित कृषि को बढ़ाना। 
  • राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र की स्थापना सेवर में कब हुई थी - 1993 ईस्वी में। 
  • धनिया शोध केंद्र कहां स्थित है - अजमेर में। 
  • शुष्क उद्यानिकी का केंद्रीय शोध संस्थान कहां स्थित है - बीकानेर में। 
  •  क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खंड कौन सा है - शुष्क पश्चिमी मैदानी खंड। 
  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित है - तबीजी (अजमेर) एवं सेवर (भरतपुर) में। 
  • खस का उत्पादन मुख्य रूप से किस जिले में किया जाता है - टोंक जिले में। 
  • सतत कृषि हेतु राष्ट्रीय मिशन का मुख्य उद्देश्य - भारतीय कृषि को जलवायु प्रत्यास्थी  उत्पादन व्यवस्था में रूपांतरित करना। 
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का मुख्य उद्देश्य - कृषि में सार्वजनिक विनियोग को बढ़ावा देना। 
  • राजस्थान में अनार का "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस" कहां स्थित है - ढिंढोल (जयपुर) में। 
  • राजस्थान के किस जिले में वहां के फसली क्षेत्र का 20% से अधिक भाग पर गेहूं की कृषि की जाती है, वह है - हनुमानगढ़ जिला। 
  • रबी की फसल कब बोई जाती है - नवंबर माह में। 
  • राजस्थान में माही कंचन, माही धवल और मेघा किस्में किस फसल की है - मक्का की। 
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का मुख्य उद्देश्य - चावल, गेहूं एवं दालों के उत्पादन को बढ़ावा देना। 
  • राजस्थान में तंबाकू का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है - झुंझुनू जिले में। 
  • राजस्थान में मिर्च उत्पादन में प्रथम है - जोधपुर जिला। 
  • राजस्थान में "मानसून का जुआ" किसे कहा जाता है - कृषि को।
  • राजस्थान में चावल का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में किया जाता है - हनुमानगढ़ जिले में। 
  • राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है - श्रीगंगानगर जिले में। 
  • राज्य के किस जिले में एशिया के सबसे बड़े कृषि यांत्रिक फार्म की स्थापना की गई है - श्रीगंगानगर जिले में। 
  • राजस्थान में सुनहरी क्रांति का संबंध किससे है - बागवानी उत्पादन से। 
  • लाल मिर्च के लिए कौन सा क्षेत्र प्रसिद्ध है - मथानिया। 
  • बीकानेर, जैसलमेर, नागौर और टोंक में से किस एक जिले में गेहूं का उत्पादन न्यूनतम होता है - जैसलमेर जिले में। 
  • मोठ, ग्वार, बाजरा, ज्वार राजस्थान की मुख्य फसलें हैं - खरीफ की। 
  • राजस्थान किन बीजों का बड़ा उत्पादक है - ग्वार, गोंद। 
  • किस जिले में चावल का उत्पादन होता है - बूंदी जिले में। 
  • राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर को सर्वाधिक मूंगफली उत्पादन के कारण राजस्थान का राजकोट कहा जाता है
  • कौनसा जिला घोड़ा जीरा हेतु प्रसिद्ध है - जालौर जिला। 
  • राज्य में सर्वाधिक मसाले किस जिले में उत्पादित होते हैं - बारां जिले में। 
  • टाऊँ  या बिजूका का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में किस लिए किया जाता है - खेती की सुरक्षा के लिए। 
  • राजस्थान में सोयाबीन के प्रमुख उत्पादक जिले कौन से हैं - कोटा एवं बारा। 
  • राजस्थान में मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है - लूणकरणसर। 
  • गेहूं  में पाए जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग कौन से हैं - काला किट  और स्मट। 
  • अन्न का कटोरा राजस्थान के किस जिले को कहा जाता है - श्रीगंगानगर जिले को। 
  • संतरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का कौनसा जिला अग्रणी है - झालावाड़। 
  • चना उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है - द्वितीय स्थान। 
  • राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है - तबीजी अजमेर में।
  • राजस्थान में इसबगोल की खेती के लिए कौन सा जिला प्रसिद्ध है - जालौर। 
  • राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक गेहूं पैदा होता है - श्रीगंगानगर में।
  • राजस्थान सरसों के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान रखता है। 
  • राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र सेवर भरतपुर में स्थित है। 
  • होहोबा क्या है - एक प्रकार का पौधा है, जिसे पीला सोना भी कहा जाता है। 
  • तिलहन के उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है - दूसरा स्थान। 
  • सांगरी फल किस ऋतु में लगते हैं - गर्मी ऋतु में। 
  • राज्य में सर्वाधिक धनिया उत्पादन किस जिले में होता है - बारां जिले में। 
  • राजस्थान में अफीम उत्पादक क्षेत्र कौन से हैं - चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां तथा झालावाड़। 
  • गन्ना उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का कौन सा जिला प्रमुख है - बूंदी जिला। 
  • बायोडीजल के लिए किस पौधे की खेती की जा रही है - जेट्रोफा। 
  • इजराइल की सहायता से राजस्थान के शुष्क प्रदेशों में किस फसल को बोया जाता है -होहोबा।  
  • काजरी राजस्थान में कहां स्थित है - जोधपुर में। 
  • किस खुशबूदार उपज के उत्पादन के लिए नागौर जिला प्रसिद्ध है - मेथी। 
  • राजस्थान में व्यापक मात्रा में किन्नू कहां पैदा किया जाता है - गंगानगर में। 
  •  राजस्थान में चेती गुलाब की खेती का प्रमुख क्षेत्र है - पुष्कर (अजमेर )
  • कृषि कार्य में गोफन का प्रयोग किया जाता है - फसल को नुकसान पहुंचाने वाले पक्षियों को भगाने के लिए। 
यह भी पढ़ें :-
आज की इस पोस्ट में यहां पर Rajasthan Ki Krishi, राजस्थान की प्रमुख फसल कौनसी है, Rajasthan me Krishi, राजस्थान की कृषि pdf, rajasthan ki krishi tricks, राजस्थान की मुख्य फसल कौनसी है, rajasthan gk questions krishi, राजस्थान कृषि आंकड़े 2019 , rajasthan me krishi previous year questions, राजस्थान में कृषि उत्पादन, राजस्थान की प्रमुख व्यापारिक फसलें, राजस्थान की कृषि एवं फसलें आदि से सम्बंधित प्रश्नोत्तर दिए गए है। आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। 
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad