Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

राजस्थान में ऊर्जा संसाधन (Energy Resources) पर आधारित पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now


Energy Resources in Rajasthan : आज की इस पोस्ट में राजस्थान सामान्य ज्ञान के टॉपिक 'राजस्थान में ऊर्जा संसाधन' पर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर दिए गए है। इसमें सौर ऊर्जा संसाधन, गैसीय ऊर्जा संसाधन, पवन ऊर्जा संसाधन, विद्युत ऊर्जा संसाधन, तापीय ऊर्जा संसाधन एवं इनके स्रोत से सबंधित जितने भी प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे गए है, हर संभव सभी को शामिल करने की कोशिश की है। यह पोस्ट आप सभी के आगामी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही हेल्पफुल होगी।
rajasthan mein urja sanshaadhan, seez ka full form, rajasthan mein saur urja sansadhan, urja srot in  rajasthan me pavan urja srot, urja sansadhan in rajasthan.
राजस्थान में ऊर्जा संसाधन

राजस्थान के ऊर्जा संसाधन पर पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नोत्तर

  • राजस्थान की जालीपा-कपूरडी तापीय विद्युत परियोजना के बारे में तथ्य - यह विद्युत परियोजना लिग्नाइट आधारित है, यह विद्युत परियोजना निजी विकासक द्वारा स्थापित की जा रही है।
  • राजस्थान में ऊर्जा की धारित शक्ति में ताप ऊर्जा का लगभग अनुपात कितना है : 60%
  • राजस्थान की पहली पवन ऊर्जा परियोजना कहां स्थापित हुई - अमर सागर में।
  • राजस्थान की पहली पवन ऊर्जा परियोजना कब स्थापित हुई - 21 अक्टूबर 1999
  • उदय योजना का उद्देश्य क्या है - विद्युत वितरण कंपनियों को वित्तीय स्थिरता देना।
  • राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को अधिकतम राशि आवंटित की गई - ऊर्जा।
  • धौलपुर पावर परियोजना किस पर आधारित है - गैस पर।
  • राजस्थान में प्रथम सौर पार्क (सोलर पार्क) की स्थापना कहां की जाएगी - भड़ला (जोधपुर) में।
  • 1973 में रावतभाटा में राजस्थान अणु शक्ति परियोजना की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई - कनाडा।
  • पेट्रोलियम के उत्पादन में देश में राजस्थान का कौनसा स्थान है - दूसरा।
  • राजस्थान ऊर्जा विकास अधिकरण की स्थापना कब हुई - 1985 ईस्वी में।
  • राजस्थान के किस शहर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित है - रावतभाटा में।
  • राजस्थान में बायोमास ऊर्जा की बहुत अधिक संभावना है, क्यों - क्योंकि यहां पर सरसों की भूसी उपलब्ध है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति कब घोषित की गई - वर्ष 2011 में।
  • राजस्थान सरकार ने बिजली उत्पादन की किस विधि का उपयोग करके दूरस्थ रेगिस्तानी इलाकों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने का फैसला किया है - सौर ऊर्जा संयंत्र।
  • सौर ऊर्जा नीति घोषित करने वाला राजस्थान देश का कौन सा राज्य है - पहला।
  • राजस्थान में सुपर क्रिटिकल तापीय विद्युत ग्रह कहां स्थित है - छबड़ा एवं सूरतगढ़ में।
  • ऊर्जा संकट राजस्थान की प्रमुख समस्या है पवन ऊर्जा, बायोगैस, सौर ऊर्जा और तापीय ऊर्जा में से कौन सी एक ऊर्जा स्रोत ग्रामीण राजस्थान में अधिक सहायक होगी - सौर ऊर्जा।
  • राजस्थान में मथानिया स्थान (जोधपुर) पर स्थित ऊर्जा परियोजना किस पर आधारित है - सौर ऊर्जा पर।
  • किस खनन कंपनी ने राजस्थान के जैसलमेर जिले में तीन विभिन्न स्थानों पर पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए है - राजस्थान राज्य खनन एवं खनिज लिमिटेड कंपनी।
  • बरसिंगसर ताप परियोजना किस जिले में स्थित है - बीकानेर में।

  • किस कंपनी ने राजस्थान में 30 मेगा वाट पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने की समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद 21 मेगावाट के पवन ऊर्जा परियोजना की शुरुआत करने की घोषणा की है - टाटा पावर।
  • राजस्थान का पहला गांव कौन सा है, जिसमें सौर ऊर्जा का प्रयोग किया गया - नोखा (जैसलमेर)
  • राजस्थान के बारां जिले में एनटीपीसी अंता विद्युत संयंत्र किस पर आधारित है - प्राकृतिक गैस।
  • एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना किस राज्य में क्रियान्वित है - राजस्थान में।
  • भारत में सौर ऊर्जा की प्रथम परियोजना 5.6 मेगावाट की सोलर पार्क परियोजना है इसकी स्थापना राजस्थान के किस क्षेत्र में हुई है - फलोदी (जोधपुर) में।
  • राजस्थान में सबसे अधिक विद्युत किससे प्राप्त होती है - ताप विद्युत ग्रहों से।
  • गिरल परियोजना किससे संबंधित है - ताप विद्युत से।
  • राजस्थान के किस जिले में छबड़ा तापीय ऊर्जा केंद्र स्थित है - बारां जिले में।
  • राजस्थान में गैस आधारित विद्युत परियोजना कहां-कहां स्थापित है - अंता, छबड़ा, पलाना, सूरतगढ़।
  • राजस्थान का सबसे अधिक क्षमता का विद्युत उत्पादन केंद्र कहां स्थित है - सूरतगढ़ में।
  • राजस्थान में ऊर्जा स्रोत में प्रथम सुपर थर्मल पावर स्टेशन कहां स्थित है - सूरतगढ़ में।
  • ऊर्जा के किस स्रोत से राजस्थान में उत्पादित होने वाली कुल ऊर्जा की अधिकतम मात्रा का उत्पादन होता है - उष्मीय बिजली से।
  • राणा प्रताप सागरपन विद्युत गृह कहां स्थित है - रावतभाटा में।
  • राजस्थान में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना से बिजली उत्पादन कहां शुरू कर दिया गया - नागौर जिले के खींवसर में।
  • आठवीं योजना में सूरतगढ़ में किस तरह की परियोजना शुरू की गई - थर्मल पावर।
  • राजस्थान का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया गया - अमरसागर (जैसलमेर) में।
  • राजस्थान परमाणु विद्युत शक्ति ग्रह किसके द्वारा संचालित है - नाभिकीय ऊर्जा निगम द्वारा।
  • दुनिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा केंद्र का निर्माण कहां किया गया - जोधपुर में।
  • राजस्थान के किस स्थान पर 5 मेगावॉट सौर संयंत्र की पहली इकाई से उत्पादन आरंभ किया गया - खींवसर।
  • विश्व की सौर ऊर्जा संचालित पहली नाव कहां बनाई गई - उदयपुर में।
  • राजस्थान का पहला गिरल लिग्नाइट थर्मल पावर प्रोजेक्ट कहां स्थित है - बाड़मेर में।

 यह भी पढ़ें :- 
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad