Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

राजस्थान में प्रमुख उद्योग - Major Industry in Rajasthan in Hindi

Telegram GroupJoin Now


राजस्थान में उद्योग : आज की इस पोस्ट में राजस्थान के उद्योग से सम्बंधित महत्वपूर्ण लेख लिखा गया है। इसमें राजस्थान के उद्योग के प्रश्न, राजस्थान में कागज बीड़ी सीमेंट कांच सूती वस्त्र उद्योग, राजस्थान के उद्योग Trick PDF Download, राजस्थान में उद्योग प्रश्नोत्तर क्वेश्चन ऑनलाइन टेस्ट क्विज इन हिंदी आदि से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य शामिल किये है।
राजस्थान में प्रमुख उद्योग - Major Industry in Rajasthan in Hindi
राजस्थान में प्रमुख उद्योग

राजस्थान के प्रमुख उद्योग

सूती वस्त्री उद्योग -

  • राजस्थान का मैनचेस्टर भीलवाड़ा को कहा जाता है।
  • सूती वस्त्र उद्योग राजस्थान का परम्परागत, प्राचीनतम तथा सुसंगठित उद्योग है।
  • इस उद्योग से राजस्थान में सर्वाधिक लोगो को रोजगार मिलता है।
  • राजस्थान की प्रथम सूती वस्त्र मिल 'दी कृष्णा मिल्स लिमिटेड' है, जिसकी स्थापना 1889 ईस्वी को सेठ दामोदर दास राठी एवं एरिक डिक्सन ने ब्यावर (अजमेर) में की थी।
  • ब्यावर (अजमेर) में राजस्थान की दूसरी सूत्री वस्त्र मिल 'एडवर्ड मिल्स लिमिटेड' की स्थापना 1906 में की गयी।
  • राजस्थान की सबसे बड़ी सूती वस्त्र मिल उम्मेद मिल्स पाली में है।
  • 1925 को महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड की स्थापना ब्यावर (अजमेर) में की गयी।
सार्वजनिक क्षेत्र की सूती वस्त्र मिलें -
  • एडवर्ड मिल्स (ब्यावर, अजमेर) 1906 में स्थापित
  • महालक्ष्मी मिल्स (ब्यावर) 1925 में स्थापित
  • श्री विजय कॉटन मिल्स (विजयनगर) 
सहकारी क्षेत्र की कताई मिलें - 
  • राजस्थान सहकारी कताई मिल लिमिटेड गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) में 1965 में स्थापित।
  • गंगापुर सहकारी कताई मिल लिमिटेड गंगापुर (भीलवाड़ा) में 1981 में स्थापित।
  • श्री गंगानगर सहकारी कताई मिल लिमिटेड (हनुमानगढ़) में 1978 में स्थापित।

ऊनी वस्त्र उद्योग - 

  • बीकानेर में एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी है तथा यहां पर ऊन विश्लेषण प्रयोगशाला  भी स्थित है।
  • केंद्रीय ऊन बोर्ड जोधपुर में स्थापित किया गया।
  • केंद्रीय ऊन अनुसन्धान केंद्र मालपुरा (टोंक) में स्थित है, जो एशिया का सबसे बड़ा अनुसन्धान केंद्र है।
ऊन उद्योग की इकाइयां - 
  • स्टेट वुलन मिल्स, बीकानेर में
  • वर्स्टेड स्पिनिंग मिल्स, चूरू में
  • विदेशी आया त-निर्यात संसथान, कोटा में
  • वर्स्टेड स्पिनिंग मिल्स, लाडनूं में
  • जोधपुर ऊन फैक्ट्री, जोधपुर में

चीनी उद्योग - 

  • राजस्थान की पहली चीनी मिल 'दी मेवाड़ शुगर मिल लिमिटेड' है, जो चित्तौड़गढ़ जिले के भोपालसागर में 1932 में स्थापित की गयी। यह निजी क्षेत्र की मिल है।
  • 'गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड' की स्थापना गंगानगर जिले में 1937 में 'बीकानेर इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड' के नाम से स्थापित की गयी।
  • केशोरायपाटन सहकारी शुगर मिल्स की स्थापना 1965 में केशोरायपाटन (बूंदी) में की गयी, जो वर्तमान में बंद पड़ी है।
  • उदयपुर शुगर मिल की स्थापना 1976 में निजी क्षेत्र में की गयी।

वनस्पति तेल एवं घी उद्योग - 

  • राजस्थान की पहली वनस्पति घी की मिल 1964 में भीलवाड़ा जिले में स्थापित की गयी।
  • महाराजा वनस्पति घी तथा आमेर वनस्पति घी अच्छी किस्म वाला घी है।

सीमेंट उद्योग - 

  • राजस्थान में सर्वप्रथम क्लिक निक्सन कम्पनी द्वारा राजस्थान का पहला सीमेंट का कारखाना लाखेरी (बूंदी) में 1915 में स्थापित किया गया।
  • दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा सीमेंट का कारखाना 'जयपुर उद्योग लिमिटेड' सवाईमाधोपुर में स्थापित है।
  • श्री सीमेंट का कारखाना (श्रीछाप), ब्यावर (अजमेर) में स्थित है।
  • बिड़ला सीमेंट वर्क्स लिमिटेड चित्तौड़गढ़ में स्थित है।
  • चित्तौड़गढ़ सीमेंट वर्क्स लिमिटेड, चित्तौड़गढ़ में स्थित है (चेतक छाप)
  • जे. के. सीमेंट लिमिटेड (जे. के. छाप) निम्बाहेड़ा में स्थित है।
  • श्रीराम सीमेंट का कारखाना, श्री रामनगर (कोटा) में स्थित है।
  • बिड़ला व्हाइट सीमेंट, गोटन (नागौर) में है।
  • राज श्री सीमेंट खारिया मीरपुर (नागौर) में है।
  • हिंदुस्तान सीमेंट उदयपुर में है।
राजस्थान में तीन सफ़ेद सीमेंट के कारखाने -
  • जे. के. व्हाइट सीमेंट, गोटन (नागौर) में 1984 में स्थापित है, यह भारत का पहला सफ़ेद सीमेंट का कारखाना है।
  • बिरला व्हाइट सीमेंट, भोपालगढ़ (जोधपुर) में है।
  • खारिया खंगार सफ़ेद सीमेंट, खरियाखांगार (जोधपुर) में है।

कांच उद्योग - 

  • 'धौलपुर ग्लास वर्क्स' धौलपुर में निजी क्षेत्र में स्थापित कारखाना है।
  • 'दी मेवाड़ प्रिसिजन ग्लास वर्क्स' एक सार्वजनिक क्षेत्र का कारखाना है, जो धौलपुर में स्थापित है।
  • 'सेमकोर ग्लास इंडस्ट्रीज' कोटा में स्थापित कारखाना है, जहां से सैमसंग कम्पनी द्वारा टीवी की पिक्चर ट्यूब का निर्माण किया जाता है।
  • 'सेंट गोबेन ग्लास फैक्ट्री' कहरानी क्षेत्र भिवाड़ी (अलवर) में स्थापित है। इसका शिलान्यास 25 अगस्त, 2010 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत द्वारा किया गया।

नमक उद्योग - 

  • सांभर झील (जयपुर) देश का लगभग 8.7 प्रतिशत नमक उत्पादित करती है, यहां पर नमक बनाने का कार्य 'सांभर साल्ट्स लिमिटेड जयपुर' द्वारा किया जाता है। इसकी स्थापना 25 जनवरी, 1960 को की गयी थी।
  • पचपदरा झील (बाड़मेर) में नमक बनाने का कार्य खारवाल जाति के लोग द्वारा किया जाता है।
  • डीडवाना झील क्षेत्र (नागौर) में नमक बनाने का कार्य राज्य सरकार के उपक्रम 'राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स डीडवाना' द्वारा किया जाता है।

राजस्थान में रासायनिक उद्योग की इकाइयां

  • सोडियम सल्फेट कारखाना - डीडवाना में राजस्थान सरकार ‘राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स डीडवाना' (नागौर) के अन्तर्गत कार्यरत था, जो अब बन्द पड़ा हैं।
  • RSMML एवं राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर लि. (RCPL) ने मिलकर कपासन चित्तौड़गढ़ में राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर नाम से डीएपी खाद का कारखाना स्थापित किया है। 
  • श्रीराम फर्टीलाइजर्स एण्ड केमिकल लिमिटेड, कोटा
  • देबारी जिंक स्मेल्टर (उदयपुर), यहां रासायनिक खाद का उत्पादन,
  • चम्बल फर्टिलाइजर एण्ड केमिकल इण्डस्ट्रीज, गडेपान (कोटा)
  • मोदी केमिकल्स, अलवर
  • राजस्थान एक्सप्लोसिव्ज एण्ड केमिकल्स धौलपुर, जहाँ विस्फोटक डिटोनेटर्स बनाये जाते हैं।
  • हाइटेक प्रिसिजन ग्लास फैक्ट्री धौलपुर, यहाँ कांच के दो कारखाने हैं
  • इण्डियन पोटाश लिमिटेड, जयपुर
  • लिबर्टी फास्फेट लिमिटेड, उदयपुर
  • चम्बल फर्टिलाइजर एण्ड केमिकल लिमिटेड, जयपुर
  • गंगानगर फर्टिलाइजर, गंगानगर
  • उदयपुर फास्फेट, उदयपुर
  • जीवन फर्टिलाइजर, कोटा
  • झामर-कोटडा फर्टिलाइजर, उदयपुर
  • हिन्दुस्तान जिंक फर्टिलाइजर, कपासन (चित्तौड़गढ़), यह डी.ए.पी. खाद का कारखाना है।
  • जे.के. टायर्स, कांकरौली, राजसमंद (वाहनों के टायर ट्यूब)
  • माचिस कारखाना - कोटा, उदयपुर, फतेहगढ़ आदि में।
  • सहकारी कीटनाशक कारखाना, जयपुर
  • मोदी अल्केलीज एण्ड केमिकल, भीलवाड़ा
  • टायर-ट्यूब कारखाना, अलवर।
  • सल्फ्यूरिक एसिड प्लांट, अलवर
  • कृत्रिम रेशम कारखाना - कोटा, गुलाबपुरा, जयपुर, बाँसवाड़ा आदि में।
  • देबारी जिंक स्मेल्टर प्लांट उदयपुर में।
  • वाहनों के टायर ट्यूब बनाने का कारखाना श्रीराम रेयंस एण्ड टायर कोर्ड (कोटा) में स्थित है।

राजस्थान के प्रमुख इंजीनियरिंग उद्योग केन्द्र

  • नेशनल इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीज, जयपुर- यह विभिन्न प्रकार के बाल-बियरिंग बनाने की देश की सबसे बड़ी कम्पनी है।
  • सिमको वैगन फैक्ट्री, भरतपुर (रेल के डिब्बे बनाने का कार्य)
  • केबल्स इण्डस्ट्री, कोटा तथा पिपलिया (केबल निर्माण का कार्य)
  • हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, उदयपुर
  • जयपुर मेटल्स, जयपुर ( यह बिजली के मीटर बनाने की फैक्ट्री), फिलहान बन्द पड़ी है।
  • कैप्सटन मीटर कम्पनी, जयपुर व पाली (पानी के मीटर बनाने का कार्य)
  • राजस्थान टेलीफोन इण्डस्ट्रीज, भिवाड़ी (अलवर) (टेलीफोन उपकरण निर्माण का कार्य)
  • मान इण्डस्ट्रीज, जयपुर (इंजीनियरिंग सामान बनाने का कार्य)
  • अशोका लेलैण्ड कम्पनी, अलवर (लेलैण्ड ट्रक के चेसिस)
  • अवन्ति स्कूटर्स, अलवर (स्कूटर्स निर्माण उद्योग)
  • इन्स्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड, कोटा (यन्त्रों व मशीनों का उत्पादन)
  • पोद्दार पिगमेण्ट्स लिमिटेड सीतापुरा, जयपुर (पिगमेण्ट्स)
  • लोको एण्ड कैरिज वर्कशॉप, अजमेर (इंजनों की मरम्मत व मालगाड़ी के डिब्बे बनाने का कार्य)
  • हिन्दुस्तान मशीन टूल्स, अजमेर (घड़ियाँ, ग्राइण्डिग मशीन व यन्त्र बनाने का कार्य)
  • फेल्सपार संयंत्र, डूंगरपुर (इस्पात, फ्लोराइड, इस्पात के लिए फेल्सपार तैयार किया जाता है)
  • मान इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन, जयपुर (लोहे के टावर व खिड़कियाँ बनाने का कार्य)
  • वैगन फैक्ट्री, कोटा (बड़ी लाइन के वेगन बनाने का कार्य)

राजस्थान के अन्य औद्योगिक उपक्रम

  • खस इत्र उद्योग - सवाई माधोपुर
  • जे. के. टायर कांकरोली - राजसमंद
  • जे. के. सिंथेटिक्स लिमिटेड - कोटा
  • जयपुर सिंथेटिक्स लिमिटेड - जयपुर
  • जामेटिया पेपर मिल्स - भीलवाड़ा
  • श्रीराम रेयन्स एण्ड टायर कोर्ड - कोटा
  • बेफ्टोनाइट प्रोसेसिंग कारखाना - बाड़मेर
  • रोचीज वॉचेज घड़ियां - जयपुर
  • पोलीविनाइल क्लोराइड उद्योग - कोटा, जयपुर
  • हाई टंशन इन्सुलेटर्स कारखाना -आबू रोड (सिरोही)
  • निम्न टंशन इन्सुलेटर्स कारखाना - बीकानेर
  • सिरेमिक वाल टाइल्स उद्योग - उदयपुर
  • बोन चाइना, क्रोकरी कारखाने - अलवर, जयपुर
  • ग्वार गम उद्योग - जोधपुर, सरदारशहर, बीकानेर, बाड़मेर
  • बीड़ी उद्योग - मयूर बीड़ी (टोंक), ब्यावर, भीलवाड़ा
  • सम्कोर ग्लासेज लिमिटेड - कोटा
  • मोटर पार्ट्स - जोधपुर
  • हिन्दुस्तान रेडियेटर्स - जोधपुर
  • बी. एम. बी. म्यूजिक वीडियो कैसेट्स - सीतापुरा, जयपुर
  • सल्फ्यूरिक एसिड प्लांट - अलवर
  • पैन एशिया एग्रो ऑयल्स कम्पनी - मालपुरा (टोंक)
  • कृत्रिम रेशम के कारखाने - जयपुर, कोटा, बाँसवाड़ा, गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) है।
  • खेलकूद के सामान का कारखाना - हनुमानगढ़
  • नाप-तोल यंत्र उद्योग - कोटा
  • माचिस कारखाने - कोटा, उदयपुर
  • पैन एशिया एग्रो ऑयल्स - मालपुरा
  • एलाय स्टील उद्योग - जयपुर, उदयपुर
  • कैल्शियम कार्बाइड कारखाने - उदयपुर, धौलपुर
  • कॉस्टिक सोडा उद्योग - बीकानेर
  • सिक्योर मीटर्स लिमिटेड - जयपुर
  • प्रताप कॉपर उद्योग - जयपुर
  • ट्रैक्टर व ट्रैक्टर के कल पुर्जे – जोधपुर
  • आयशर ट्रेक्टर्स - अलवर
  • फल्सपार बेनिफिसिएशन संयंत्र - माण्डों की पाल (डूंगरपुर)
  • स्टेट टेनरीज लिमिटेड - टोंक
  • माउन्ट मालबु लिमिटेड - श्रीमाधोपुर
  • पोद्दार पिगमेण्ट्स लिमिटेड - सीतापुरा, जयपुर
  • परफॉरेटेड कोरोगेटिंग पाइप - नया नोहरा, कोटा
 यह भी पढ़ें:- 
आज की इस पोस्ट में राजस्थान के उद्योग से सम्बंधित महत्वपूर्ण लेख लिखा गया है। इसमें राजस्थान के उद्योग के प्रश्न, राजस्थान में कागज बीड़ी सीमेंट कांच सूती वस्त्र उद्योग, राजस्थान के उद्योग Trick PDF Download, राजस्थान में उद्योग प्रश्नोत्तर क्वेश्चन ऑनलाइन टेस्ट क्विज इन हिंदी आदि से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य शामिल किये है।
Tags : rajasthan ke udyog mantri question dhandhe, rajasthan ke udyog nagri dhande mantri utkarsh classes sambandhit question, rajasthan me udyog question trick pdf download, rajasthan me cement suti vastra rashtriya namak dairy chini jila udyog Questions in Hindi
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad