Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

राजस्थान में सहकारिता पर आधारित पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now


आज की इस पोस्ट में राजस्थान सामान्य ज्ञान के टॉपिक राजस्थान में सहकारिता पर पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नोत्तर को शामिल किया गया है। इसमें राजस्थान में सहकारिता आंदोलन, सहकारिता विभाग राजस्थान जयपुर, राजस्थान गतिमान सहकार, राजस्थान, सहकारिता विभाग, राजस्थान सहकारी अधिनियम एवं नियम 2001, सहकारिता विभाग क्या है, सहकारी समिति का पंजीकरण, सहकारिता का महत्व आदि को शामिल किया गया है। आप सभी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें :-
Rajasthan me Sahkarita, Sahkari Mantri Rajasthan, Sahkarita Vibhag Rajasthan, Rajsahakar rajasthan gov
राजस्थान में सहकारिता

राजस्थान में सहकारिता

  • राजस्थान किस आंदोलन में अग्रणी है - सहकारिता।
  • किस वर्ष को सहकारी शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया गया है - वर्ष 2004 को।
  • राजस्थान में सहकारिता आंदोलन 1904 में सर्वप्रथम कहां प्रारंभ हुआ - अजमेर में।
  • कृषि विपणन बोर्ड शीत भंडार गृह और मंडी यार्ड बनाने से संबंधित है।
  • राजस्थान में पहली बार सहकारी समिति विधेयक कब पारित किया गया - 1953 ईस्वी में ( यह राजस्थान का प्रथम सहकारिता कानून भी है)
  • ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा एक ही स्थान पर सभी प्रकार के ऋणों को उपलब्ध करवाने वाली योजना है - क्रेफी कार्ड योजना।
  • 97 वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है - सहकारिता से (2011 में लागू)
  • राजस्थान में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना कहां की गई - डीग (भरतपुर) में।
  • राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में कहां स्थापित की गई - अजमेर जिले के भिनाय में।
  • सरकारी शिक्षा एवं प्रबंध के लिए संस्था स्थापित की गई है - जयपुर में।
  • राजस्थान की किस क्रेडिट सहकारी समिति ने अपने सदस्यों और निवेशकों के लिए एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाई है - संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने।
  • राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड जयपुर (अपेक्स बैंक) का गठन कब किया गया - 14 अक्टूबर 1953 को।
  • सहकारी साख समितियों का ढांचा कैसा है - त्रिस्तरीय।
  • राजस संघ कहां स्थित है - उदयपुर में (राजस्थान जनजाति सहकारी संघ)
  • राजस्थान की सबसे पुरानी डेरी पद्मा कहां स्थित है - अजमेर में।
  • सहकारी शीत भंडार वाले जिले कौन से हैं - जयपुर एवं अलवर।
  • संशोधित सार्वजनिक वितरण प्रणाली क्रियान्वित है - जनजातीय मरुस्थलीय एवं सूखाग्रस्त क्षेत्रों में।
  • सरकारी ध्वज में रंगों की संख्या कितनी है - 7
यह भी पढ़ें :- 
Tags : Rajasthan me Sahkarita, Sahkari Mantri Rajasthan, Sahkarita Vibhag Rajasthan, Rajsahakar rajasthan gov.
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad