Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

राजस्थान की जनसँख्या एवं साक्षरता (Population and Literacy) पर आधारित पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now


आज की पोस्ट में '2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के आंकड़े', '2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के आंकड़े', 'राजस्थान की जनसंख्या एवं साक्षरता' से संबंधित विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है। ये सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप इसको पूरा जरूर पढ़ें :-
Rajasthan ki jansankhya, rajasthan ki saksharta, rajasthan ki jansankhya or sakshrta राजस्थान की साक्षरता दर 2011
राजस्थान की जनसँख्या एवं साक्षरता

2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के आंकड़े 

  • स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर जिले में स्थित है।
  • जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर जिले में स्थित है।
  • सी. रंगराजन विशेषज्ञ दल की रिपोर्ट 2014 के अनुसार वर्ष 2011-12 में राजस्थान की कुल जनसंख्या में लगभग कितने व्यक्ति निर्धन आंके गए - 1.51 करोड़।
  • वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल तीन करोड़ श्रम शक्ति में कितने बेरोजगार व्यक्ति आंके गए हैं : 33 लाख।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के सर्वाधिक कुल जनसंख्या वाले जिलों के अवरोही क्रम - जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर।
  • राजस्थान की जनसंख्या का कितना प्रतिशत अपनी आजीविका के लिए कृषि और सहायक गतिविधियों पर निर्भर करता है - 62%
  • वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 2001-11 के दौरान राज्य की कुल जनसंख्या में कितने प्रतिशत दशकीय परिवर्तन हुआ है - 21.31%
  • वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक वृद्धि दर वाला जिला कौन सा है - बाड़मेर जिला।
  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर जिले में स्थित है।
  • राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय अजमेर जिले में स्थित है।
  • राजस्थान के किस जिले में 2011 में महिला साक्षरता उच्चतम है - कोटा जिले में।
  • वर्ष 2011 में राजस्थान में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत कितना था - 22.88%
  • वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम वृद्धि दर वाला जिला कौन सा है - श्रीगंगनगर।
  • वर्ष 2011 में राजस्थान के कौनसे जिलों में 500 से अधिक जनसंख्या घनत्व है - जयपुर, भरतपुर जिलों में।
  • राजस्थान में 2001-2011 के दौरान लिंगानुपात में कितने अंकों की वृद्धि हुई है - 7 अंकों की।
  • 2011 में राजस्थान की कुल जनसंख्या में जनजाति जनसंख्या का प्रतिशत कितना है - 13.5%
  • राजस्थान में किस जनगणना वर्ष में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर अंकित की गई थी - 1981 में (32.67%)
  • राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार कुल लिंगानुपात कितना है - 928
  • 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान जनसंख्या में देश का कौन सा क्रम का बड़ा राज्य है - आठवां।
  • राजस्थान के जिलों की जनसंख्या आकार (कुल जनसंख्या) की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है - जोधपुर, अलवर, नागौर, उदयपुर
  • विश्व जनसंख्या 2011-12 में राजस्थान की कुल जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत है - 15.6%
  • वर्ष 2001 में राजस्थान की साक्षरता दर क्या थी - 61.03%
  • राजस्थान जनसंख्या घनत्व 2011 के अनुसार राज्य में अवरोही क्रम में जिलेवार सही अनुक्रम बनाइए - जयपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर।
  • राजस्थान की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कौन सा जिला 0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात रखता है - बांसवाड़ा (934 लिंगानुपात)
  • राजस्थान में 2001-2011 के दौरान किस जिले की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम रही श्रीगंगानगर
  • वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन सा है - कोटा जिला।
  • जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की कुल साक्षरता दर कितनी है - 66.1%
  • राजस्थान में किस जिले की सबसे कम नगरीय जनसंख्या है - प्रतापगढ़ जिले की।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन सा है - जालौर जिला।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है - धौलपुर।
  • 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर कितने प्रतिशत थी - 63.01 प्रतिशत।
  • राजस्थान में जनजातियों में जनसंख्या की दृष्टि से दूसरे नंबर पर कौन हैं - भील।
  • जनजाति वर्ग की आबादी के अनुसार राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है - छठा।
  • साक्षरता प्रतिशत दर जिसे अर्जित करना 11वीं पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य रहा है - 83%
  • राजस्थान में कौन सा जिला 2011 में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व रखता है - जैसलमेर (17)
  • 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात कितना था - 921
  • राजस्थान में 2011 में महिला साक्षरता दर कितनी रही - 52.1 प्रतिशत।
  • राजस्थान में कौन सा जिला 2011 में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व रखता है - जयपुर जिला।
  • 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम थी - राजसमंद।
 यह भी पढ़ें:-
Tags : आज की इस पोस्ट में राजस्थान की जनसँख्या, राजस्थान की साक्षरता, राजस्थान की जनगणना 2011, Rajasthan ki jansankhya, rajasthan ki saksharta, rajasthan ki jansankhya or sakshrta राजस्थान की साक्षरता दर 2011 जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का स्थान राजस्थान की जनसंख्या 2018 राजस्थान जनसंख्या 2019 2019 में राजस्थान की जनसंख्या कितनी है राजस्थान की जनसंख्या 2019 राजस्थान की साक्षरता दर 2019 राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है आदि से सम्बंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल किये गए है।
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad