Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

राजस्थान की मिट्टियाँ पर आधारित पिछली परीक्षाओं में पूछे गए अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now


आज की इस पोस्ट में आप सभी पाठकों के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के अति महत्वपूर्ण टॉपिक राजस्थान की मिट्टियाँ 'Rajasthan Ki Mittiya' से सम्बंधित सभी प्रकार के Questions जो पिछले एक्साम्स में पूछे गए उन सभी को कलेक्ट कर इस पोस्ट में आप सभी के लिए पेश किया गया है। आप सभी ने अक्सर गौर किया होगा कि ज्यादातर प्रश्न पिछले सालों के प्रश्न ही पूछे जाते है। इसलिए यहां पर Previous Year Rajasthan GK Questions in Hindi/Rajasthan Ki Mittiyan से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर पेश किये गए है, जो की निम्नानुसार है :-
Rajasthan Ki mitti, Rajasthan Ki mittiya, Soils of Rajasthan
राजस्थान की मिट्टियाँ
  • उसर भूमि किसे कहते हैं - खारी एवं लवणीय भूमि को उसर भूमि कहते हैं। 
  • हाडोती पठार की मिट्टी कैसी है - काली मिट्टी। 
  • पश्चिमी राजस्थान की मिट्टी अम्लीय और क्षारीय तत्वों से संसिक्त कैसे हो जाती है - मिट्टी की निचली सतह से ऊपर की ओर केशिकाओं द्वारा जल रिसाव से। 
  • लीली, सीरमा, सूकली तथा धाकड़ प्रकार है - मेवाड़ में मिट्टी के प्रकार। 
  • पश्चिमी राजस्थान में सबसे अधिक एवं विस्तृत क्षेत्र में पाई जाने वाली मिट्टी कौनसी है - रेतीली मिट्टी। 
  • राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है - अरावली के दोनों तरफ के भाग। 
  • राजस्थान के किन जिलों में लाल लोम मृदा पाई जाती है - बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर जिलों में। 
  • सिलिका सैंड (कांच बालुका) को मुख्यतः प्रयुक्त किया जाता है - कांच उद्योग में। 
  • एरिडिसोल्स प्रकार की मिट्टी राजस्थान में किस जलवायु प्रदेश में पायी जाती है - शुष्क एवं अर्द्ध शुष्क जलवायु प्रदेश में। 
  • राजस्थान में मिश्रित लाल और काली मिट्टी में सामान्यत: कौन सी फसलें उगाई जाती है - कपास एवं मक्का की फसलें। 
  • इन्सेप्टिसोल्स प्रकार की मिट्टी किस जलवायु प्रदेश में पायी जाती है - अर्द्ध शुष्क एवं आर्द्र जलवायु प्रदेश में। 
  • अल्फिसोल्स प्रकार की मिट्टी किस जलवायु प्रदेश में पायी जाती है - उप आर्द्र एवं आर्द्र जलवायु प्रदेश में। 
  • मिट्टी में खारेपन व क्षारीयता की समस्या के समाधान हेतु किसका प्रयोग किया जाता है - जिप्सम का प्रयोग। 
  • किसका उपयोग मिट्टी की लवणता एवं क्षारीयता की समस्या का दीर्घकालीन हल है - जिप्सम का उपयोग। 
  • दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में मृदा की प्रधानता है - मध्यम काली मिट्टी। 
  • राजस्थान में सर्वाधिक मात्रा में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है - भूरी बलुई दोमट मिट्टी। 
  • राजस्थान में किस प्रदेश में एंटिसोल समूह की मृदा मिलती है - पश्चिमी क्षेत्र में। 
  • राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र में कौन सी मिट्टी पाई जाती है - एंटिसोल्स एवं एरिडिसोल्स। 
  • हाडोती पठार की मिट्टी कैसी है - मध्यम काली मिट्टी। 
  • भूरी दोमट मिट्टी कहां पाई जाती है - बीकानेर एवं श्री गंगानगर जिलों  में।
  • जल में किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारीय हो जाती है - सोडियम क्लोराइड की अधिकता से। 
  • उदयपुर-चित्तौड़गढ़  जिलों में लाल, काली मिट्टी पायी जाती है। 
  • कोटा-झालावाड़ जिलों में काली मिट्टी पायी जाती है। 
  • वर्टिसोल्स प्रकार की मिट्टी किस जलवायु प्रदेश में पायी जाती है - आर्द्र एवं अति आर्द्र जलवायु प्रदेश में। 
  • अलवर-हनुमानगढ़ जिलों में दोमट मिट्टी पायी जाती है। 
यह भी पढ़ें :-
Tags: राजस्थान की मिट्टियाँ pdf, राजस्थान की मिट्टियाँ trick, जलवायु और राजस्थान की मिट्टी, रेतीली मिट्टी परिभाषा, राजस्थान की मिट्टी Question,राजस्थान की मिट्टियाँ, Rajasthan Ki mitti, Rajasthan Ki mittiya, Soils of Rajasthan, Rajasthan, Rajasthan ki mitti trick, rajasthan gk trick, rajasthn ki mitiya, rajasthan gk tricks, rajasthan ki mrida trick.
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad