Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

जल उपभोग एवं सिंचाई प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now


 

  • भारत में कुल सिंचित क्षेत्र का कितना प्रतिशत कुओं से सिंचाई की जाती है → 21.6%
  • तमिलनाडु में कितना प्रतिशत ट्यूबवैल से सिंचाई की जाती है→ 35.4%
  • देश में तालाबों की संख्या कितनी है → 5 लाख
  • देश में छोटे तालाबों की संख्या कितनी है → 60 लाख
  • भारत की वार्षिक जल उपलब्धता कितनी है → 1869 बिलियन घन मीटर
  • वर्ष 1951 में औसत जल उपलब्धता कितनी थी → 5177 बिलियन घन मीटर
  • गोवा में कुओं द्वारा कितना प्रतिशत सिंचाई की जाती है → 73.9%
  • महाराष्ट्र में कुओं द्वारा कितना प्रतिशत सिंचाई की जाती है → 64.6%
  • गुजरात में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 20.15%
  • तमिलनाडु में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 30.50%
  • भारत में निर्मित तथा निर्माणाधीन जल भंडारण की वर्तमान क्षमता कितनी है → 147 अरब घन मीटर
  • वर्षण के पश्चात् मृदा में प्रवेश कर जाने वाला जल क्या कहलाता है → भौम जल
  • वर्तमान में भारत में सिंचाई की कुल क्षमता कितनी है → 1028 लाख हेक्टेयर
  • हरियाणा में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 5%
  • पंजाब में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 35.25%
  • शुद्ध बोए गए क्षेत्रफल के कितने भाग में सिंचाई होती है → 44.2%
  • भूमिगत जल का उपयोग महाराष्ट्र में कितना है → 31%
  • राजस्थान में कुओं द्वारा कितना प्रतिशत सिंचाई की जाती है → 54.1%
  • गुजरात में कुओं द्वारा कितना प्रतिशत सिंचाई की जाती है → 50.9%
  • भूमिगत जल का उपयोग पश्चिम बंगाल में कितना है → 25%
  • इसमें निवल सिंचित क्षेत्रफल कितना है → 622.9 लाख हेक्टेयर
  • वर्तमान में भारत में शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल कितना है → 141 मिलियन हेक्टेयर
  • कुल क्षेत्रफल के प्रतिशत की दृष्टि से सर्वाधिक सिंचित राज्य कौन-सा है → पंजाब (90.81%)
  • पश्चिम बंगाल में कितना भ-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 27.52%
  • राजस्थान में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 27.45%
  • मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 29.63%
  • कर्नाटक में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 39.48%
  • भारत में कुल सिंचित क्षेत्र का कितना प्रतिशत पर नहरों से सिंचाई की जातीब → 32%
  • भूमिगत जल का उपयोग राजस्थान में कितना है → 51%
  • वर्तमान में कितने हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई क्षमता का विकास किया गया है → 1028 लाख हेक्टेयर
  • इसमें सकल सिंचित क्षेत्रफल कितना है → 872 लाख हेक्टेयर
  • भूमिगत जल की उपयोग उत्तर प्रदेश में कितना है → 38%
  • उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में कुल भूमि का कितना भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 25.62%
  • भूमिगत जल का उपयोग आंध्र प्रदेश में कितना होता है → 24%
  • भारत में औसत वार्षिक वर्षा कितनी है → 110 सेमी
  • प्रतिवर्ष देश की सभी नदियों द्वारा ढोए जा रहे जल की मात्रा कितनी है → 16,45,000 मिलियन त्रिघाती मीटर
  • 300 मीटर की गहराई तक कुल भूमिगत जल का भंडार कितना है → 3700 मिलियन हेक्टर
  • भूमिगत जल का उपयोग पंजाब में कितना है → 94%
  • भूमिगत जल का उपयोग हरियाणा में कितना है → 84%
  • तमिलनाडु में कुओं द्वारा कितना प्रतिशत सिंचाई की जाती है → 41.5%
  • तमिलनाडु में कितना प्रतिशत तालाबों से सिंचाई की जाती है→ 6%
  • महाराष्ट्र में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 20.96%
  • भारत में कुल अपूर्णनीय भौम जल क्षमता कितनी है → 433.9 अरब घन मीटर
  • भौम जल के पुनर्भरण को बढ़ाने की कौन-सी तकनीक है → वर्षा जल संग्रहण
  • देश का कितना जल संसाधन गंगा के जलोढ़ बेसिनों में मौजूद है → 67%
  • कुल पृष्ठीय जल का कितना भाग सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों से होकर बहता है → 60%
  • ओडिशा में कितना भू-भाग नहरों द्वारा सिंचित है → 45.41%

यह भी पढ़ें:-
Tags: जल संसाधन के प्रश्न उत्तर Class 12 कटी हुई फसल से बीजों को फसल से अलग करने की विधि को क्या कहा जाता है? जल संसाधन पाठ के प्रश्न उत्तर निम्न में से कौन सा फसल उत्पादन का अंतिम चरण है 
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad