Telegram GroupJoin Now
- भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है → भारतीय रेल
- भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी → 1905 ई. में
- भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ → 1950 ई. में
- 2 अक्टूबर, 1966 में गठित दक्षिण मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है → सिकंदराबाद
- भूमिगत मेट्रो रेल की शुरूआत कहाँ हुई → 24 अक्टूबर, 1984 को कोलकाता में
- भारतीय रेल प्रशासन तथा प्रबंधन की जिम्मेदारी किस पर हैं → रेलवे बोर्ड पर
- रेलवे को कितने मंडलों में बाँटा गया है → 17
- सीमावर्ती सड़कों का निर्माण एवं प्रबंधन किसके द्वारा किया जाता है → सीमा सड़क संगठन
- सीमा सड़क संगठन की स्थापना कब हुई थी → 1960 ई. में
- एशिया का सबसे बड़ा रोप वे किसको जोड़ता है → गढ़वाल में जोशीमठ एवं ऑली को (500 मी)
- सड़कों के आधार पर भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → तीसरा
- 1 अक्टूबर, 2002 में गठित पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है → हाजीपुर
- भारत में सड़कों की कुल लंबाई लगभग कितनी है → 56,17,812 किमी
- भारत में परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है → 80%
- भारत के किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे अधिक है → उत्तर प्रदेश
- भारत राष्ट्रीय राजमार्ग/एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई कितनी है → 1,15,530 किमी
- देश में कुल सड़कों की लंबाई में राष्ट्रीय राजमार्ग का योगदान कितना है → 1.7%
- ग्रांड ट्रंक रोड वर्तमान में किन नगरों के मध्य है → अमृतसर से कोलकाता
- भारत में सबसे अधिक सड़कों वाला राज्य कौन-सा है → महाराष्ट्र
- भारत में सर्वाधिक पक्की सड़कों वाला राज्य कौन-सा है → महाराष्ट्र में
- 15 जनवरी, 1950 में गठित उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है → मालेगाँव
- भारत में सर्वाधिक कच्ची सड़कों वाला राज्य कौन-सा है → ओडिशा
- भारत में सड़कों का सर्वाधिक घनत्व किस राज्य में हैं → केरल में
- भारत में सड़कों का सबसे कम घनत्व किस राज्य में है → जम्मू-कश्मीर में
- सड़क निर्माण क्षेत्र में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कौन-सी नीति अपनाई → बनाओ, चलाओ और हस्तांतरित करो
- ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवायी थी → शेरशाह सूरी ने
- इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व-पश्चिम गलियारों से किसको जोड़ा गया है → सिलचर को पोरबंदर से
- पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण राजमार्ग एक-दूसरे को किस स्थान पर काटते हैं → झाँसी
- लाहौर-दिल्ली बस सेवा क्या कहलाती हैं → सदा-ए-सरहद
- विश्व की पहली रेलगाड़ी कब चली थी → 1825 ई. में लिवरपूल से मैनचेस्टर (इंग्लैंड में) के बीच
- भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक हैं → उत्तर प्रदेश
- पुर्वी उत्तर भारत के किस राज्य में रेलगाड़ी नहीं है → मेघालय
- 1 अगस्त, 1955 में गठित दक्षिण-पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है → कोलकाता
- पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी 'डेक्कन ओडिसी' का परिचालन किस राज्य में हो रहा है → महाराष्ट्र
- प्रत्येक मंडल का प्रधान कौन होता है → महाप्रबंधक
- इसकी कुल लंबाई कितनी है → 760 किमी
- 14 अप्रैल, 1952 में गठित पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है → गोरखपुर
- इस रेलमार्ग पर पहली बार रेल परिचालन कब हुआ → 26 जनवरी, 1981 ई. को
- इस रेलमार्ग से लाभान्वित होने वाले राज्य कौन-से हैं → महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक एवं केरल
- इस भूमिगत रेलमार्ग की कुल लंबाई कितने किमी है → दमदम से टालीगंज तक 16.45 किमी
- दिल्ली मेट्रो रेलवे परियोजना किसके सहयोग से बनाई गई → जापान और कोरिया की कंपनियों के सहयोग से
- भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है → दुसरा
- 14 अप्रैल, 1952 में गठित उत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है → नई दिल्ली
- भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी हैं → समझौता व थार एक्सप्रेस
- भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है → गतिमान एक्सप्रेस (160 किमी/घंटा)
- भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है → गोरखपुर (उ.प्र.)
- कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है → पश्चिमी घाट
- भारतीय रेलमार्ग का कुल कितना प्रतिशत विद्युतीकरण है → 45%
- भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग हैं → 3
- रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है → 1.676 मीं
- कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन-सा है → फेयरी क्वीन
- राज्य राजमार्ग का निर्माण एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी किसकी होती है → राज्य सरकार की
- पहले ग्रांड ट्रंक रोड कहाँ से कहाँ तक थी → कोलकाता से लाहौर
- राष्ट्रीय राजमार्ग किसे जोड़ते हैं →` व्यापार केंद्र और राज्यों की राजधानियों को
- कुल केंद्रीय कर्मचारियों का कितना प्रतिशत भाग रेलवे में कार्यरत हैं → 40%
यह भी पढ़ें:-
Telegram GroupJoin Now