Telegram GroupJoin Now
- दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को क्या कहा जाता → वालरा
- किस प्रकार की कृषि में कुल कृषि भूमि का अधिकांश भाग लगा है → गहन कृषि
- कृषि की सेरीकल्चर शाखा के अंतर्गत किसका उत्पादन किया जाता है → रेशम
- सिल्वीकल्चर शाखा के अंतर्गत कौन-सी कृषि की जाती है → वन कृषि
- पीसीकल्चर के अंतर्गत कौन-सी कृषि की जाती है → मत्स्य पालन
- विटीकल्चर के अंतर्गत किसकी कृषि की जाती है → अंगू
- विश्व की सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाली धान की किस्म कौन-सी हैं → लूनी श्री
- अरहर के पौधों में फूल निकलते तथा पकते समय कैसा मौसम उपयुक्त है → सूर्य के प्रकाश वाला
- व्यावसायिक फसलों को और किस नाम से जाना जाता है → नकदी फसल
- पूरे विश्व के गन्ना उत्पादन क्षेत्र का कितना का कितना भाग भारत मे है → 35%
- गन्ना उत्पादन में भारत का विश्व की सा स्थान है → दुसरा
- विश्व में गन्ना उत्पादन में प्रथम स्थान किस देश का है → ब्राज़ील
- गन्ने की फसल तैयार होने कितना समय लगता है → एक वर्ष
- दो असमान फसलों को साथ-साथ एक ही खेत पर उगाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है → अंतवर्षीय कृषि
- वन विभाग द्वारा विकसित फसलोत्पादन एवं वन प्रबंध की युवा प्रणाली कौन-सी हैं → टांग्या प्रणाली
- टांग्या प्रणाली को अन्य किस नाम से जाना जाता है → कृषि वन प्रणाली
- झूम खेती प्रणाली को राजस्थान में क्या कहा जाता है → वालरा
- किस कृषि प्रणाली में बंद डिब्बों में बीज उगाया जाता है → वायु कृषि
- वायु कृषि प्रणाली में पौधों की अमावृत जड़ों को कैसे भोजन दिया जाता है → कंप्यूटर चालित फुहारों द्वारा
- किस कृषि के अंतर्गत कृषि करने वाले पूरे परिवार या क्षेत्र में ही पूरे कृषि उत्पादन का उपयोग होता है → जीविका कृषि
- बड़े पैमाने पर मुख्यतः एक नकदी फसल का उत्पादन किस कृषि प्रणाली के अंतर्गत आता है → रोपण कृषि
- केरल राज्य में स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को क्या कहा जाता है → पोनम
- आंध्र प्रदेश व ओड़िशा में स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को क्या कहा जाता है → पोड
- बेवर, मशान, पेडा, बीरा तथा डाह कौन-से राज्यों में स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को कहा जाता है → मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
- स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को हिमाचल क्षेत्र में क्या कहा जाता है → खील
- कृषि में रबी, खरीफ तथा जायद किससे संबंधित हैं → फसल ऋतुएँ
- भारत की कितनी जनसंख्या का निर्वाह कृषि से होता है → 70%
- सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का कितना योगदान है → लगभग 14%
- कितना कृषि भूमि क्षेत्र वर्षा पर निर्भर है → 60%
- किस प्रणाली को समोच्च या वेदिका कृषि के साथ संयुक्त रूप से अपनाया जाता है → पट्टिका कृषि
- किस कृषि के अंतर्गत चरागाह या अन्य वर्ग की भूमियों में ढाल की आड़ी दिशा में समोच्च रेखाओं का प्रयोग कर कृषि की जाती है → समोच्च कृर्षि
- भारत के किस राज्य में जल कृषि का प्रयोग किया जाता है → जम्मू-कश्मीर
- स्थानांतरण निर्वाहन कृषि असम राज्य में किस नाम से जानी जाती है → झूम
- जौ की फसल कितने माह में तैयार हो जाती है → 5 माह
- के. 24, के. 70, कैलाश, आजाद, आर.डी. 103, डोलमा किस फसल की महत्वपूर्ण किस्में हैं → जौ
- विश्व के कुल उत्पादन का भारत में मक्का का कितना उत्पादन होता है → 1.5%
- मक्का की फसल हेतु कितनी वर्षा हानिकारक है → 100 सेमी से अधिक
- पश्चिमी घाट में स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को क्या कहा जाता है → कुमारी
- भारतीय जनसंख्या का कितना प्रतिशत कृषि में कार्यरत है → 64%
- किसी स्थान विशेष पर स्थायी निवासी किसानों एवं उसके परिवार द्वारा मिलजुलकर की गई कृषि क्या कहलाती है → स्थानबद्ध कृषि
- गन्ने की फसल हेतु कितनी वर्षा आवश्यक होती है → 100 से 200 सेमी
- सरसों और तोरी की फसल हेतु रानी व आवश्यक होती है → 75-150 सेमी
- गेहूं की बुआई के समय कितना तापमान आवश्यक होता हैं → 10-15° सेग्रे.
- सोना 227, कल्याण सोना, सोनालिका, शरबती सोनेरा, सोनेरा-63, सोनेरा-64, सफेद लरमा, छोटी लरमा किस्में किस कृषि की हैं → गेहूँ
- भारत में खाद्यान्नों के अंतर्गत बोई गई कुल भूमि के कितने भाग पर गेहूँ बोया जाता है → 11%
- उत्तर भारत की प्रमुख रबी फसल कौन-सी है → जौ
- जौ की फसल के लिए वार्षिक वर्षा कितने सेमी उपयुक्त है → 75 सेमी
- गंगा 101, गंगा सफेद 2, गंगा 3, दक्कन, हिमालय 123, हि-स्टार्च, सोना विक्रम, जवाहर, उदयुपर, अम्बर, विजय किस फसल की उन्नत किस्में हैं → मक्का
- ज्वार की फसल क्रमशः किस माह में बोई जाती है → जुलाई, नवंबर
- बाजरा की फसल कब बोई जाती है → मई से सिंतबर
- बाजरा की फसल कब काटी जाती है → सिंतबर से फरवरी
- अत्यंत लाभदायक कृषि प्रणाली कौन-सी है → मिश्रित कषि
- 19वीं शताब्दी में रोपण कृषि किसके द्वारा प्रारंभ की गई → अंग्रेजों द्वारा
- रबर, चाय, कहवा, कोकी, मसाले, नारियल और सेब, अंगूर, संतरा किस कृषि में उगाए आते हैं → रोपण कृषि
- रबी की फसल किन माह में बोई व काटी जाती है → अक्टूबर-नवंबर से मार्च-अप्रैल
- खरीफ की फसल किन माह में बोई व काटी जाती है → जून-जुलाई से अक्टूबर-नवंबर
- जायद की फसल किन माह में बोई व काटी जाती है → फरवरी से अप्रैल, जून-जुलाई
- रिले क्रॉपिंग एवं ओवर लैपिंग क्रॉपिंग के नाम से किसे जाना जाता है → बहुफसली कृषि
- भारत के अधिकांश भागों में कृषि की कौन-सी पद्धति प्रचलित है → स्थायी निर्वाह कृषि
यह भी पढ़ें:-
Tags: कृषि एवं पशुपालन Book PDF पशुपालन से संबंधित प्रश्न pdf प्रकाश से संबंधित प्रश्न उत्तर PDF पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न कृषि प्रश्न उत्तर राजस्थान कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न बागवानी से संबंधित प्रश्नों
Telegram GroupJoin Now