Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

भारत में खनिज संसाधन प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now


 

  • भारत में हीरे का प्रतिलभ्य भंडार कितना है → 9.82 लाख कैरेट
  • भारत में हीरे का प्रतिबंधित भंडार कितना है → 16,96,000 कैरेट
  • कृत्रिम रूप से हीरा कहाँ बनाया जाता है → तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)
  • आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → चूना-पत्थर
  • ओड़िशा व छत्तीसगढ़ किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → डोलोमाइट
  • राजस्थान, जम्मू-कश्मीर किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → जिप्सम
  • इमारती पत्थरों में सबसे अधिक प्रचलित कौन-सा पत्थर है → बलुआ पत्थर
  • भारत द्वारा किए जाने वाले खनिज निर्यात के कुल मूल्य का कितना लोहे से प्राप्त होता है → 60%
  • विश्व के कुल लौह-अयस्क व्यापार का कितना प्रतिशत भारत से होता हैं → 7.35%
  • भारतीय लौह-अयस्क का सबसे बड़ा ग्राहक कौन-सा देश है → जापान
  • गुजरात एवं राजस्थान किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → फायरक्ले
  • छत्तीसगढ़ किस खनिज का प्रमुख उत्पादक है → टिन
  • जिप्सम खनिज को अन्य किस नाम से जाना जाता हैं → सैलेनाइट
  • भारत के कुल उत्पादन का कितने प्रतिशत जिप्सम राजस्थान से निकाला जाता है → 95%p
  • भारत में डोलोमाइट खनिज के कितने भंडार हैं → 497 करोड़
  • भारत कुल विश्व उत्पादन का कितने प्रतिशत यूरेनियम उत्पादित करता है → 2%
  • थोरियम किससे प्राप्त किया जाता है → मोनोजाइट रेत
  • विश्व का सर्वाधिक थोरियम उत्पादक राष्ट्र कौन-सा है → भारत
  • बेरिलियम किस खनिज में प्राप्त होता है → बेरिल
  • सीसा का मुख्य खनिज कौन-सा है → गैलेना
  • सीसा कितने तापमान पर पिघलता है → 621° फारेनहाइट

  • सीसा की खानें राजस्थान में उदयपुर से 40 किमी दूर किस स्थान पर हैं → जावर
  • राजस्थान एवं महाराष्ट्र किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → निकेल
  • राजस्थान एवं आंध्र प्रदेश किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → टंग्स्टन, एस्बेस्टस
  • आंध्र प्रदेश एवं राजस्थान किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → फेल्सपार
  • भीलवाड़ा (रण) में सीसा का बड़े पैमाने पर उत्पादन किस स्थान पर हो रहा है → गुलाबपुरा-वरीबा
  • बेरिलियम का सर्वाधिक उपयोग किस काम में होता है → मिश्रधातु, फ्लूरोसेंट ट्यूब
  • सफेद संगमरमर कहाँ का प्रसिद्ध है → जबलपुर
  • रेवाकांटा का काला संगमरमर कहाँ का प्रसिद्ध है → गुजरात
  • हीरा किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता है → आद्यकल्प
  • भारत से कुल बॉक्साइट निर्यात का 60% किस देश को किया जाता हैं → इटली
  • संचित राशि की दृष्टि से 44% के साथ कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर हैं → झारखंड
  • सबसे उत्तम किस्म का अभ्रक किन चट्टानों में मिलता है → पैग्मेटाइट (आग्नेय)
  • अभ्रक का प्रयोग प्रमुखतः कहाँ किया जाता है → विद्युत कारखानों, वायुयानों
  • विश्व अभ्रक उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है → प्रथम
  • भारत में अभ्रक के कुल उत्पादन का 48% किस राज्य से प्राप्त होता है → झारखंड, बिहार
  • भारत में अभ्रक के कुल उत्पादन का 35% किस राज्य से प्राप्त होता है → आंध्र प्रदेश
  • सीमेंट के लिए हरसौंठ (जिप्सम) कहाँ से मँगाई जाती है → राजस्थान
  • संगमरमर के लिए प्रसिद्ध मकराना, राजस्थान के किस जिले में स्थित है → जोधपुर
  • किस स्थान का लाल-पीला, छींटदार संगमरमर प्रसिद्ध है → जैसलमेर
  • काला संगमरमर किस स्थान का प्रसिद्ध है → हूँगरपुर

  • देश का सर्वाधिक सोना (98%) कर्नाटक राज्य में किन खानों से प्राप्त किया जाता है → कोलार एवं हट्टी
  • देश में 116.5 टन स्वर्ण धातु वाले कुल खनिज का अनुमानित भंडार कितना है → 224 लाख टन
  • ओड़िशा, कर्नाटक, गोवा किस खनिज के उत्पादक क्षेत्र हैं → लौह-अयस्क
  • मैंगनीज के प्रमुख उत्पादक क्षेत्र कौन-से हैं → ओड़िशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
  • राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → ताँबा
  • फॉस्फेट, नाइट्रेट, पोटाश, गंधक, सल्फ्यूरिक एसिड क्या कहलाते हैं → खनिज उर्वरक
  • कुल नमक उत्पादन का कितने प्रतिशत रासायनिक उद्योगों में काम आता है → 50%
  • कुल नमक उत्पादन का घरेलू उपयोग में कितने प्रतिशत काम आता है → 30%
  • कुल भारतीय लौह-अयस्क निर्यात का कितना प्रतिशत जापान को निर्यात किया जाता है → 70%
  • विश्व निर्यातक देशों में मैंगनीज निर्यात में भारत का कौन-सा स्थान है → छठा
  • किस धातु से एल्युमीनियम बनाया जाता है → बॉक्साइट
  • बोकामाइट में कितने प्रतिशत एल्युमिना पाया जाता हैं → 58%
  • ताँबा, टिन, जस्ता व सीसा किस प्रकार की धातुएँ हैं → अलौह धातुएँ
  • टाइटेनियम, एल्युमीनियम, मैग्नीशियम किस प्रकार की धातुएँ हैं → हल्की धातुएँ
  • प्लेटिनम, सोना, चाँदी किस प्रकार की धातुएँ हैं → बहुमूल्य धातुएँ

  • भारत में अभ्रक के कुल उत्पादक का 15% किस राज्य से प्राप्त होता है → राजस्थान
  • लोहा, ताँबा, जस्ता, सीसा, पारा, टिन, राँगा किस प्रकार के खनिज हैं → आधारभूत खनिज
  • कोयला, पेट्रोलियम, यूरेनियम, थोरियम, प्राकृतिक गैस क्या कहलाते हैं → शक्ति स्रोत
  • सेंधा नमक किस काम आता है → पशुओं को खिलाने
  • आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → अभ्रक
  • झारखंड, ओड़िशा एवं छत्तीसगढ़ किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → कोयला
  • नमक का सर्वाधिक प्रयोग (30-40%) किसे बनाने में होता है → सोडा एश
  • हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में द्रांग और गूमा की खानों से क्या निकाला जाता है → सेंधा नमक
  • गूमा के नमक का एक निक्षेप कितने फीट ऊँचा है → 150
  • आधुनिक औद्योगिक अर्थ तंत्र के लिए कितने खनिज अधिक महत्वपूर्ण हैं → 80
  • खनिजों को मुख्य रूप से किन दो वर्गों में वर्गीकृत किया जाता है → धात्विक तथा अधात्विक
  • तमिलनाडु, ओड़िशा, झारखंड किस खनिज के प्रमुख उत्पादक हैं → ग्रेफाइट

यह भी पढ़ें:-
Tags : भारत में खनिज उत्पादन में प्रथम राज्य 2021 भारत में खनिज उत्पादन में प्रथम राज्य 2020 भारत के खनिज संसाधन GK भारत के खनिज संसाधन ट्रिक खनिज और ऊर्जा संसाधन के प्रश्न उत्तर भारत के खनिज संसाधन PDF भारतीय खनिज पदार्थों का भंडार गृह कहलाता है भारत के कौन-से दो राज्य सबसे बड़े पैमाने पर लौह अयस्क से संपन्न है.
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad