Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय - Bipin Rawat biography in Hindi

आज कि इस पोस्ट में मैं आपको चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के जीवन परिचय को विस्तार से बताने वाला हूं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की बायोग्राफी उनकी फैमिली जन्म मृत्यु परिवार के सदस्य बच्चे उनकी शिक्षा उनको मिले अवार्ड उनकी पत्नी का नाम उनकी जाति मृत्यु का स्थान इत्यादि को विस्तार से बताया जाएगा।

जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय
जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय

जनरल बिपिन रावत की जीवनी

कौन है जनरल बिपिन रावत - जनरल बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस अधिकारी थे। जिन्होंने 30 दिसंबर 2021 को भारत के पहले सीडीएस के रूप में नियुक्त किया गया था। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के चार सितारा जनरल थे। जनरल बिपिन रावत ने 1 जनवरी 2020 को अपना पदभार ग्रहण किया था। यह देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने थे इससे पहले यह पता आज तक किसी को नहीं मिला था।


जनरल बिपिन रावत का सामान्य परिचय

  • जनरल बिपिन रावत का जन्म कब हुआ - 16 मार्च 1958 को।
  • जनरल बिपिन रावत का जन्म स्थान कौन सा है - पौड़ी उत्तराखंड।
  • जनरल बिपिन रावत की मृत्यु कब हुई - 8 दिसंबर 2021 को।
  • विपिन रावत की मृत्यु कहां हुई किस स्थान पर हुई - कुन्नूर तमिल नाडु।
  • जनरल बिपिन रावत की आयु क्या थी - 63 वर्ष
  • जनरल बिपिन रावत की मृत्यु कैसे हुई - तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक हेलीकॉप्टर हादसे में।
  • विपिन रावत के पिता का नाम क्या है - लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत।
  • जनरल बिपिन रावत की माता जी का नाम क्या है - कोलीन कोच।
  • जनरल बिपिन रावत की जाति क्या है - क्षत्रिय राजपूत।
  • जनरल बिपिन रावत की पत्नी का नाम क्या है - मधुलिका रावत।
  • जनरल बिपिन रावत का धर्म कौन सा है - हिंदू धर्म।
  • जनरल बिपिन रावत का पद कौन सा है - आर्मी अधिकारी।
  • जनरल बिपिन रावत के बच्चे कितने हैं - दो बेटियां।
  • जनरल बिपिन रावत को मिले अवार्ड कौन से हैं - विशिष्ट सेना मेडल युद्ध सेना मेडल।

जनरल बिपिन रावत की शिक्षा

जनरल बिपिन रावत की प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के कैंब्रिज हॉल स्कूल से एवं सैंट एडवर्ड स्कूल शिमला से हुई है। इसके बाद में जनरल बिपिन रावत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में शामिल हुए थे जहां पर उन्हें 'स्वार्ड ऑफ ऑनर' की उपाधि से सम्मानित किया गया था। जनरल बिपिन रावत जनरल स्टाफ कॉलेज से स्नातक थे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और विनाइटेक स्टेटस आर्मी कमांड में एयर कमांड फोर्स और फोर्ट लीवनवर्थ कंसास में जनरल स्टाफ कॉलेज से भी स्नातक थे।
जनरल बिपिन रावत एमफिल भी थे। विपिन रावत को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा डॉक्टरेट ऑफ लस्स से सम्मानित किया गया था।

जनरल बिपिन रावत का प्रारंभिक कैरियर

जनरल बिपिन रावत को 16 दिसंबर 1978 को 11 गोरखा राइफल्स की पांचवी बटालियन में सेकंड लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त किया गया था। यह बटालियन जनरल बिपिन रावत के पिताजी लक्ष्मण सिंह रावत की इकाई थी। इसके बाद में जनरल बिपिन रावत सेना के अन्य कई पदों पर रहते हुए आखिरकार सीडीएस अधिकारी बने थे। 16 दिसंबर 1980 को जनरल बिपिन रावत ने लेफ्टिनेंट का पदभार ग्रहण किया। 31 जुलाई 1984 को जनरल बिपिन रावत कैप्टन बने थे। 16 दिसंबर 1989 को जनरल बिपिन रावत मेजर के पद पर नियुक्त हुए थे। 1 जून 1998 को बिपिन रावत लेफ्टिनेंट कर्नल बने थे, 1 अगस्त 2003 को जनरल बिपिन रावत कर्नल बने थे। 1 अक्टूबर 2007 को बपिन रावत ब्रिगेडियर बने थे
। 20 अक्टूबर 2011 को बिपिन रावत ने मेजर जनरल का पदभार ग्रहण किया। 1 जून 2014 को लेफ्टिनेंट जनरल एवं 1 जनवरी 2017 को जनरल के पद का पदभार ग्रहण किया। 30 दिसंबर 2019 को जनरल बिपिन रावत ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद का पदभार ग्रहण किया।


जनरल बिपिन रावत की मृत्यु कैसे हुई

जनरल बिपिन रावत का निधन 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु राज्य के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर हादसे में हुआ था। इस विमान में जनरल बिपिन रावत एवं उनके परिवार के सदस्य और कर्मचारी सवार थे।


यह भी पढ़ें:-
Tags : biography of Bipin Rawat biography, Bipin Rawat family age post Bipin Rawat jivan Parichay Bipin Rawat wife daughter children salary, Indian army chief list chief of defence staff Bipin Rawat ka itihaas.
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad