Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

विश्व के महाद्वीपीय भूगोल से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Telegram GroupJoin Now


 विश्व के महाद्वीपीय भूगोल से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर


Q. पेरू की राजधानी है
(a) लिस्बन
(b) लीमा
(c) मैड्रिड
(d) काराकस

Answer – b

Q. ब्राजील किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) यूरोप
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) अफ्रीका

Answer – b

Q. ऑस्ट्रेलिया में अनेक उत्सृत कूप पाए जाते हैं। इसमें सबसे बड़ा उत्स्नुत कूप ग्रेट आर्टीजियन बेसिन ऑस्ट्रेलिया के किस भाग में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-मध्य
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम

Answer – c

Q. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
वर्तमान नाम – पुराना नाम
(a) हरारे – सेलिसबरी
(b) एथियोपिया – एबीसीनिया
(c) घाना – डच गिआना
(d) किंसासा – लियोपोल्डविले

Answer – c

Q. अण्टार्कटिका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है
(a) माउण्ट मैकिन्ले
(b) माउण्ट विन्सन मैसिफ
(c) माउण्ट किलिमंजारो
(d) माउण्ट एल्बु

Answer – b

Q. जापान द्वीपसमूह का सबसे बड़ा द्वीप निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) होन्शू
(b) होक्काइडो
(c) शिकेकू
(d) क्यूशू

Answer – a

Q. स्थानीय अमेरिकी द्वारा भारतीय लोगों को क्या नाम दिया गया है?
(a) बुशमैन
(b) एल्पाईन
(c) अमेरिण्डस
(d) मैस्टिजोज

Answer – c

Q. सर्वाधिक उत्तरी-दक्षिणी (अक्षांशीय) लम्बाई वाली सीमा वाला देश है?
(a) रूस
(b) चिली
(c) चीन
(d) ब्राजील

Answer – b

Q. निम्नलिखित जलडमरूमध्यों में से किसी एक में से निकाली गई सुरंग यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को जोड़ती है
(a) डेविस जलडमरूमध्य
(b) डेनमार्क जलडमरूमध्य
(c) डोवर जलडमरूमध्य
(d) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य देश

Answer – c

Q. दस डिग्री चैनल पृथक करता है
(a) अण्डमान को निकोबार द्वीपों से
(b) अण्डमान को म्यांमार से
(c) भारत को श्रीलंका से ।
(d) लक्षद्वीप को मालदीव से

Answer – a

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी काला सागर में नहीं मिलती है?
(a) वोल्गा
(b) नीपर
(c) डॉन
(d) डेन्यूब

Answer – c

Q. इण्डोनेशिया के निम्नलिखित में से किस भू-क्षेत्र को भूमध्यरेखा स्पर्श नहीं करती है?
(a) सुमात्रा
(b) सुलावेसी
(c) जावा
(d) कलिमंतन

Answer – c

Q. निम्नलिखित देशों में से कौन अफ्रीका महाद्वीप में नहीं स्थित है?
(a) गैबन
(b) गिनी
(c) गिनी-बिसाऊ
(d) गुयाना

Answer – d

Q. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप की संरचना अंग्रेजी के एस (S) अक्षर की तरह है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अण्टार्कटिका
(c) अफ्रीका
(d) उत्तरी अमेरिका

Answer – b

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी एक झील तंजानिया और युगाण्डा के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है?
(a) चाड
(b) मलावी
(c) विक्टोरिया
(d) जाम्बेजी

Answer – c


Q. कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है?
(a) इक्वेडोर में
(b) जापान में
(c) दक्षिण अफ्रीका में
(d) कनाडा में

Answer – a

Q. शान पठार अवस्थित है
(a) म्यांमार में
(b) इण्डोनेशिया में
(c) थाइलैण्ड में
(d) वियतनाम में

Answer – b

Q. अफ्रीकी देश घाना का पुराना नाम क्या था?
(a) आबसीनिया
(b) कांगो
(c) गोल्ड कोस्ट
(d) टंगानिका

Answer – c

Q. दक्षिण कैलिफोर्निया में फैला है?
(a) मोजाब मरुस्थल
(b) तकलामकान
(c) नामिब
(d) काजिलकुल

Answer – a

Q. निम्नलिखित शहरों में कौन-सा अपने देश से सही सुमेलित नहीं है?
शहर – देश
(a) सलामंका – स्पेन
(b) केन्स – इटली
(c) कानकुन – मैक्सिको
(d) ब्रुसेल्स – बेल्जियम

Answer – b

Q. 38वीं समानान्तर सीमा रेखा निम्नलिखित में से किन दो देशों को विभाजित करती है?
(a) पोलैण्ड और जर्मनी
(b) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(c) भारत और तिब्बत
(d) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिण कोरिया

Answer – d


Q. कथन (A) विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप ऑस्ट्रेलिया और यूरोप हैं।
कारण (R) यूरोप महाद्वीप ऑस्ट्रेलिया से छोटा है।
कूट
(a) A और दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही हैं, किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

Answer – c

Q. अलास्का निम्नलिखित में से किस देश का हिस्सा है?
(a) ग्रीनलैण्ड
(b) अमेरिका
(c) कनाडा
(d) रूस

Answer – b

Q. कैलिफोर्निया (यू. एस. ए.) के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा ‘सिलिकॉन घाटी’ के अन्तर्गत अवस्थित नहीं है?
(a) कैम्पबेल
(b) पालो आल्टो
(c) सांता रोसा
(d) सांता क्लारा

Answer – c

Q. निम्नलिखित देशों के समूहों में से कौन-से एक समूह को ‘बेनिलक्स देश’ कहा जाता है?
(a) बेल्जियम, डेनमार्क, नीदरलैण्ड
(b) बेल्जियम, नीदरलैण्ड, लक्जमबर्ग
(c) डेनमार्क, फिनलैण्ड, लक्जमबर्ग
(d) नार्वे, स्वीडन, फिनलैण्ड

Answer – b

Q. भारत और चीन के अतिरिक्त निम्नलिखित में से कौन-से समूह में दिए गए देश म्यांमार के सीमावर्ती
(a) बांग्लादेश, थाइलैण्ड और वियतनाम
(b) कम्बोडिया, लाओस और मलेशिया
(c) थाइलैण्ड, वियतनाम और मलेशिया
(d) थाइलैण्ड, लाओस और बांग्लादेश

Answer – d

Q. निम्नलिखित देशों में से किस एक की राजभाषा ‘स्पेनिश’ नहीं है?
(a) चिली
(b) कोलम्बिया
(c) कांगो गणराज्य
(d) क्यूबा

Answer – c

Q. अजरबैजान की राजधानी बाकू, निम्नलिखित में से किस एक सागर के किनारे स्थित है?
(a) काला सागर
(b) लेवैंटीन सागर
(c) कैस्पियन सागर
(d) अरल सागर

Answer – c

Q. ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के समानान्तर एक अत्यधिक लम्बा तथा काफी चौड़ा उच्चभूमि प्रदेश है, जिसे कहा जाता है
(a) ग्रेट बैरियर रीफ
(b) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
(c) ग्रेट ऑस्ट्रेलिया बाइट
(d) ग्रेट विक्टोरिया

Answer – b

Q. कथन (A) मिस्र नील नदी का उपहार है।
कारण (R) वह सहारा मरुस्थल में एक नखलिस्तान है।
कूट
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही हैं, किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

Answer – a

Q. लीबिया किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) यूरोप
(d) ऑस्ट्रेलिया

Answer – b

Q. सिडनी नगर किस प्रसिद्ध पोर्ट पर बसा हुआ है?
(a) पोर्ट एलिजाबेथ
(b) पोर्ट स्वान
(c) पोर्ट जैक्सन
(d) पोर्ट कोशियन

Answer – c

Q. सर्वाधिक देशों वाला महाद्वीप है
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) अफ्रीका

Answer – d

Q. अण्टार्कटिक में तीसरे भारतीय शोधकेन्द्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गई, वह है
(a) सरस्वती
(b) भारती
(c) अन्वेषण
(d) यमुनोत्री

Answer – b

Q. दक्षिण-पूर्व एशिया में निम्न में स्थल अवरुद्ध देश है केवल
(a) कम्बोडिया
(b) लाओस
(c) मलेशिया
(d) थाइलैण्ड

Answer – b

Q. निम्नलिखित में से किस एक महाद्वीप में उसके सम्पूर्ण क्षेत्रफल में मैदानी भाग का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) दक्षिणी अमेरिका

Answer – b

Q. निम्नलिखित देशों में से किस एक में वहाँ के विद्युत उत्पादन का सर्वाधिक भाग नाभिकीय संयन्त्रों द्वारा होता है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) जर्मनी

Answer – b

Q. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) कर्च जलसंधि – रूस और यूक्रेन
(b) ओटराण्टो जलसंधि – इटली व अल्बानिया
(c) बोन फैसिमो जलसंधि- कोर्सिका व सार्डिनिया
(d) जिब्राल्टर जलसंधि – स्पेन व अल्जीरिया

Answer – d

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य ऊँचाई वाला है?
(a) दक्षिणी ध्रुव (अण्टार्कटिका)
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) एशिया
(d) दक्षिणी अमेरिका

Answer – a

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से सीमारहित सबसे बड़ा देश है?
(a) न्यूज़ीलैण्ड
(b) फिलिपीन्स
(c) जापान
(d) क्यूबा

Answer – c

Q. ‘हार्न ऑफ अफ्रीका के अंग हैं
(a) अल्जीरिया, मोरक्को तथा पश्चिमी सहारा
(b) लीबिया, सूडान तथा मिस्र
(c) सोमालिया, इथियोपिया तथा जिबूती
(d) जिम्बाब्वे, बोत्सवाना तथा अंगोला

Answer – c

Q. ऑस्ट्रेलिया में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
(a) उष्णकटिबन्धीय
(b) उपोष्ण कटिबन्धीय
(c) शीत कटिबन्धीय
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों

Answer – d

Q. संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य को ‘ब्लू ग्रास स्टेट’ भी कहा जाता है?
(a) कैलिफोर्निया
(b) केनटुकी
(c) मॉनटाना
(d) टेक्सास

Answer – b

Q. ‘सू’ नहर जोड़ती है
(a) ख़ुरान और ओण्टेरियो
(b) सुपीरियर एवं ओण्टेरियो का
(c) सुपीरियर और मिशिगन
(d) सुपीरियर और ह्यूरान को

Answer – d

Q. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा लिथुआनिया का सीमावर्ती नहीं है?
(a) पोलैण्ड
(b) यूक्रेन
(c) बेलारूस
(d) लाटविया

Answer – b

Q. निम्नलिखित में कौन महाद्वीपों के क्षेत्रफल का सही अनुक्रम (अवरोही क्रम में) प्रस्तुत करता है?
(a) एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, यूरोप
(b) अफ्रीका, एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका
(c) उत्तरी अमेरिका, अफ्रीका, एशिया, यूरोप
(d) उत्तरी अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, यूरोप

Answer – a

Q. महाद्वीपों का नाम बताइए जो एक-दूसरे का दर्पण प्रतिबिम्ब बनाते हैं
(a) उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका
(b) एशिया और अफ्रीका
(c) अफ्रीका और दक्षिणी अमेरिकी
(d) यूरोप और एशिया

Answer – c

Q. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप से होकर कौन-सी अक्षांश रेखा गुजरती है?
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) अण्टार्कटिक रेखा
(d) विषुवत् रेखा

Answer – b

Q. सर्वाधिक भू-परिणाम वाला देश है
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) रूस

Answer – d

Q. निम्नलिखित देशों में से किसके साथ लाटविया की सीमाएँ नहीं मिलती?
(a) रूस
(b) एस्टोनिया
(c) लिथुआनिया
(d) पोलैण्ड

Answer – d

Q. निम्नांकित महाद्वीपों में किसमें प्रतिव्यक्ति भूमि सर्वाधिक है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया

Answer – d

Q. वेनिस शहर, जो नहरों और पुलों से युक्त है, निम्नलिखित किस देश में स्थित है?
(a) डेनमार्क
(b) स्कॉटलैण्ड
(c) फ्रांस
(d) इटली

Answer – d

Q. निम्न में से किनके साथ इजराइल की साझी सीमाएँ हैं?
(a) लेबनान, सीरिया, जॉर्डन व मिस्र
(b) लेबनान, सीरिया, टर्की व जॉर्डन
(c) साइप्रस, टर्की, जॉर्डन व मिस्र
(d) टर्की, सीरिया, इराक व यमन

Answer – a

Q. निम्नलिखित में से कौन ईरान की सीमा को स्पर्श करता है?
(a) बैकाल झील
(b) बाल्कस झील
(c) अरल सागर
(d) कैस्पियन सागर

Answer – d

Q. उत्तर पश्चिम यूरोप की नदियाँ, अच्छी उदाहरण हैं?
(a) जल निकास के समान्तर पैटर्न की
(b) जल निकास के त्रिज्यीय पैटर्न की
(c) जल निकास के कंटकीय पैटर्न की
(d) जल निकास के जालयुक्त (ट्रेलिस) पैटर्न की

Answer – a

Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1.ग्रेट ब्रिटेन में इंग्लैण्ड, वेल्स, स्कॉटलैण्ड तथा उत्तर आयरलैण्ड अन्तर्विष्ट हैं।
2. इंग्लैण्ड, यूनाइटेड किंगडम के कुल क्षेत्रफल के 60% से कम में फैला हुआ है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Answer – c

Q. कौन-सा महाद्वीप पूर्णत: हिमाच्छादित है?
(a) एशिया
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अण्टार्कटिका
(d) अफ्रीका

Answer – c

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है?
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) अफ्रीका
(c) एशिया
(d) यूरोप

Answer – c

Q. निम्नलिखित में से किस देश में सबसे अधिक संख्या में द्वीप हैं?
(a) फिलिपीन्स
(b) इण्डोनेशिया
(c) मालदीव
(d) क्यूबा

Answer – b

Q. कांगो स्थित है
(a) अफ्रीका में
(b) एशिया में
(c) यूरोप में
(d) उत्तरी अमेरिका में

Answer – a

Tags : विश्व का भूगोल, विश्व के महाद्वीप, विश्व भूगोल, विश्व के महासागर, भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न, विश्व के पर्वत, विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न, विश्व भूगोल के प्रश्न, ias के लिए विश्व भूगोल, geography questions, geography important questions, world geography questions in hindi, world geography important questions, विश्व भूगोल gk, महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत, विश्व के महासागर एवं सागर, विश्व के मैदान, विश्व के भौगोलिक प्रदेश, geography mcq questions
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad