Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

Top 50+ भौतिक विज्ञान प्रश्न

Telegram GroupJoin Now


प्रश्न- यूरेनियम 235 के परमाणु नाभिक में विस्फोट के परिणामस्वरूप ऊर्जा क्या कहलाती है?
उत्तर- परमाणु ऊर्जा
प्रश्न- खगोलीय पिण्डों का पर्यवेक्षण हेतु किसका निर्माण किया गया?
उत्तर- खगोलीय दूरबीन
प्रश्न- किसी वस्तु को द्रव में डुबाने पर उसके भार में कमी उसके द्वारा हटाए गए द्रव के भार के बराबर होती है, किसका सिद्धांत है?
उत्तर- आर्किमिडीज
प्रश्न- समान ताप पर गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है, किसकी परिकल्पना है?
उत्तर- आवोगावो
प्रश्न- दाब मापक की इकाई कौन-सी है?
उत्तर- बार
प्रश्न- वायुमंडलीय दाब मापन यंत्र कौन-सा है?
उत्तर- बैरोमीटर


प्रश्न- विभिन्न आवृत्ति के दो ध्वनि स्रोत, एक-दूसरे के साथ निकट से ध्वनित किए जाने पर उत्पन्न ध्वनि की तीव्रता का उतार-चढ़ाव क्या कहलाता है?
उत्तर- विस्पंद
प्रश्न- किसी तत्व के रेडियो एक्टिव विघटन द्वारा निकले ऋणात्मक आवेश युक्त इलेक्ट्रॉन कण क्या कहलाते हैं?
उत्तर- बीटा कण
प्रश्न- इलेक्ट्रॉनों को बहुत अधिक वेग पर त्वरित करने के लिए किसका प्रयोग करते हैं?
उत्तर- बीटाट्रॉन
प्रश्न- किसी वस्तु द्वारा उसके ऊपर पड़ने वाले विकिरण को अवशोषित कर लेना क्या कहलाता है।
उत्तर- कृष्णिका
प्रश्न- किसी द्रव का वह कौन-सा ताप है जिस पर द्रव्य, द्रव अवस्था से गैस अवस्था में आना शुरू होता है?
उत्तर- क्वथनांक
प्रश्न- किस त्वरण यंत्र में आवेशित कण वृत्ताकार पथ में घूमते हैं?
उत्तर- साइक्लोट्रॉन
प्रश्न- इलेक्ट्रॉनों के द्वारा चालक में विद्युत आवेश के प्रवाह को क्या कहते हैं?
उत्तर- विद्युत धारा


प्रश्न- C.G.S. के बल का मात्रक क्या होता है?
उत्तर- डाइन
प्रश्न- ध्वनि मापने की इकाई क्या कहलाती है?
उत्तर- डेसिबल
प्रश्न- चुम्बकीय याम्योत्तर तथा भौगोलिक याम्योत्तर के मध्य का कोण क्या कहलाता है?
उत्तर- दिकपात कोण
प्रश्न- जैविक तथा रासायनिक परीक्षणों में किस सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
प्रश्न- कौन-से पदार्थ हैं जिनमें से विद्युत का प्रवाह होता है?
उत्तर- चालक
प्रश्न- किस प्रक्रिया में ऊष्मा तापमान गिरने की दिशा में एक कण से दूसरे कण के पास जाता है जबकि कण स्वयं विरामावस्था में रहते है?
उत्तर- चालन
प्रश्न- वस्तु की स्थिति तथा दर्पण की धुरी पर बना बिम्ब अंतः परिवर्तनीय होता है, इन दो बिन्दुओं को क्या कहते हैं?
उत्तर- संयुग्मी फोकस
प्रश्न- ब्रह्मांड में स्थान-स्थान पर भिन्न ऊर्जा हो सकती है, किन्तु उसमें ऊर्जा की कुल राशि का मान स्थिर रहता है, किससे परिभाषित है?
उत्तर- ऊर्जा का संरक्षण
प्रश्न- प्रकाश या ध्वनि तरंगों के किसी वस्तु से टकराकर मुड जाने की घटना क्या कहलाती है?
उत्तर- विवर्तन
प्रश्न- पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की परिणामी दिशा द्वारा क्षैतिज दिशा के साथ बना कोण क्या कहलाता है?
उत्तर- नति
प्रश्न- दो इलेक्ट्रोड, कैथोड व प्लेट युक्त इलेक्ट्रॉनिक वाल्ल क्या कहलाती है?
उत्तर- डायोड


प्रश्न- किस प्रक्रिया में कोई नाभिक स्वतः या कृत्रिम रूप से रेडियो-एक्टिव किरणों का उत्सर्जन करता है?
उत्तर- विघटन
प्रश्न- किसी पदार्थ का द्रव्यमान प्रति मात्रक आयतन क्या होता है ?
उत्तर- घनत्व
प्रश्न- किस तापमान पर वायु में वाष्प वास्तव में उपस्थित रहती है, वह वायु की संतृप्ति के लिए पर्याप्त होता है, इसे क्या कहते हैं?
उत्तर- ओसांक
प्रश्न- चुम्बक द्वारा प्रतिकर्षित पदार्थ क्या कहलाते हैं?
उत्तर- प्रतिचुम्बकीय पदार्थ
प्रश्न- वायु कैसा पदार्थ है?
उत्तर- अनुचुम्बकीय
प्रश्न- दो या दो से अधिक पदार्थ द्वारा स्वतः एक-दूसरे में मिलकर समांग मिश्रण बनाने की क्रिया को क्या कहते हैं?
उत्तर- विसरण
प्रश्न- किसी वस्तु के पदार्थ का वह गुण कौन-सा है, जिसके कारण वस्तु किसी/विरूपक बल के द्वारा हुए परिवर्तन का विरोध करती है तथा विरुपक बल हटा लेने पर अपनी पूर्व अवस्था को प्राप्त कर लेती है?
उत्तर- प्रत्यास्थता
प्रश्न- आवेश के चारों ओर का वह क्षेत्र क्या कहलाता है जिसमें किसी अन्य आवेश को लाने पर उस पर एक बल कार्य करता है?
उत्तर- विद्युत-क्षेत्र
प्रश्न- आवेशित पिंड पर विद्युत के प्रकार को पहचानने तथा उसका पता लगाने में किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- इलेक्ट्रोस्कोप
प्रश्न- किसी पिंड द्वारा एक विशेष दिशा में तय की गई दूरी क्या कहलाती है?
उत्तर- विस्थापन


प्रश्न- श्वेत प्रकाश का घटक रंगों में विभाजन क्या कहलाता है?
उत्तर- प्रकीर्णन
प्रश्न- यदि कोई पिंड अपनी गति के बल पर साम्य में है तो उसे क्या कहते हैं?
उत्तर- गतिक संतुलन
प्रश्न- मशीन पर किए गए कुल कार्य के अनुपात में मशीन द्वारा किए गए कार्य को क्या कहते हैं?
उत्तर- मशीन की दक्षता
प्रश्न- ऊर्जा मापने की इकाई कौन-सी है?
उत्तर- इलेक्ट्रॉन बोल्ट
प्रश्न- ऊष्मागतिक फलन कौन है
उत्तर- एथैल्पी
प्रश्न- किस मशीन के द्वारा स्क्रीन पर स्लाइटें प्रक्षेपित की जाती हैं?
उत्तर- एपिडेयास्कोप
प्रश्न- किसी पदार्थ की द्रव्य से वाष्प अथवा गैस में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
उत्तर- वाष्पीकरण
प्रश्न- किस पंप के द्वारा किसी बर्तन से वायु को खाली किया जाता है
उत्तर- निर्वातक पंप


प्रश्न- ताप को मापने का कौन-सा पैमाना है?
उत्तर- फारेनहाइट
प्रश्न- परमाणु का वह कौन-सा मूल कण है जो नाभिक के चारों ओर वृत्तीय कक्षा में चक्कर लगाता है?
उत्तर- इलेक्ट्रॉन
प्रश्न- किस निकाय में दो विपरीत आवेश एक दूसरे से कुछ दूरी पर स्थित होते हैं?
उत्तर- विद्युत विधुव
प्रश्न- विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में किसके द्वारा रूपांतरित किया जाता है?
उत्तर- विद्युत मोटर
प्रश्न- किसी परिपथ में आवेश के प्रवाह को निरंतर बनाए रखने का कार्य कौन करता है?
उत्तर- विद्युत सेल
प्रश्न- दो वस्तुओं के बीच उनके तापांतर के कारण कौन-सी ऊर्जा उत्पन्न होती है?
उत्तर- ऊष्मा


Tags: भौतिक विज्ञान के आंकिक प्रश्न PDF,1000 भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी,भौतिक विज्ञान कक्षा 12,भौतिक विज्ञान में 11 वीं कक्षा में महत्वपूर्ण सवाल,एनसीईआरटी+भौतिक+विज्ञान+प्रश्न+प्रतियोगी+परीक्षाओं+के+लिए,भौतिक विज्ञान कक्षा 12 pdf download,भौतिक विज्ञान के वस्तुनिष्ट प्रश्न,भौतिक विज्ञान प्रोजेक्ट
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad