Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

01 March 2022 Current Affairs in Hindi | करंट अफेयर्स

Telegram GroupJoin Now


प्रश्न. म्यूजियम ऑफ़ द फ्यूचर कहाँ खोला गया है ?
(A) रोम
(B) पेरिस
(C) दुबई
(D) दिल्ली
उत्तर:- दुबई

प्रश्न. अंतर्राष्ट्रीय आई पी सूचकांक 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
(A) UK
(B) USA
(C) जर्मनी
(D) भारत
उत्तर:- USA

प्रश्न. मीराबाई चानू ने सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में कौनसा पदक जीता है ?
(A) कांस्य
(B) स्वर्ण
(C) पदक
(D) अन्य
उत्तर:- स्वर्ण

प्रश्न. किस राज्य सरकार ने नई कृषि निर्यात नीति शुरू की है ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
उत्तर:- महाराष्ट्र

प्रश्न. तीसरा भारत जापान संयुक्त अभ्यास ‘ पूर्व धर्म गार्जियन 2022 ‘ कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(A) बेलगाँव
(B) टोक्यो
(C) चंडीगढ़
(D) लखनऊ
उत्तर:- बेलगाँव

प्रश्न. उड़ान एक मजदूर बच्चे की ‘ नामक नई पुस्तक किसने लिखी?
(A) अनिरुद्ध सूरी
(B) संदीप
(C) मिथिलेश तिवारी
(D) अमन चैन
उत्तर:- मिथिलेश तिवारी

प्रश्न. किस देश के रोबर ने चंद्रमा की दूसरी तरफ कांच के दो गोले देखे हैं ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस
उत्तर:- चीन

प्रश्न. प्रतिष्ठित बोल्टजमान पदक से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?
(A) दीपक घर
(B) प्रथम मित्तल
(C) शौर्य गर्ग
(D) अन्य
उत्तर:- दीपक गर्ग

प्रश्न. किस राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल का निधन हुआ है ?
(A) केरल
(B) ओड़िशा
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान
उत्तर:- ओड़िशा

प्रश्न. किस देश के ‘ एक्स कोबरा वारियर 22 ‘ अभ्यास में भारतीय वायु सेना भाग लेगी ?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) UK
(D) USA
उत्तर:- UK

प्रश्न. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक के CEO कौन बने हैं ?
(A) नितिन परंजये
(B) राकेश शर्मा
(C) संजय मल्होत्रा
(D) राकेश मारिया
उत्तर:- राकेश शर्मा

प्रश्न. बन्दे भारतम के लिए एक सिग्नेचर ट्यून जारी की है ?
(A) गिरिराज सिंह
(B) पीयूष गोयल
(C) मीनाक्षी लेखी
(D) अन्य
उत्तर:- मीनाक्षी लेखी

प्रश्न. केंद्र सरकार ने किसे नए राष्ट्रीय ई गवर्नेस डिवीजन के CEO के रूप में नियुक्त किया है ?
(A) संजय कुमार
(B) अभिषेक सिंह
(C) संजीव खन्ना
(D) अन्य
उत्तर:- अभिषेक सिंह

प्रश्न. किस IIT ने फसलों की सुरक्षा के लिए बायोडिग्रेडेबल नैनोपार्टिकल विकसित किया है ?
(A) IIT मुम्बई
(B) IIT दिल्ली
(C) IIT जैनपुर
(D) IIT कानपुर
उत्तर:- IIT कानपुर

Tags: 1 march 2022 current affairs in hindi, today current affairs, daily current affairs pdf, aj ka current affairs, daily current affairs quiz, aaj ka current affairs, daily current affairs
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad