Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

ओलंपिक खेल प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now


  • भारत के लिएंडर पेस ने ओलंपिक में कितनी बार भारत का प्रतिनिधित्व किया → 6 बार
  • ओलंपिक ध्वज का विधिवत् उद्घाटन कब हुआ → 1914 (पेरिस) में
  • सर्वप्रथम किस ओलंपिक में ध्वज फहराया गया था→ एंटवर्प में (1920 ई.)
  • ध्वज के पाँच रंगीन चक्र किसका प्रतीक है → विश्व के पाँच महाद्वीपों का
  • ओलंपिक मशाल जलाने की प्रथा कब व कहाँ से हुई → 1928 एम्सटर्डम से
  • सिटियस, अल्टियस और कोर्टियस के अर्थ क्या हैं → तेज, ऊँचा और बलवान
  • ओलंपिक खेलों का जन्मदाता कौन है → बैरोन पियरे डि कुबर्टिन
  • 30वें ओलंपिक खेल कब व कहाँ खेले गए → 2012, लंदन में
  • 31वें ओलंपिक खेल कब व कहाँ खेले गए → 2016, ब्राजील में
  • ओलंपिक में महिलाओं की भागीदारी कब प्रारंभ हुई → 1900 में
  • ओलंपिक में शुभंकर की परंपरा कब और कहाँ से शुरू हुई → 1968, मैक्सिको में
  • सर्वप्रथम किन ओलंपिक खेलों में महिलाओं ने भाग लिया→ पेरिस, फ्रांस
  • आधुनिक ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कहाँ से हुआ → एथेंस
  • सर्वप्रथम ओलंपिक खेल कब हुए थे → 776 ई. पूर्व
  • ओलंपिक खेल किस देवता के सम्मान में हुए थे → ग्रीक के देवता ज्यूस
  • सर्वप्रथम ओलंपिक खेल कहाँ हुए थे→ यूनान के ओलंपिया में
  • ओलंपिक खेल कितने समयांतराल पर होते हैं→ 4 वर्ष
  • ओलंपिक खेलों का आदर्श वाक्य क्या है → सिटियस, अल्टियस, कोर्टियस
  • ओलंपिक खेलों का आयोजन कौन करता है→ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति
  • किस महाद्वीप में कभी ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं हुआ → अफ्रीका महाद्वीप में
  • किस-किस वर्ष ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं हुआ → 1916, 1940, 1944
  • 1916,1940,1944 ई. में ओलंपिक खेलों का आयोजन किस कारण से नहीं हुआ था → विश्वयुद्ध के कारण

  • 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों का शुभंकर क्या था→ वेनलॉक व मांडेविल्ले
  • 2014 के शीतकालीन ओलंपिक खेल कहाँ हुए→ सोचि (रूस में)
  • ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है→ माइकल फेल्प्स
  • आधुनिक ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कब हुआ → 1896 ई. में
  • ओलंपिक में हॉकी इंडिया कुल कितने पदक जीत चुकी है→ 11 पदक
  • ओलंपिक (सिडनी, 2000) में प्रथम भारतीय महिला भारोत्तोलक पदक विजेता कौन है → कर्णम मल्लेश्वरी
  • ओलंपिक (पेरिस, 1900) में प्रथम भारतीय पुरुष एथलीट पदक विजेता कौन है → नॉर्मन प्रिटचर्ड
  • स्वतंत्र भारत का पहला पुरुष कौन था जिसने ओलंपिक (हेलसिंकी, 1952) में कुश्ती में कांस्य पदक जीता → के.डी. जाधव
  • ओलंपिक (एथेंस, 2004 में प्रथम भारतीय रजत पदक निशानेबाज विजेता कौन हैं→ राज्यवर्धन सिंह राठौड़
  • ओलंपिक (अटलांटा, 1996) में प्रथम भारतीय कौन है जिसने टेनिस में कांस्य पदक प्राप्त किया→ लिएंडर पेस
  • भारत ने पहली बार ओलंपिक में कब हिस्सा लिया → 1900 में (पेरिस)
  • ओलंपिक में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक किसने जीता → अभिनव बिन्द्रा ने

  • माइकल फेल्प्स ने कुल कितने ओलंपिक पदक जीते हैं→ 24 पदक
  • ओलंपिक में शपथग्रहण की परंपरा कब शुरू हुई → 1920, एंटवर्प से
  • गोल्डन शार्क के नाम से कौन विख्यात है → माइकल फेल्प्स
  • माइकल फेल्प्स ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते हैं→ 18 स्वर्ण पदक
  • 2012 लंदन ओलंपिक की पदक-तालिका में भारत का कौन-सा स्थान था→ 55वाँ
  • ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी कौन हैं → सुशील कुमार
  • 2012 लंदन ओलंपिक में भारत ने कितने पदक जीते → 6 पदक (2 रजत, 4 काँस्य)
  • अब तक भारतीय हॉकी टीम कितनी बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुकी है → 8 बार
  • ओलंपिक में प्रथम भारतीय मुक्केबाज पदक विजेता कौन है→ एम. सी. मैरीकॉम
  • ओलंपिक में प्रथम भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पदक विजेता कौन है → साइना नेहवाल
  • ओलंपिक (बीजिंग, 2008) में प्रथम भारतीय कांस्य पदक मुक्केबाज विजेता कौन हैं → विजेंद्र सिंह
  • 2016 रियो ओलंपिक में किस भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने रजत पदक जीता → पी.वी. सिंधु
  • 2016 रियो ओलंपिक में किस भारतीय महिला पहलवान ने कांस्य पदक जीता → साक्षी मलिक

यह भी पढ़ें:-

Tags: ओलंपिक GK Questions ओलंपिक खेल से संबंधित प्रश्न pdf  Download ओलंपिक खेल से संबंधित प्रश्न 2021 pdf ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों की सूची 50 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर कबड्डी से संबंधित प्रश्न हॉकी से संबंधित प्रश्न खेल पर आधारित प्रश्न
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad