Telegram GroupJoin Now
- भारत के लिएंडर पेस ने ओलंपिक में कितनी बार भारत का प्रतिनिधित्व किया → 6 बार
- ओलंपिक ध्वज का विधिवत् उद्घाटन कब हुआ → 1914 (पेरिस) में
- सर्वप्रथम किस ओलंपिक में ध्वज फहराया गया था→ एंटवर्प में (1920 ई.)
- ध्वज के पाँच रंगीन चक्र किसका प्रतीक है → विश्व के पाँच महाद्वीपों का
- ओलंपिक मशाल जलाने की प्रथा कब व कहाँ से हुई → 1928 एम्सटर्डम से
- सिटियस, अल्टियस और कोर्टियस के अर्थ क्या हैं → तेज, ऊँचा और बलवान
- ओलंपिक खेलों का जन्मदाता कौन है → बैरोन पियरे डि कुबर्टिन
- 30वें ओलंपिक खेल कब व कहाँ खेले गए → 2012, लंदन में
- 31वें ओलंपिक खेल कब व कहाँ खेले गए → 2016, ब्राजील में
- ओलंपिक में महिलाओं की भागीदारी कब प्रारंभ हुई → 1900 में
- ओलंपिक में शुभंकर की परंपरा कब और कहाँ से शुरू हुई → 1968, मैक्सिको में
- सर्वप्रथम किन ओलंपिक खेलों में महिलाओं ने भाग लिया→ पेरिस, फ्रांस
- आधुनिक ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कहाँ से हुआ → एथेंस
- सर्वप्रथम ओलंपिक खेल कब हुए थे → 776 ई. पूर्व
- ओलंपिक खेल किस देवता के सम्मान में हुए थे → ग्रीक के देवता ज्यूस
- सर्वप्रथम ओलंपिक खेल कहाँ हुए थे→ यूनान के ओलंपिया में
- ओलंपिक खेल कितने समयांतराल पर होते हैं→ 4 वर्ष
- ओलंपिक खेलों का आदर्श वाक्य क्या है → सिटियस, अल्टियस, कोर्टियस
- ओलंपिक खेलों का आयोजन कौन करता है→ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति
- किस महाद्वीप में कभी ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं हुआ → अफ्रीका महाद्वीप में
- किस-किस वर्ष ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं हुआ → 1916, 1940, 1944
- 1916,1940,1944 ई. में ओलंपिक खेलों का आयोजन किस कारण से नहीं हुआ था → विश्वयुद्ध के कारण
- 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों का शुभंकर क्या था→ वेनलॉक व मांडेविल्ले
- 2014 के शीतकालीन ओलंपिक खेल कहाँ हुए→ सोचि (रूस में)
- ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है→ माइकल फेल्प्स
- आधुनिक ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कब हुआ → 1896 ई. में
- ओलंपिक में हॉकी इंडिया कुल कितने पदक जीत चुकी है→ 11 पदक
- ओलंपिक (सिडनी, 2000) में प्रथम भारतीय महिला भारोत्तोलक पदक विजेता कौन है → कर्णम मल्लेश्वरी
- ओलंपिक (पेरिस, 1900) में प्रथम भारतीय पुरुष एथलीट पदक विजेता कौन है → नॉर्मन प्रिटचर्ड
- स्वतंत्र भारत का पहला पुरुष कौन था जिसने ओलंपिक (हेलसिंकी, 1952) में कुश्ती में कांस्य पदक जीता → के.डी. जाधव
- ओलंपिक (एथेंस, 2004 में प्रथम भारतीय रजत पदक निशानेबाज विजेता कौन हैं→ राज्यवर्धन सिंह राठौड़
- ओलंपिक (अटलांटा, 1996) में प्रथम भारतीय कौन है जिसने टेनिस में कांस्य पदक प्राप्त किया→ लिएंडर पेस
- भारत ने पहली बार ओलंपिक में कब हिस्सा लिया → 1900 में (पेरिस)
- ओलंपिक में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक किसने जीता → अभिनव बिन्द्रा ने
- माइकल फेल्प्स ने कुल कितने ओलंपिक पदक जीते हैं→ 24 पदक
- ओलंपिक में शपथग्रहण की परंपरा कब शुरू हुई → 1920, एंटवर्प से
- गोल्डन शार्क के नाम से कौन विख्यात है → माइकल फेल्प्स
- माइकल फेल्प्स ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते हैं→ 18 स्वर्ण पदक
- 2012 लंदन ओलंपिक की पदक-तालिका में भारत का कौन-सा स्थान था→ 55वाँ
- ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी कौन हैं → सुशील कुमार
- 2012 लंदन ओलंपिक में भारत ने कितने पदक जीते → 6 पदक (2 रजत, 4 काँस्य)
- अब तक भारतीय हॉकी टीम कितनी बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुकी है → 8 बार
- ओलंपिक में प्रथम भारतीय मुक्केबाज पदक विजेता कौन है→ एम. सी. मैरीकॉम
- ओलंपिक में प्रथम भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पदक विजेता कौन है → साइना नेहवाल
- ओलंपिक (बीजिंग, 2008) में प्रथम भारतीय कांस्य पदक मुक्केबाज विजेता कौन हैं → विजेंद्र सिंह
- 2016 रियो ओलंपिक में किस भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने रजत पदक जीता → पी.वी. सिंधु
- 2016 रियो ओलंपिक में किस भारतीय महिला पहलवान ने कांस्य पदक जीता → साक्षी मलिक
यह भी पढ़ें:-
Telegram GroupJoin Now