Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

विश्व के प्रमुख महाद्वीप : प्रश्नोत्तरी

 

  • सिगफ्रायड रेखा से संबद्ध कौन-से देश हैं → जर्मनी एवं फ्रांस
  • अंटार्कटिका महाद्वीप का क्षेत्रफल कितना है → 1,37,20,000 वर्ग किमी
  • सोने की खान के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है → कालगुर्ली
  • आडरन्नेसी रेखा से संबद्ध कौन-से देश हैं → जर्मनी एवं पोलैंड
  • वर्तमान पूर्वी तिमोर या ईस्ट तिमोर पूर्व में किस नाम से विख्यात था → पुर्तगीज तिमोर
  • वर्तमान बीजिंग पूर्व में किस नाम से विख्यात था → पीकिंग (चीन)
  • अंटार्कटिका के सबसे ऊँचे स्थल एल्सवर्थ पर्वत का कौन-सा स्थान है → विन्सन मेसिफ
  • विन्सन मेसिफ की ऊँचाई कितनी है → 4897 मीटर
  • अंटार्कटिका में स्थित झीलों की संख्या कितनी है → 70
  • अंटार्कटिका की सबसे बड़ी झील कौन-सी हैं → वोस्टोक
  • समुद्र तल से अंटार्कटिका की कितनी ऊँचाई है → 3 किमी
  • वर्ष 1984 में अंटार्कटिका में जन्म लेने वाली पहली चिली की नागरिक कौन बनीं → पाब्लो कोमाको
  • अंटार्कटिका संधि किस वर्ष अस्तित्व में आई → 1959
  • अंटार्कटिका में तट रेख कितने किलोमीटर है → 17,968 किमी
  • कोस्टारिका किन दो महासागर से घिरा देश हैं → अटलांटिक, प्रशांत
  • वर्तमान जिम्बाबे पूर्व में किस नाम से विख्यात था → दक्षिण रोडेशिया
  • वर्तमान मालागासी पूर्व में किस नाम से विख्यात था → मेडागास्कर
  • ब्राजील का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 85,14,577
  • वर्तमान बांग्लादेश पूर्व में किस नाम से विख्यात था → पूर्वी पाकिस्तान
  • कुक आइलैण्ड का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील है → 93

विश्व के प्रमुख महाद्वीप
विश्व के प्रमुख महाद्वीप

  • वर्तमान सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) पूर्व में किस नाम से विख्यात था → पेट्रोग्राड एवं लेनिनग्राड रसिया
  • वर्तमान जिम्बाब्वे पूर्व में किस नाम से विख्यात था → रोडेशिया
  • तुवालू का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील है → 10
  • वर्तमान सर्बिया मोंटेनिग्रो पूर्व में किस नाम से विख्यात था → यूगोस्लाविया
  • वर्तमान जिबूती पूर्व में किस नाम से विख्यात था → अफार्स एण्ड टेईयेटी
  • लीचेन्सटीन का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील हैं → 62
  • चीन का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 95,98,094
  • वर्तमान लीबिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → ट्रीपोलीटानिया व साइरेनिका
  • वर्तमान नाइजीरिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → बासुथोलैंड
  • वर्तमान जायरे पूर्व में किस नाम से विख्यात था → कांगो
  • वर्तमान इस्तान्बुल पूर्व में किस नाम से विख्यात था → कॉन्स्टैन्टिपोल
  • वर्तमान ढाका पूर्व में किस नाम से विख्यात था → डक्का
  • मार्शल आइलैण्ड का क्षेत्रफल कितने वर्ग मील है → 70
  • योमोसाउक्रो तथा आबीदजान राजधानियों वाला देश कौन-सा है → आइवरी कोस्ट
  • क्वालालम्पुर तथा पुत्रजया राजधानियों वाला देश कौन-सा है → मलेशिया
  • एम्सटर्डस तथा हेग राजधानियों वाला देश कौन-सा है → नीदरलैंड
  • नार्वे किन दो महासागर से घिरा देश है → आर्कटिक, अटलांटिक
  • कनाडा किन तीन महासागर से घिरा देश है → आर्कटिक, अटलांटिक, प्रशांत
  • होन्डुरास किन दो महासागर से घिरा देश हैं → अटलांटिक, प्रशांत
  • ऑस्ट्रेलिया किस धातु का मुख्य उत्पादक देश है → यूरेनियम
  • एशिया महाद्वीप का निम्नतम् बिन्दु मृत सागर कितना है → 118 मीटर
  • एशिया में कुल देशों की संख्या कितनी है → 48
  • वर्तमान जाम्बिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → उत्तरी रोडेशिया
  • वर्तमान मलावी पूर्व में किस नाम से विख्यात था → न्यासालैंड
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा देश कौन-सा है → चीन
  • ब्रोकेन हिल में किस धातु का उत्खनन होता है → सीसा
  • ऑस्ट्रेलिया का उच्चतम् बिन्दु कौन-सा है → माउंट कोशिउस्को
  • माउंट कोशिउस्को की ऊँचाई कितनी है → 2229 मीटर
  • ईरी झील समुद्र तल से कितनी नीचे है → 15 मीटर
  • समुद्र तल से अक्साई झील की गहराई कितने मीटर है → 168
  • अफ्रीका महाद्वीप में कुल देशों की संख्या कितनी है → 54
  • अफ्रीका महाद्वीप में तटरेखा की कुल लंबाई कितनी है → 30539 किमी
  • विश्व में सर्वाधिक मृत्यु दर एवं निम्नतम् जीवन प्रत्याशा वाला देश कौन-सा है → सियरा लियोन
  • अफ्रीका को दक्षिणतम बिन्दु कौन-सा है → केप अगुल्हास
  • किस शहर में नीली एवं श्वेत नील जुड़ती हैं → खारतूम
  • विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है → सहारा
  • ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है → सिडनी
  • ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का क्षेत्रफल कितना है → 90,08,500 वर्ग किमी
  • मेक्सिको किन दो महासागरों से घिरा देश है → अटलांटिक, प्रशांत
  • एशिया महाद्वीप के अंतर्गत विश्व की कितनी जनसंख्या आती है → 60%
  • अभ्रक के उत्पादन व भंडारण में कौन-सा देश पहले स्थान पर है → भारत
  • लौह अयस्क के उत्पादन में कौन-सा देश प्रथम स्थान पर है → चीन
  • निकारागुआ किन दो महासागर से घिरा देश है → अटलांटिक, प्रशांत
  • पनामा किन दो महासागर से घिरा देश है → अटलांटिक, प्रशांत
  • ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 76,92,024
  • वर्तमान हरारे पूर्व में किस नाम से विख्यात था → सेलिसबरी
  • वर्तमान साइगॉन, दक्षिणी वियतनाम पूर्व में किस नाम से विख्यात था → हो-ची मिन्ह सिटी, वियतनाम
  • वर्तमान थाइलैंड पूर्व में किस नाम से विख्यात था → स्याम (श्याम)
  • वर्तमान नामीबिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका
  • भारत का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी है → 32,87,263
  • प्रिटोरिया, केपटाउन तथा ब्लोमफोन्टीन राजधानियों वाला देश कौन-सा → दक्षिण अफ्रीका
  • श्री जयवर्धनपुरा तथा कोलम्बो किस देश की राजधानियाँ हैं → श्रीलंका
  • वर्तमान इंडोनेशिया पूर्व किस नाम से विख्यात था → डच ईस्ट इंडीज
  • उत्तरी अमेरिका महाद्वीप समग्र भूभाग का कितना प्रतिशत है → 16.5%
  • दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप का क्षेत्रफल कितना है → 1,78,40,000 वर्ग किमी
  • वर्तमान इक्वेटोरियल गिनिया पूर्व में किस नाम से विख्यात था → स्पेनिश गिनिया
  • वर्तमान ताइवान पूर्व में किस नाम से विख्यात था → फारमोसा
  • वर्तमान फ्रांस पूर्व में किस नाम से विख्यात था → गॉल
  • वर्तमान दक्षिण नीदरलैंड पूर्व में किस नाम से विख्यात था → हालैण्ड
  • वर्तमान जापान पूर्व में किस नाम से विख्यात था → निप्पन
  • उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया देश किस समानांतर सीमा रेखा से संबद्ध हैं → 38वीं
  • कनाडा एवं यूनाइटेड स्टेट्स किस सीमा रेखा से संबद्ध हैं → मेडिसीन रेखा
  • अर्जेंटीना के पूर्व में कौन-से घास के मैदान हैं → पम्पास
  • माउंट मैकिन्ले की ऊँचाई कितनी है → 6194 मीटर
  • उत्तरी अमेरिका का निम्नतम बिन्द कौन-सा है → मृत घाटी (कैलिफोर्निया)
  • मृत घाटी समुद्र तल से कितनी नीचे है → 86 मीटर
  • रॉकीज से आने वाली गर्म पवनें क्या कहलाती हैं → चिनूक/स्नो अटर
  • पराग्वे के निचले मैदानों में कौन-से प्रमुख घास के मैदान हैं → पनटाना
  • चिली के किस क्षेत्र में विश्व के सबसे बड़े ताम्र भंडारों का संचय विद्यमान है → चुक्की कमारा
  • दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप का सर्वाधिक कृषि प्रधान देश कौन-सा है → अर्जेंटीना
  • कॉफी के उत्पादन में विश्व में प्रमुख कौन-सा देश है → ब्राजील
  • दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के कुल देशों की संख्या कितनी है → 13
  • यूरोप में निम्नतम् बिन्दु कैस्पियन सागर समुद्र तल से कितना नीचे है → 28 मीटर
  • बाल्टिक की कुंजी कौन कहलाता है → कोपेनहेगन
  • विश्व की उत्तरतम् राजधानी कौन-सी है → रिकजेविक (आइसलैंड)
  • मेडिटेरेनियन की कुंजी कौन-सी है → जिब्राल्टर जलसंधि
  • दक्षिण अमेरिका का निम्नतम् बिन्दु कौन-सा है → वाल्डेस प्रायद्वीप
  • उत्तरी एवं दक्षिणी वियतनाम किस समानांतर सीमा रेखा से संबद्ध हैं → 17वीं

यह भी पढ़े:- 

Tags: विश्व के महाद्वीप PDF महाद्वीप और महासागर के नाम महाद्वीप कितने हैं विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है  विश्व के महाद्वीप विश्व के महाद्वीपों के नाम विश्व के 7 महाद्वीप कौन-कौन से हैं महाद्वीप और महासागर PDF
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad