Telegram GroupJoin Now
- सूर्य का व्यास पृथ्वी से कितना अधिक है → 10 गुना
- सूर्य का आयतन पृथ्वी के आयतन से कितना अधिक है → 100 गुना
- सूर्य के धरातल का तापमान कितना हैं → 11000°F या 6000
- किसने कहा है कि सूर्य एक विशाल इंजन है, जो धरातल पर पवनों, समुद्री धाराओं, विभिन्न ऋतुओं को उत्पन्न करता है → ट्रिवार्था
- निम्न अक्षांशीय मण्डल (उष्ण कटिबंध) का विस्तार किन रेखाओं के मध्य पाया जाता है → कर्क और मकर
- मध्य अक्षांशीय मण्डल (शीतोष्ण कटिबंध) का विस्तार किन अक्षांशों के मध्य है → 23.5 से 66.5
- ध्रुवीय मण्डल (शीत कटिबंध) कहाँ तक विस्तृत हैं→ 66.5 अक्षांश से ध्रुवों तक
- उपसौर की स्थिति में 3 जनवरी को पृथ्वी की सूर्य से निकटतम दूरी कितनी होती है → 91.5 मिलियन मील
- अपसौर की स्थिति में 4 जुलाई को पृथ्वी की सूर्य से दूरतम दूरी होती है → 94.5 मिलियन मील
- सूर्य का कितना ताप भूपृष्ठ तक पहुँचता है → 43%
- पृथ्वी से सौर शक्ति का जो भाग परावर्तित होता है, उसे क्या कहते हैं → अलबिडो
- किम्बर्ले के अनुसार पूर्ण मेघाच्छादित आकाश होने पर कितने सौर विकिरण की प्राप्ति होती है → 22%
- सूर्य से विकिरित ऊर्जा का कितना अंश वायुमण्डल द्वारा प्रत्यक्ष रूप से ग्रहण किया जाता है → 14%
- सूर्य की अनुमानित आयु कितनी है → 5 अरब वर्ष
- वायु का तापमान किस यंत्र द्वारा ज्ञात किया जाता है → थर्मामीटर
- अधिकतम् व न्यूनतम् ताप के अंतर को क्या कहते हैं → दैनिक ताप परिसर
- प्रचलित, निश्चित, सनातनी या ग्रहीय पवन किसे कहते हैं → स्थायी पवनें
- कौन-सी पवनें उष्णकटिबंधीय सागरों के पूर्वी भाग में अधिक चलती हैं → व्यापारिक पवनें
- किसका विस्तार भूमध्यरेखा के दोनों ओर 5° उत्तर व दक्षिण तक पाया जाता है → डोलड्रम या शांत पेटी
- विषुवत रेखा के निकट डोलड्रम का कौन-सा उपक्षेत्र है → हिंद प्रशांत डोलड्रम
- व्यापारिक पवनों को अन्य किस नाम से जाना जाता है → सन्मार्गी हवाएँ
- हवा की किस दशा में नावों व जहाजों का खेना कठिन हो जाता है → अश्व अक्षांश
- पछुआ पवनें कितने डिग्री दोनों अक्षांशों के मध्य चलती हैं → 35° से 60°
- पछुआ पवनों को 40° द. अक्षांश पर क्या कहा जाता है → गरजता चालीसा
- पछुआ पवनों को 50° द. अक्षांश पर क्या कहा जाता है → भयंकर पचासा
- पछुआ पवनों को 60° द. अक्षांश पर क्या कहा जाता है→चीखता साठा
- ध्रुवीय पवनों को उत्तरी गोलार्द्ध में क्या कहा जाता है → नॉर इस्टर्स
- सर्वाधिक वायुदाब कहाँ पाया जाता है → सागर तल पर
- भूमध्यरेखीय निम्न वायुदाब पेटी का विस्तार भूमध्य रेखा के समीप कितना है → 5° उत्तर व 5° दक्षिण
- उपोष्ण उच्च वायुदाब की पेटियों में हवाओं के नीचे उतरने से क्या बनता है → उच्च दाब
- दुर्बल पवनों के कारण पैदा हुई शांत वायु की दशा क्या कहलाती है → अश्व अक्षांश
- उपध्रुवीय निम्न वायुदाब की पेटियों का विस्तार दोनों गोलार्दो पर कितने अक्षांशो में पाया जाता है → 60° से 65°
- ध्रुव वृत्तों से ध्रुव की ओर जाने पर वायुदाब पर क्या प्रभाव पड़ता है → बढ़ता है
- कौन-सी पवन दिशा एवं गति में हमेशा एक समान बनी रहती है → व्यापारिक पवन
- कौन-सी पवनें दक्षिणी गोलार्द्ध में ज्यादा नियमित होती हैं → ध्रुवीय पवनें
- स्थानीय पवन को अन्य किस नाम से जाना जाता है → अस्थायी पवन
- सामयिक पवन को अन्य किस नाम से जाना जाता है → दैनिक पवन
- समुद्रीय समीर, स्थलीय समीर, पर्वतीय एवं घाटी समीर किस प्रकार की पवनें है → सामयिक
- जनवरी की समदाब रेखाओं के समय वायु का सर्वाधिक दाब कहाँ होता हैं → यूरेशिया के मध्य
- वायुदाब की इकाई क्या कहलाती है → मिलिबार
- मिलिबार कितने वर्ग सेमी के बराबर होती है → 100 डाइन
- वायुदाब को किस यंत्र के द्वारा मापा जाता है → बैरोमीटर
- मानचित्र पर वायुमण्डलीय दाब के वितरण को किन रेखाओं से दिखाया जाता है → समदाब
- पेरु तथा चिली के पश्चिमी तटों पर चलने वाली समुद्री समीर को क्या कहते हैं → विरासेन
- अर्जेन्टीना में कोष्ण शुष्क पवन, जो पश्चिम में एण्डीज पर्वत मालाओं से नीचे मैदानों की ओर चलती है, क्या कहलाती है → जोन्दा
- जोन्दा को अन्य किस नाम से जानते हैं → शीत फॉन
- उत्तरी अमेरिका के रॉकी पर्वत श्रेणियों के पूर्वी ढाल पर अल्बर्टा, पश्चिमी सस्केचवान तथा मोन्टाना राज्यों में ढालों से नीचे की ओर शुष्क व कोष्ण दक्षिणी-पश्चिमी प्रवाहित पवनें कौन-सी हैं → चिनूक
- उत्तरी आल्पस की घाटियों में कोष्ण अत्यधिक शुष्क पवन, जो किसी पर्वत श्रेणी को पार करके प्रति पवन ढालों पर नीचे की ओर उतरती है, क्या कहलाती है → फॉन
- उत्तरी एवं उत्तरी-पूर्वी सूडान में खारतूम के निकट तेज अंधड़ क्या कहलाता → हबूब
- पश्चिमी अफ्रीका में और मुख्यतः सहारा में गर्म अतिशुष्क और धूलमय चलने वाली प्रबल उत्तर-पूर्वी पवनों को क्या कहते हैं → हरमट्टन
- गिनी तट पर हरमट्टन को अन्य किस नाम से जानते हैं → डॉक्टर हवा
- टुण्ड्रा प्रदेश में अलास्का व साइबेरिया क्षेत्र में प्रचंड हिम झंझावात या बर्फानी तूफान जो प्रायः उत्तर-पश्चिम दिशा से आते हैं, क्या कहलाते हैं → पुर्गा
- शीतकाल में जेट स्ट्रीम का अधिकतम् वायु वेग कितना होता है → 480 किमी प्रति घंटा
- स्थानीय पवन कितने प्रकार की होती हैं → गर्म एवं ठंडी
- लिबिया में चलने वाली गर्म, शुष्क तथा धूल एवं रेतभरी हवा क्या कहलाती है → गिबली
- ट्यूनीसिया में सहारा मरुस्थल से भूमध्य सागर की तरफ चलने वाली गर्म हवा क्या कहलाती है → चिली
- ऑस्ट्रेलिया के मरुस्थल में गर्मी के दौरान चलने वाली हवा क्या कहलाती है → ब्रिकफिल्डर
- मिस्र में गर्मी के दौरान बहने वाली गर्म हवा क्या कहलाती है → खमसिन
- पूर्वी ईरान के सीस्टन प्रान्त में ग्रीष्मकाल में होने वाली तीव्र उत्तरी पवन क्या कहलाती है → सीस्टन
- सीस्टन को अन्य किस नाम से जाना जाता है → 120 दिन की पवन
- सहारा तथा अरब के मरुस्थलीय भागों में बसंत और ग्रीष्म पवन को क्या कहने हैं → सिमून
- सहारा मरुस्थल से उत्तरी अफ्रीका, सिसली तथा दक्षिणी इटली से गुजरने वाली पवन क्या कहलाती हैं → सिरॉको
- न्यू साउथ वेल्स और आस्ट्रेलिया में प्रवाहित होने वाली प्रबल शुष्क पवन क्या कहलाती है → दक्षिणी बस्र्टर
- इराक, ईरान और अरब के मरुस्थलीय क्षेत्र में गर्म, शुष्क और रेतीली पवनें क्या कहलाती हैं → शामल
- एक वर्ष के कुल महीनों के औसत मासिक तापमानों का योग करके उसे किस संख्या से भाग देने पर औसत वार्षिक तापमान होता है → 12 से
- मध्य एशिया के तारिम बेसिन में चलने वाली तीव्र उष्ण उत्तर-पूर्वी हवाओं को क्या कहते हैं → काराबुरान
- काराबुरान हवाओं द्वारा निक्षेपित धूलि से मध्य एशिया का कौन-सा मैदान बना है → लोयस
- अमेरिका के दक्षिण में टैक्सास व खाड़ी तटीय क्षेत्रों में ठंडी शुष्क तथा प्रचंड वेग से चलने वाली पवनें क्या कहलाती हैं → नार्दर
- नार्दर पवनें किस गति से चलती हैं → 65 से 95 किमी/घंटा
- नार्दर पवनों से 24 घंटों में तापमान कितना गिर जाता है → 20° सेग्रे
- न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप में पर्वतों से चलने वाली शुष्क एवं गर्म फॉन सदृश पवनें कौन-सी हैं → नॉरवेस्टर पवनें
- नॉरवेस्टर पवनों से किसको विशेष लाभ होता है → असम के चाय बागानों को
- फ्रांस के मध्य मैसिफ के ठंडे उच्च पठार से भूमध्य सागर की ओर तीव्र गति से चलने वाली ठंडी, शुष्क उत्तरी-पश्चिमी अथवा उत्तरी हवाएँ क्या कहलाती हैं → मिस्ट्रल
- मिस्ट्रल हवाएँ मुख्यतः कौन-सी खाड़ी में चलती हैं → रोन डेल्टा तथा लायन्स
- मध्य अमेरिका के स.रा.अ. में शीत काल में चलने वाली उतरी पवनें क्या कहलाती हैं → नार्ट
- नार्ट पवनों से किस फसल को नुकसान होता है → फलों की फसल
- उत्तरी भारत में गर्मियों में उत्तर-पश्चिम तथा पश्चिम से पूर्व दिशा में चलने वाली प्रचंड उष्ण तथा शुष्क हवाओं को क्या कहते हैं → लु
- अमेरिका के कैलिफोर्निया की सान्ता अना घाटी में चलने वाली गर्म एवं शुष्क पवन क्या कहलाती है → सान्ता अना
- शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात को किन शब्दों से संबोधित करते हैं → गर्त या ट्रफ
- टॉरनेडो मुख्य रूप से कहाँ उत्पन्न होते हैं → सं.रा. अमेरिका
- टॉरनेडों का आकार कैसा होता है → कीप या छलनीनुमा
- टॉरनेडो का चौड़ा भाग किससे जुड़ा होता है → कपासी वर्षी मेघ
- छलनी का (टॉरनेडो) व्यास निचले भाग में कितना होता है → 90 से 460 मीटर
- टॉरनेडो (छलनी) का रंग कैसा होता है → काला
- टॉरनेडो में हवाएँ किस चाल से प्रवाहित होती हैं → 8 किमी/घंटा
- किसी भी स्थान विशेष के औसत तापमान तथा उस स्थान के अक्षांश के औसत तापमान के अंतर को क्या कहते हैं → तापीय विसंगति
- हरिकेन या टाइफून कितनी गति से चलते हैं → 120 किमी/घंटा
- उष्ण कटिबंधीय चक्रवात को मैक्सिको की खाड़ी में क्या कहते है → हरिकेन
- उष्ण कटिबंधीय चक्रवात को चीन, जापान, फिलीपींस में किस नाम से जानते हैं → टाइफून
- ऑस्ट्रेलिया के उ.पू. भागों में उष्ण कटिबंधीय चक्रवात को क्या कहते है → विलि-विली
- कुहरा कितने प्रकार का होता है → विकिरण, अभिवहन तथा वाताग्री
- जब कुहरा घना न होकर हल्का पतला होता है, तो क्या कहलाता है → धुंध
- धुन्ध में कितनी दूरी तक की वस्तुएँ साफ दिखाई देती हैं → 2 किमी
- जब ऊँचे भाग की आद्र पवनों का तापमान हिमांक बिंदु से बहुत नीचे गिर जाता है, तो उसमें निहित वाष्प हिमकणों में बदल जाती है, ये हिमकण काफी बड़े होकर क्या बन जाते हैं → ओले
- मेघों का निर्माण किस प्रकार होता है → अस्थिर वायु द्वारा
- मेघों के सूक्ष्म कण एक चम्मच को भरने में कितने चाहिए → 5 अरब कण
- ल्यूक हावर्ड के अनुसार मेघों कितने प्रकार के होते हैं → पक्षाभ, कपासी, स्तरी मेघ
- अंतरराष्ट्रीय ऋतु विभाग ने मेघों के कितने उपवर्ग बताए हैं → 10 उपवर्ग
- पश्चिमी द्वीप समूह के बारबाडोस द्वीप में हरिकेन के भयंकर प्रभाव से 6000 व्यक्ति कब मारे गए → 1780 ई.
- उष्ण कटिबंधीय चक्रवात की उत्पत्ति के लिए समुद्र की सतह का तापक्रम कितना होना चाहिए → 27°C से अधिक
- प्रतिचक्रवात का व्यास अन्य चक्रवातों की तुलना में कितना बड़ा होता है → 75% अधिक
- आकाश में किसी निश्चित दिशा से पक्षाभ मेघ का आगमन किसका सूचक है → चक्रवात
- पक्षाभ कपासी मेघ को अन्य क्या नाम दिया गया है → मैककेरल स्काई
- पक्षाभ स्तरी मेघों की उपस्थिति में आकाश का रंग कैसा हो जाता है → दूध के समान श्वेत
- चन्द्रमा या सूर्य के चारों ओर किसकी रचना स्पष्ट होती है → कण्डल
- प्रति चक्रवात किस चाल से चलते हैं → 30-35 किमी/घंटा
- स्तरीय कपासी मेघ किस रूप में आकाश में छाए हुए देखे जाते हैं → बड़े पैबन्द के रूप में
- भू-पृष्ठ से इन मेघों की अधिकतम् ऊँचाई कितनी होती है → 2000 मीटर
- कपासी मेघ की रचना किस कारण उत्पन्न होती है → वायु के संवहनीय उठान
- कपासी मेघों के निचले भाग की भू-पृष्ठ से अधिकतम् ऊँचाई कितनी होती है → 500 मीटर
- कपासी मेघों के ऊपरी भाग की ऊँचाई कितनी होती है → 5000 से 6000 मीटर
- कपासी वर्षा मेघों का विस्तार कितना होता है → 1000 से 20000 मीटर
- विषुवत रेखीय प्रदेशों में प्रतिदिन दोपहर के बाद किस प्रकार की वर्षा होती है → संवहनीय वर्षा
- संसार में अधिकांश वर्षा किस रूप में होती है → पर्वतीय वर्षा
- चक्रवातीय वर्षा किस प्रकार की होती है → अल्पकालिक
- अत्यधिक वर्षा वाली विषुवत रेखीय पेटी में कैसी वर्षा होती है → संवाहनिक
- विषुवत रेखीय पेटी का विस्तार कितने डिग्री उत्तरी एवं दक्षिणी अक्षांशों के मध्य है → 10°
- वार्षिक वर्षा की मात्रा कितनी है → 175 से 200 सेमी
- व्यापारिक पवनों की वर्षा वाली पेटी का विस्तार दोनों गोलाद्धों में कितना है → 10° से 20°
- समान वायुदाब रेखा को मिलाने वाली रेखा को क्या कहते हैं → समदाब रेखा
- मध्य अक्षांशीय अधिक वर्षा की पेटी में वार्षिक वर्षा का विस्तार कितना है → 100 से 125 सेमी
- ध्रुवीय न्यून वर्षा की पेटी में वार्षिक वर्षा कितनी होती है → 25 सेमी
- ध्रुवीय न्यून वर्षा की पेटी में अधिकांश वर्षा किस रूप में होती है → हिम के रूप में
- तड़ित झंझा की उत्पत्ति के लिए सर्वप्रथम धरातल कैसा होना आवश्यक है → अधिक गर्म
- हरिकेन से भी अधिक वायु की गति किसमें होती है → तीव्र चक्रवात
- तड़ित झंझा की उत्पत्ति के लिए सर्वाधिक उपयुक्त क्षेत्र कौन-सा है → विषुवत रेखीय प्रदेश
- विषुवत रेखीय प्रदेश में प्रतिवर्ष कितने दिन झंझावात आते हैं → 75 से 150 दिन
- महाद्वीपों में किस स्थान पर अधिक झंझावात आते हैं → पूर्वी तटों पर
- सूर्य जब कर्क रेखा पर लंबवत् होता है, तब उत्तरी गोलार्द्ध में कौन-सी ऋतु होती है → ग्रीष्म
यह भी पढ़े:-
- हिंदी नोट्स
- पर्यावरण अध्ययन नोट्स
- करंट अफेयर्स
- अंग्रजी नोट्स
- इतिहास नोट्स
- राजस्थान जीके
- सांइस नोट्स
- हरियाणा जीके नोट्स
- रीजनिंग
- भूगोल नोट्स
Tags: सौरमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर वायुमंडल MCQ ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप से संबंधित प्रश्न महाद्वीपों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न महासागर से संबंधित प्रश्न उत्तर वायुमंडल का संगठन तथा संरचना के प्रश्न उत्तर ओजोन परत mcq यूरोप महाद्वीप से संबंधित प्रश्न
Telegram GroupJoin Now