Telegram GroupJoin Now
- इंग्लैंड में यू आकार की कौन-सी घाटी है → रेडियल घाटी
- क्षैतिज अपरदन तथा निक्षेप दोनों मिलकर किसका निर्माण करते हैं → सम्प्राय मैदान
- नदी के जिस भाग में जलधारा का प्रवाह साधारण वेग से अधिक होता है, तो उसे क्या कहते हैं → क्षिप्रिका
- नदी की प्रौढ़ावस्था में प्रवेश करने के सूचक कौन होते हैं → जलोढ़ शंकु
- जलोढ़ पंख एवं जलोढ़ शंकु में मुख्य अंतर क्या है → आकार का
- गुम्फित नदी किस धारा का स्वरूप हैं →पंख के शीर्ष की धारा
- पर्वत चोटी कंचनजंगा के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 25 मई, 1955
- यूरेशियाई प्लेट का क्षेत्रफल कितना है → 67.8 लाख वर्ग किमी
- यूरेशियाई प्लेट के अंतर्गत क्या शामिल है → पूर्वी अटलांटिक महासागरीय तल
- कोकोस प्लेट मध्यवर्ती अमेरिका और किस प्लेट के बीच स्थित है → प्रशांत महासागरीय प्लेट
- दक्षिण अमेरिका व प्रशांत महासागरीय प्लेट के बीच कौन-सी प्लेट स्थित है → नजका
- अरेबियन प्लेट में अधिकतर कौन-सा भू-भाग सम्मिलित है → अरब प्रायद्वीप
- कौन-सी प्लेट एशिया महाद्वीप और प्रशांत महासागरीय प्लेट के बीच स्थित है → फिलिपीन प्लेट
- अंतः निर्मित आग्नेय शैल को अन्य किस नाम से जानते हैं → अंतर्जात या आंतरिक आग्नेय
- कौन-सी शैल असरन्ध्री होती है → आग्नेय शैल
- चो ओयू पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 8201 मीटर
- पर्वत चोटी धौलागिरि के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 9 मई, 1956
- मनसालु पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 8156 मीटर
- तिब्बत के पठार उत्तर में किस पर्वत श्रेणी से घिरा है → क्युनलुन
- तिब्बत का पठार दक्षिण में किस पर्वत श्रेणी से घिरा है → हिमालय पर्वत
- पर्वतों के आधार या तलहटी में स्थित पठार किस वर्ग में आते हैं → गिरिपदीय पठार
- वर्तमान समय में व्यापक महाद्वीपीय हिमानियाँ कौन-सी हैं → ग्रीनलैंड तथा अंटार्कटिका
- आल्पस में हिमानियों का विशेष अध्ययन होने के कारण इन्हें क्या कहा गया → अल्पाइन
- अलास्का की गिरिपदीय हिमानी का क्या नाम है → मेलास्पिना
- पश्चिमी ग्रीनलैंड में कौन-सी गिरीपदीय हिमानी है → फ्रेडरिक शाब
- अंटार्कटिका में कौन-सी गिरिपदीय हिमानी है → वटरपाइंट
- अरेबियन रेगिस्तान सबट्रॉपिकल कितने क्षेत्रफल में फैला है →1 मिलियन वर्ग मील
- गोबी मरुस्थल कोल्ड विन्टर कितने क्षेत्रफल में फैला है → 5 लाख वर्ग मील
- पेटागोनिया रेगिस्तान कोल्ड विन्टर कितने क्षेत्रफल में फैला है → 2,60,000 वर्ग मील
- विस्तृत हिमचादर को क्या कहते हैं → महाद्वीपीय हिमानी
- भारत में गढ़वाल का पठार किस प्रकार का पठार है → हिमानी पठार
- भारत में दक्कन का पठार और सं.रा. अमेरिका में कोलंबिया का पठार किस प्रकार के हैं → ज्वालामुखी पठार
- विश्व में सर्वोच्च तथा सर्वाधिक विस्तृत पठार कौन-सा है → तिब्बत का पठार
- तिब्बत का पठार की ऊँचाई कितनी है → 4000 से 6000 मीटर
- तिब्बत के पठार का विस्तार कितना है → 12 लाख वर्ग किमी
- कालाहारी मरुस्थल सबट्रॉपिकल कितने क्षेत्रफल में फैला है → 2,20,000 वर्ग मील
- गंगा-यमुना का मैदान किस देश में स्थित है → भारत
- स्थल के अवतलन से उत्पन्न हुए भारत के मैदान कौन-से हैं → कोरोमण्डल एवं उत्तरी तटवर्ती मैदान
- न्यूजीलैंड, आइसलैंड, फ्रांस, अर्जेटीना किससे निर्मित मैदान हैं → ज्वालामुखी (लावा) मैदान
- रेग, सेरिर व हमादा किस प्रकार के मैदान हैं → पवन अपरदित
- पर्वतीय ढालों पर पवन तथा जल की क्रिया से बने ढालू मैदान क्या कहलाते है → पेडिमेंट
- पेडिमेंट के भू-आकृतिक विकास की अंतिम अवस्था में किसकी रचना होती → पदस्थली
- नदी की युवावस्था समाप्त होने पर प्रौढ़ तथा वृद्धावस्था में किन मैदानों की रचना होती है → जलोढ़ मैदान
- पर्वत चोटी लाओत्से के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 18 मई, 1956
- लाओत्से पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी है → 8501 मीटर
- पर्वत चोटी मकालु के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 15 मई, 1955
- मकालु पर्वत चोटी की ऊँचाई कितनी हैं → 8481 मीटर
- पर्वत चोटी चो ओयू के पर्वतारोहण की प्रथम तिथि कौन-सी है → 13 मई, 1960
- बेथोलिथ का अधिकांश भाग किस शैल से निर्मित होता है →ग्रेनाडापोराइड ग्रेनाइट
- अवसादी शैलों के समानांतर पर्तो में मैग्मा के मोटे और विस्तृत जमाव को क्या कहते हैं → सिल
- भू-पटल की सतह से कोण बनाते हुए लघु जमाव क्या कहलाता है →बास
- पूर्व स्थित शैल में अंतर्वेधित गोलाकार आग्नेय शैल क्या कहलाती है → स्टाक
- जब ज्वालामुखी की नालिका से बाहर आते हुए मैग्मा नालिका में जम जाते हैं, क्या कहलाता है → ग्रीवा
- आग्नेय शब्द लैटिन भाषा के किस शब्द से बना है →इग्निश
- इग्निश को क्या कहते हैं → अग्नि
- आग्नेय चट्टान का अन्य रूप कौन-सा है → प्राथमिक शैल
- भूगर्भ में अत्यंत उच्च तापमान के कारण द्रव अवस्था क्या कहलाती है → मैग्मा
- पृथ्वी की सतह के ऊपर आने पर मैग्मा पदार्थ क्या कहलाता है → लावा
- मैग्मा के जमने से कौन-सी शैलें बनती हैं → ठोस रवेदार
- लोहा, सोना, चाँदी, हीरा, मैंगनीज, निकेल किन शैलों से प्राप्त होते हैं → आग्नेय शैल
- अफ्रीकी प्लेट का क्षेत्रफल कितना है → 78 लाख वर्ग किमी
- अफ्रीकी प्लेट के अंतर्गत क्या शामिल है → पूर्वी अटलांटिक तल
- भू-प्लेटों की औसत मोटाई कितने किमी हैं →100
- इन भूप्लेटों पर स्थलाकृतियों का निर्माण किनके द्वारा होता है → विवर्तनिकी
- अंटार्कटिक प्लेट का क्षेत्रफल कितना है →60.9 लाख वर्ग किमी
- अंटार्कटिक प्लेट के अंतर्गत क्या शामिल है → अंटार्कटिक से घिरा महासागर
- उत्तरी अमेरिकी प्लेट का क्षेत्रफल कितना है → 75.9 लाख वर्ग किमी
- कौन-से पर्वत धरातल पर मलवा, लावा इत्यादि पदार्थों के संग्रह से उत्पन्न होते हैं → संग्रहीत पर्वत
- शास्ता एवं रेनियर संग्रहीत पर्वत कहाँ स्थित हैं → अमेरिका
- कोटोपेक्सी संग्रहीत पर्वत कहाँ स्थित है → इक्वेडोर
- बेसाल्ट चट्टान किस प्रकार की शैल का प्रमुख उदाहरण है → ज्वालामुखी शैल
- बेसाल्ट श्रेणी में आने वाली अन्य शैल कौन-सी हैं → गैब्रो तथा आसीडियन
- प्राचीन वलित पर्वत कौन-से हैं → अप्लेशियन, अरावली, विंध्याचल
- नवीन वलित पर्वत कौन-से हैं → रॉकीज, एण्डीज, आल्पस, हिमालय
- आसपास के धंसे हुए भागों के मध्य ऊँचे उठे पर्वत क्या कहलाते हैं → भ्रंशोत्थ
- भ्रंशोत्थ के विपरीत, दो उठे हुए भागों के मध्य धंसा हुआ भाग क्या कहलाता है → भू-भ्रंशघाटी
- भूपटल पर भ्रंश या दरार के निर्माण से कौन-से पर्वत उत्पन्न होते हैं → अवरोधी या ब्लॉक
- पाकिस्तान में ब्लॉक पर्वत का महत्वपूर्ण उदाहरण कौन-सा है → सॉल्ट रेंज
- संयुक्त जलोढ़ पंख के परस्पर मिलने से किस विस्तृत मैदान की रचना होती है → गिरिपदीय जलोढ़ मैदान
- प्राकृतिक तटबंध की सामान्यतः कितनी ऊँचाई होती है → 10 मीटर
- नदी के अंतिम भाग का वह समतल मैदान कौन-सा है, जिसका ढाल सागर की ओर होता है → डेल्टा
- कैलीफोर्निया में यू आकार की कौन-सी घाटी हैं → योसेमाइट
- स्विट्जरलैंड में यू आकार की कौन-सी घाटी है → लॉटरबरूनेन
- एकांकागुआ संग्रहीत पर्वत कहाँ स्थित है → चिली
- पोपोकैटीपेटल संग्रहीत पर्वत कहाँ स्थित है → मैक्सिको
- किस कटक की प्रवाह दर सबसे कम (2.5 सेमी प्रति वर्ष से भी कम) है → आर्कटिक
- किस प्लेट में प्रायद्वीपीय भारत और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीपीय भाग सम्मिलित → भारतीय प्लेट में
- यह (दक्कन ट्रैप) घटना कितने वर्ष पूर्व आरंभ हुई → लगभग 6 करोड़
- फ्यूजीयामा ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → जापान
- क्राकाटोआ ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → इंडोनेशिया
- लासनपीक संग्रहीत पर्वत कहाँ स्थित है → कैलिफोर्निया
- अम्ल प्रधान शैल का प्रमुख उदाहरण कौन-सा है → रोनाहट
- मध्यवर्ती आग्नेय शैल के प्रमुख उदाहरण कौन-से हैं → डायोराइट तथा एण्डेसाइट
- अल्ट्रा बेसिक चट्टान का मुख्य उदाहरण कौन-सा है → पेरिडोटाइट
- पेगमैटिटिक शैलों के अंतर्गत ग्रेनाइट समूह की किन चट्टानों को शामिल किया गया है → फेल्सपार तथा क्वार्ज अधिसंख्य वाली
- क्रिटैशियस युग में मुख्यतया कौन-से दो स्थल भाग थे → लॉरेशिया तथा गोंडवानालैंड
- टेलर ने स्थल प्रवाह का मुख्य कारण किसे बताया है → ज्वारीय बल
- अराशत ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → आर्मेनिया
- मा. रेनियर ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → अमेरिका
- माउंट रेजल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है → कनाडा
- भूकंप की तरंगों को अंकित करने वाले यंत्र को क्या कहते हैं → भूकंपलेखी/सीस्मोग्राफ
- भूकंप उत्पत्ति केंद्र के ठीक ऊपर धरातल पर स्थित स्थान क्या कहलाता है → भूकंप अधिकेंद्र
- प्राथमिक तरंगों (P-waves) की गति कितनी होती है → 8 किमी
- प्राथमिक तरंगों को अन्य किस नाम से जानते हैं → अनुदैर्ध्य तरंग
- पी-तरंगे भूकंप झटके के कितने मिनट बाद पहुँचती हैं → 11.8 मिनट
- क्रोड के माध्यम से होकर आने वाली तरंगे भूकंपीय झटके के अनुभव करने के कितने मिनट बाद पहुँचती हैं → 21
- किस इटैलियन वैज्ञानिक ने भूकंप मापक का विकास किया → मरकेली
- अलास्का में एनियाकचक क्रेटर का व्यास कितना है → 9 किमी
- स्थल स्वरूप की संकल्पना पेडीप्लनेशन चक्र के रूप में किसने की → एल. सी. किंग
- परिहिमानी अपरदन-चक्र की संकल्पना किसने दी थी → पेल्टियर
- वेल्स में हिम गह्वर को क्या कहते हैं → क्रम
- चापाकार डेल्टा का आकार वृत्त के चाप या धनुष के समान होने पर इसे क्या कहा जाता है → धन्वाकार डेल्टा
- पंजाकार डेल्टा का सर्वोत्तम उदाहरण कौन-सा है → मिसीसिपी नदी का डेल्टा
- बेसाल्ट प्रवाह के अलावा सबसे विशाल ज्वालामुखी कौन-सा है → शील्ड ज्वालामुखी
- शील्ड ज्वालामुखी कहाँ के उदाहरण हैं → हवाई द्वीप
- मरकेली स्केल के अंतर्गत भूकंप तीव्रता को कितनी श्रेणियों में बाँटा गया है → 12
- रिक्टर स्केल द्वारा कितनी भूकंप तीव्रता को प्रकट किया जाता है → 0-9
- इस स्केल पर कब तीव्रता का अर्थ शक्तिशाली भूकंप होता है → 6.2
- जर्मनी में हिम गह्वर को क्या कहते हैं → कार
- नदियों की एस्चुअरी के भर जाने से निर्मित लंबे तथा संकरे डेल्टा को क्या कहते है → ज्वारनदमुख
- ह्वांगहो नदी किस तरह के कई डेल्टा का निर्माण कर चुकी है → परित्यक्त डेल्टा
- जब नदी द्वारा निर्मित डेल्टा का सागर की ओर निरंतर विस्तार होता है, तो उसे क्या कहते हैं → प्रगतिशील डेल्टा
- मैक्सिको का जोरल्लो, सान सल्वाडोर का माउंट इजाल्को किसके उदाहरण है → सिण्डर शंकु
- ज्वालामुखी के मुख को क्या कहते हैं → क्रेटर
- जापान में ऐरा का व्यास कितना है → 2.4 किमी
- न्यू मैक्सिको में वेलिस ज्वालामुखी का व्यास कितना है → 2.9 किमी
- बीहर नदी पर कौन-सा प्रसिद्ध गार्ज हैं → चचाई
- नर्मदा नदी का कौन-सा प्रसिद्ध गार्ज है → भेड़ाघाट संगमरमरी
- अवसादी चट्टान को अन्य किस नाम से जानते हैं → परतदार चटटान
- बालुका पत्थर का निर्माण किससे होता है → क्वाटर्ज खनिज
- चिकने गोल आकार वाले पत्थर के टुकड़े को क्या कहते हैं → पेब्बुल/कंकड़
- लंबी व संकरी पहाड़ियों के क्रम क्या कहलाते हैं → पर्वत कटक
- पर्वत कटक का उत्तम उदाहरण कौन-सा है → ब्लूरिज कटक (अप्लेशियन)
- नार्वे में हिम गह्वर को क्या कहते हैं → बोटन
- सर्क रूपी बेसिन में जल भरने पर एक लघु झील का निर्माण होता है, इसे क्या कहते हैं → टार्न
- जब कणों का व्यास 1/256 से 1/8192 किमी होता है, तो उस शैल को क्या कहते है → चीका या क्ले चट्टान
- अरावली, धारवाड़, छोटानागपुर, कुडप्पा किसके अंतर्गत आते हैं → चर्नियन हलचल
- 32 करोड़ वर्ष पूर्व सिल्यूरिन और डेवोनियन युगों के मध्य कौन-सी हलचलें हुई थी → कैलीडोनियन
- अप्लेशियन, यूरीगियन, वागलैंड, सहराई मोड़ और तारीमुण्डा पर्वतों का उद्भव किसके अंतर्गत हुआ था → कैलीडोनियन हलचल
- किस अवस्था में प्रवेश करते ही नदी के द्वारा निक्षेप कार्य अधिक होने लगता है → प्रौढ़ावस्था
- नदी की किस अवस्था में यत्र-तत्र चापाकार झीलें दृष्टिगोचर होती हैं → वृद्धावस्था
- आकार के अनुसार V-आकार की घाटियों के कितने वर्ग हैं → गार्ज तथा कैनियन
- अनेक कटकों, शिखरों व घाटियों से युक्त पहाड़ियों का लंबा क्रम क्या कहलाता है → पर्वत श्रेणी
- बड़े-बड़े पत्थर के सम्मिश्रण से चीका मिट्टी द्वारा संयुक्त होने पर किसका निर्माण होता है →ग्रैवेल
- विश्व प्रसिद्ध कोलोरेडो नदी का ग्रांड कैनियन कहाँ स्थित है → सं. रा. अमेरिका
- गंगा का डेल्टा तथा मिसीसिपी की डेल्टा किस प्रकार के हैं →प्रगतिशील डेल्टा
- जब डेल्टा का विस्तार रुक जाता है, तो उसे क्या कहते हैं → अवरोधित
- स्कॉटलैंड में हिम गह्वर को क्या कहते हैं → कौरी
- स्विट्जरलैंड में आल्पस पर्वत की मैटर हार्न नामक नुकीली शिखर का क्या नाम पड़ा → गिरिश्रृंग
- गिरिशृंग किस आकार की होती है → पिरामिडीय
- हिंदी नोट्स
- पर्यावरण अध्ययन नोट्स
- करंट अफेयर्स
- अंग्रजी नोट्स
- इतिहास नोट्स
- राजस्थान जीके
- सांइस नोट्स
- हरियाणा जीके नोट्स
- रीजनिंग
- भूगोल नोट्स
Tags: स्थलमंडल NCERT जलमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर पृथ्वी से संबंधित प्रश्न स्थलमंडल किसे कहते है जैव मंडल से संबंधित प्रश्न स्थलमंडल का चित्र स्थलमंडल को वर्णित कौन करता है What is lithosphere in Hindi.
Telegram GroupJoin Now