Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

भारतीय इतिहास के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now


प्रश्न उत्तर
अनुच्‍छेद 32 के तहत मौलिक अधिकारों के प्रवर्तक के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय कुछ आदेशों को जारी कर सकता है, ये आदेश कौन-कौन से है? बंदी प्रत्‍यक्षीकरण, परमादेश, प्रतिषेध, उत्‍प्रेषण और अधिकार पृच्‍छा
1958 में सर्वप्रथम किस राज्‍य में लोकतांत्रिक विकेन्‍द्रीकरण कोप्रयोग के तौर पर लागू किया गया था?आंध्रप्रदेश
भारत के संसदीय इतिहास में प्रथम बहिर्गमन (Walk-out) का नेतृत्‍व किसने किया था?मदन मोहन मालवीय ने
संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्‍पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाला गया?44वें संशोधन (1978) द्वारा
भारतीय संविधान के अनुसार कार्यपालिका सम्‍बन्‍धी वा‍स्‍तविक शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद द्वारा
14वी लोकसभा में राष्‍ट्रीय जनता दल के कितने सदस्‍य निर्वाचित हुए हैं?23
”यदि ईश्‍वर अस्‍पृश्‍यता को सहन करते हैं तो मैं ईश्‍वर के रूप में उन्‍हें कदापि स्‍वीकार नहीं करूँगा” यह किसने कहा?लोकमान्‍य बाल गंगाधर तिलक
”भारत में अनेकता में एकता और एकता में अनेकता है” यह प्रसिद्ध कथन किसका है?विन्‍सेण्‍ट स्मिथ का
राष्‍ट्रपति एवं उपराष्‍ट्रपति दोनों के साथ-साथ रिक्‍त हो जाने की स्थिति में कौन राष्‍ट्रपति के कार्यों का निर्वहन करता है? भारत का मुख्‍य न्‍यायाधीश
संविधान के किस संशोधन द्वारा गोवा, दमन तथा दीव को भारत का अंग बना लिया गया 12वाँ (1962 में)
पंचायत का चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है? राज्‍य सरकार द्वारा
संविधान के अधिकांश अनुच्‍छेदों को संशोधित करने के लिए कौनसी प्रक्रिया अपनाई जाती है?साधारण बहुमत
राज्‍य विधान परिषद का कितना अंश राज्‍यपाल साहित्‍य, कला, विज्ञान सहकारी आन्‍दोलन व सामाजिक सेवा से जुड़े व्‍यक्तियों का नाम निर्दिष्‍ट करता है? कुल संख्‍या का 1/12 भाग
भारतीय संविधान निर्माण के लिए गठित संविधान सभा में संवैधानिक सलाहकार कौन थे? बी.एन.राव
लोकसभा में राज्‍यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है, यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा? 2026 तक
सबसे लम्‍बे समय तक राष्‍ट्रपति रहे? डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद
यह सुनिश्चित करना किसका उत्‍तरदायित्‍व है कि संसद के प्राधिकार के बिना भारत की संचित निधि से धन व्‍यय न किया जाए? भारत के महालेखा परीक्षक का
राज्‍यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिघोषणा कौन करता है? चुनाव आयोग
लोक स्‍वास्‍थ्‍य, सड़कें और पुल संविधान की बारहवीं अनुसूची में शामिल हैं, जो सम्‍बन्धित हैं अनुच्‍छेद 243 ब से
भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्‍यों का विचार लिया गया है?रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से
राष्‍ट्रपति प्रत्‍येक पाँचवें वर्ष किस आयोग की नियुक्ति करता है जिसका कार्य केन्‍द्र व राज्‍यों के बीच करों के वितरण के सिद्धान्‍तों को निर्धारित करना है? वित्‍त आयोग की
भारत के राष्‍ट्रीय योजना आयोग का गठन किया गया था?1950 में
किस अनुच्‍छेद में सांसदों के वेतन-भत्‍ते आदि का वर्णन है? अनुच्‍देद 106
भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद केन्‍द्र में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्‍युति को विवेचित करता है?अनुच्‍छेद 75
विधान परिषद के सदस्‍य छ: वर्षों के लिए चुने जाते हैं उनमें से कितने सदस्‍यों की सदस्‍यता प्रत्‍येक दो वर्षों में समाप्‍त हो जाती है? एक तिहाई सदस्‍यों की
संघीय मं‍त्रीपरिषद उत्‍तरदायी हैलोकसभा के प्रति
जम्‍मू-कश्‍मीर का संविधान कब लागू हुआ26 जनवरी, 1957 को
कौनसे भारत संविधान के संशोधन अधिनियम ने छ: से चौदह वर्ष वर्ग के सब बच्‍चों के लिए शिक्षा के अधिकार को एक मूल अधिकार बनाया है 86वें संविधान संशोधन
भारत के संविधान में ‘मौलिक अधिकार’ और ‘न्‍यायिक समीक्षा’ के प्रावधान किस देश के संविधान से लिए गए हैं?संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के संविधान से
पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाता है?राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा
जब कोई साधारण विधेयक संसद द्वारा पारित हो जाता है, तो राष्‍ट्रपति को अधिकार है किउसे पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है।
भारतीय संविधान का कौनसा अंग समाजवादी व्‍यवस्‍था स्‍थापित करने की प्रे‍रणा देता है? नीति-निर्देशक तत्‍व
भारतीय संघ में अवशिष्‍ट विषय (Residuary Powers) किस सरकार के पास है? केन्‍द्र सरकार
लोकसभा का सदस्‍य अपना त्‍यागपत्र किसको देता है?लोकसभा अध्‍यक्ष को
भारत में पंचायत राज अधिनियम कब लागू हुआ?24 अप्रैल, 1994
भारत के संविधान के कौनसे संशोधन अधिनियम द्वारा टकराव की दशा में राज्‍य नीति के निदेशक तत्‍वों को मूल अधिकारों पर वरीयता प्रदान की गई है? 42वाँ
संविधान संशोधन की प्रक्रिया संविधान के किस भाग में वर्णित है? भाग 20, अनुच्‍छेद 368
कौन सा संविधान संशोधन नीति-निर्देशक सिद्धान्‍तों को मौलिक अधिकारों पर श्रेष्‍ठता प्रदान करता है42वाँ
सरकारिया कमीशन द्वारा संस्‍तुति की गई अन्‍तर्राष्‍ट्रीय परिषद का गठन संविधान की किस धारा के अन्‍तर्गत किया गया है धारा 263 के अन्‍तर्गत
नौकरियों और शैक्षिक संस्‍थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्‍ध कराने हेतु केन्‍द्र सरकार को संविधान का कौनसा प्रावधान अधिकार देता है? अनुच्‍छेद 16
लोकसभा में राज्‍यवाद सीटों का आवंटन 1917 की जनगणना पर आधारित है, यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?2026 तक
लोक लेखा समिति में राज्‍य सभा के कितने सदस्‍य होते हैं? 7 सदस्‍य
संविधान का अनुच्‍छेद 312 सम्‍बन्धित है? अखिल भारतीय सेवाओं से
किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता? राज्‍यपाल की अनुमति के बिना
संविधान के अनुसार लोकसभा के स्‍पीकर को उसके पद से हटाया जा सकता है, यदि? सदन के सभी सदस्‍यों के बहुमत द्वरा प्रस्‍ताव पारित हो
संविधान के अनुसार, किसी भी सदन में किस पर संशोधन प्रस्‍तावित नहीं किए जा सकते हैं? विनियोग विधेयक
किस राज्‍य के विधान परिषद के कुल सदस्‍यों में से कितने स्‍थानीय निकायों (नगरपालिका) से निर्वाचित होते हें? 1/3 सदस्‍य
जनहित याचिकाओं (Public Interst Litigation) का कानूनी आधार पाया जाता है?स्‍वयं संविधान में
भारतीय संविधान के प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने वाली सत्‍ता है?राष्‍ट्रप्रति (आपात काल में)
आन्‍तरिक सुरक्षा अधिनियम (Maintenance of Internal Security Act?MISA) कब बनाया गया? उत्‍तर – 1971 में


प्रश्न उत्तर
भारत में संघीय व्‍यवस्‍था के लिए किस अधिनियम में पहली बार उल्‍लेख किया गया?भारत सरकार अधिनियम, 1935 में
राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों में से किस अनुच्‍छेद का सम्‍बन्‍ध अन्‍तर्राष्‍ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्धन से है अनुच्‍छेद 51 का
पंचायती राज व्‍यवस्‍था को किस संशोधन द्वारा संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया था? 73वाँ संशोधन
केन्‍द्र सूची राज्‍य सूची और समवर्ती सूची का विवरण संविधान में कहाँ हैसातवी अनुसूची में
संविधान की प्रसतावना का अभी तक कितनी बार संशोधन किया जा चुका हैएक बार
किस एक अधिकार को डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने संविधान की आत्‍मा कहा है? संवैधानिक उपचार के अधिकार को
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा किसी भी उत्‍पादन को, जो पर्यावरण को हानि नहीं पहुँचाता है, प्रदान यिका जाता है? इकोमार्क
संविधान में हमारे राष्‍ट्र का उल्‍लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है?भारत तथा इण्डिया
जनवरी, 1925 में दिल्‍ली में हुए सर्वदलीय सम्‍मेलन के समक्ष ‘कॉमनवेल्‍थ ऑफ इंडिया बिल’ को प्रस्‍तुत किया गया। जिसको भारत के लिए एक संवैधानिक प्रणाली की रूपरेखा प्रस्‍तुत करने का प्रथम प्रमुख प्रयास माना जाता है। सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता किसने की थी?महात्‍मा गाँधी ने
‘मिनी कंस्‍टीट्यूट’ किसे कहा जाता है 42वें संविधान संशोधन को
कौनसा प्राधिकरण भारत की समेकित निधि में से राज्‍यों को राजस्‍व का सहायता अनुदान देने वाले सिद्धान्‍तों की अनुशंसा करता है? वित्‍त आयोग
संसद ने ‘भारत रत्‍न’ आदि सम्‍मान प्रदान करने की प्रथा समाप्‍त करने के लिए कब अधिनियम पारित किया और कब पुन: चालू किया?जुलाई, 1977; 1980
राज्‍य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए कौन अधिकृत हैमहाधिवक्‍ता
कार्य संचालन में राष्‍ट्रपति की सहायता कौन करता है? मंत्रिपरिषद
भारत की पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से अनुमोदित की जाती है?राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा
राष्‍ट्रपति पर महाभियोग का आरोप एक संकल्‍प के रूप में संसद के किसी भी सदन में लाया जा सकता है, बताइए यह कम-से-कम कितने दिन लिखित सूचना के बाद प्रस्‍तुत किया जाना चाहिए?14 दिन
डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर सन् 1947 से 1951 तक किस विभाग के केन्‍द्रीय मंत्री रहे? कानून
42वें संशोधन से पहले पंथनिरपेक्ष शब्‍द का एकमात्र उल्‍लेख संविधान के किस में किया गया हैअनुच्‍छेद 25(2) में
संविधान के किस अनुच्‍छेद में यह व्‍यवस्‍था की गई है कि प्रत्‍येक राज्‍य शिक्षा के प्राथमिक स्‍तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्‍त सुविधाओं की व्‍यवस्‍था करने का प्रयास करेगा?अनुच्‍छेद 350 क में
संघशासित क्षेत्रों, जिनकी अपनी विधायिका नहीं है, के लिए विधि का निर्माण कौन करता है?राष्‍ट्रपति अपनी विनियम बनाने की शक्ति द्वारा (अनुच्‍छेद 240)
जनहित याचिका किस न्‍यायालय में दायर की जा सकती है? उच्‍चतम न्‍यायालय तथा उच्‍च न्‍यायालय में
अस्‍पृश्‍यता का अंत करके छुआछूत को संविधान के किस अनुच्‍छेद में दण्‍डनीय अपराध घोषित किया गया है?अनुच्‍देद 17 में
भारत का उच्‍चतम न्‍यायालय कानून या तथ्‍य के मामले में राष्‍ट्रीय को कब परामर्श देता हैजब राष्‍ट्रपति ऐसे परामर्श के लिए कहता है।
भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत राज्‍य को पर्यावरण वन तथा वन्‍य जीवन की सुरक्षा का अधिकार मिला है?अनुच्‍छेद 48A के अन्‍तर्गत
भारतीय संविधान के किस भाग/भागों में, आर्थिक न्‍याय को संविधान का लक्ष्‍य घोषित किया गया है? प्रस्‍तावना और नीति निर्देशक सिद्धान्‍त
संविधान की किस अनुसूची में प्रत्‍येक राज्‍यों तथा संघ राज्‍य क्षेत्रों के लिए राज्‍यसभा में स्‍थानों के आवंटन की सूची है? चौथी अनुसूची में
अण्‍डमान व निकोबार द्वीप किस उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में है?कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में
क्‍या लोकसभा राज्‍य द्वारा धन विधेयकों के लिए की गई सिफारिशों को मानने को बाध्‍य है?नहीं
भारतीय संविधान की 11वीं अनुसूची सम्‍बन्धित है? पंचायती राज से
1989 में सिविल सर्विसेज परीक्षा पद्यति की समीक्षा हेतु किस समिति आयोग का गठन हुआ था सतीश चन्‍द्रा
संविधान का कौनसा भाग कल्‍याणकारी राज्‍य की अवधारणा को सविस्‍तार बताता है?नीति-निर्देशक सिद्धान्‍त
भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश की देन है?ऑस्‍ट्रलिया
संविधान का प्रारूप करने के लिए संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति (Drafting Commince) का गठन कब किया गया? 29 अगस्‍त, 1947 को
प्रत्‍येक पंचायत में प्रत्‍यक्ष निर्वाचन से भरे जाने वाले कुल स्‍थानों में कितना स्‍थान महिलाओं के आरक्षित होते हैं 1/3 स्‍थान
भारत के संविधान में कहा गया है कि भारत की संसद के तीन अंग होते हैं, इनमें से एक अंग है, लोकसभा, दूसरा अंग है राज्‍यसभा, तीसरा अंग है? राष्‍ट्रपति
संविधान के किस अनुच्‍छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्‍वतंत्रता का अंग माना जाता है? अनुच्‍छेद 25
संसद को मूल अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन के द्वारा दिया गया है? 24वाँ संशोधन, 1971
स्‍टॉक एक्‍सचेंजों और वायदा कारोबार के संव्‍यवहारों पर स्‍टाम्‍प–शुल्‍क से भिन्‍न कर किसके द्वारा लगाया जाता है संघ सरकार द्वारा
भारत की सम्‍प्रभुता, एकता तथा अखण्‍डता को अक्षुण्‍ण बनाए रखने तथा उसकी रक्षा करने का प्रावधान किया गया है संविधान की प्रस्‍थावना में
महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान में जिस संशोधन को करके दिया गया है, वह है?73वाँ संशोधन (1992)
मूल अधिकारों के उल्‍लंघन की स्थिति में किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत व्‍यक्ति सीधे सर्वोच्‍च न्‍यायालय में आवेदन कर सकता है? अनुच्‍छेद 32 के अन्‍तर्गत
संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत अधीनस्‍थ न्‍यायालय या जिला न्‍यायालय का प्रावधान किया गया है?अनुच्‍छेद 233
किस अवधि में लाल बहादुर शास्‍त्री भारत के प्रधानमंत्री रहे 1964-66
भारत में न्‍यायिक पुनरीक्षण (Judicial Review) की शक्ति का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? केवल सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा
भारत के किसी राज्‍य में विधान परिषद का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है? राज्‍य विधान सभा के तत्‍सम्‍ब‍न्‍धी संकल्‍प पारित करने पर संसद द्वारा
लोकसभा एवं राज्‍यसभा के संयुक्‍त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्‍छेद में किया गया है?अनुच्‍छेद 108
संविधान सभा के गठन की माँग सर्वप्रथम 1895 में किसके द्वारा प्रस्‍तुत की गई?लोकमान्‍य बाल मंगाधर तिलक
उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में संकुचन या विस्‍तार करने का अधिकार किसके पास है? संसद
भारत के संविधान का ढाँचा तैयार करने के लिए हमने संघीय व्‍यवस्‍था की योजना किस देश से ली थी संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका से
समानता का अधिकार भारतीय संविधान के किन पाँच अनुच्‍छेदों में दिया गया हैअनुच्‍छेद 14 से अनुच्‍छेद 18 में



Read :-  Indian History GK Questions in Hindi with Answers
Read :- English Root Words with Full Meaning
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad