Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

Indian History GK Questions in Hindi with Answers

Telegram GroupJoin Now


इस पोस्ट में आप सभी के लिए भारतीय इतिहास से सम्बंधित अति महत्वपूर्ण 50 प्रश्नोत्तर को  शामिल किया  हैं।

प्रश्न उत्तर
जम्‍मू-कश्‍मीर के विषय में संसद की अधिकारिता किन विषयों तक है? केवल संघ सूची में वर्णित विषयों तक
भारत के संविधान में कितनी भाषाओं को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है? 18 भाषाओं में
संसद में सभी प्रकार के संवैधानिक संशोधन विधेयक प्रस्‍तुत करने के पूर्व क्‍या राष्‍ट्रपति की अनुमति प्राप्‍त करने की आवश्‍यकता होती है?नहीं
भारतीय संसद की सबसे पुरानी समिति कौन सी है? लोक लेखा समिति
राज्‍य के निम्‍न एवं उच्‍च सदन क्‍या कहे जाते हैं?क्रमश: विधनसभा व विधान परिषद
संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत संघ की भाषा हिन्‍दी और लिपि देवनागरी बनाई गई?अनुच्‍छेद 343 के अन्‍तर्गत
कौन राष्‍ट्रपति की अनुमति प्राप्‍त करने की आवश्‍यकता होती है?नहीं
जब विधेयक को राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाता है तो कितनी समय सीमा के अन्‍दर उसे विधेयक पर कार्यवाही करना आवश्‍यक है? कोई समय सीमा नहीं
प्रधानमंत्री का व्‍यक्तिगत उत्‍तरदायित्‍व किसके प्रति है?राष्‍ट्रपति
संविधान में अन्‍तर्विष्‍ट राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा राष्‍ट्रपति द्वारा अब तक कितनी बार की गई है? तीन बार
कौन राष्‍ट्रपति द्वितीय पसंद के मतों की गणना के फलस्‍वरूप अपना निश्चित कोटा प्राप्‍त कर निर्वाचित हुआ? वी. वी. गिरि
राष्‍ट्रपति पद के किस चुनाव में ‘अन्‍त:करण की आवाज’ पर खुला मतदान हुआ?1969 में (जब वी.वी. गिरि राष्‍ट्रपति चुने गए)
महान्‍यायवादी(Attorney General) का कार्यकाल कितने दिनों का होता है?राष्‍ट्रपति की इच्‍छानुसार
संविधान के किस अनुच्‍छेद में निहित प्रक्रिया के अनुसार संविधान में संशोधन करने का प्रावधान है? अनुच्‍छेद 368 में
क्‍या आन्‍तरिक अशान्ति के आधार पर राष्‍ट्रपति आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है? नहीं
20 जुलाई, 1969 को कार्यकारी राष्‍ट्रपति का कार्यग्रहण करने से पूर्व एम.हिदायदुल्‍ला सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश थे, उन्‍हें कार्यकारी राष्‍ट्रपति पद की शपथ किसने दिलवाई? सर्वोच्‍च न्‍यायालय के वरिष्‍ठतम न्‍यायाधीश ने
सर्वोच्‍च एवं उच्‍च न्‍रूायालय के न्‍यायाधीश को सिद्ध कदाचार या असमर्थता के आधार पर हटाने का प्रस्‍ताव कहाँ पेश किया जा सकता है? संसद के किसी भी सदन में
संविधान संशोधन के लिए विधेयक संसद के किस सदन में पेश किया जा सकता है?संसद के किसी भी सदन में
भारत के राष्‍ट्रपति को किससे वेतन दिया जाता है?भारत की संचित निधि से
यदि लोकसभा में किसी भी दल को स्‍पष्‍ट बहुमत प्राप्‍त न हो, तो राष्‍ट्रपति किसे प्रधानमंत्री नियुक्‍त करेगा?विवेक का प्रयोग कर अपनी पसन्‍द के किसी भी व्‍यक्ति को जो आवश्‍यक बहुमत जुटा सके।
उस वित्‍तमंत्रीका नाम बताइए जिसने सन् 1952 में भारत का पहला आम बजट प्रस्‍तुत कियापी.के.चन्‍मुखम चेट्टी
संविधान संशोधन प्रक्रिया में क्‍या जनमत संग्रह की व्‍यवस्‍था है? नहीं
संसद के सदन में सरकारी विधेयक कौन प्रस्‍तुत करता है? मंत्रिपरिषद का कोई भी सदस्‍य
सामूहिक रूप से मन्त्रिपरिषद किसके प्रति उत्‍तरदायी हैलोकसभा के प्रति
भारतीय संविधान के निर्माणके समय संविधानिक सलाहकार (COnstitutional Advisor) कौन थे बी.एन. राऊ
संविधान के ‘आधारभूत ढाँचे’ को सुरक्षित रखने का सिद्धान्‍त सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने किस मामले में प्रतिपादित किया?केशवानन्‍द भारती के मामले में (1973)
संविधान के किस भाग में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्‍याय की व्‍यवस्‍था की बात कही गई है? प्रस्‍तावना में
संविधान का व्‍याख्‍याकार और संरक्षक कौन है?सर्वोच्‍च न्‍यायालय
राष्‍ट्रपति पद के चुनाव सम्‍बन्‍धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है सर्वोच्‍च न्‍यायालय को
भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना में हमारे देश का क्‍या नाम उल्लिखित है?भारत, इण्डिया
भारत में वित्‍तीय संकट की घोषणा अब तक कितनी बार की गई है?अभी तक एक बार भी नहीं
कितने राज्‍यों में द्विसदनात्‍मक विधानमण्‍डल है? उनके नाम क्‍या हैआंध्रप्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, बिहार, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक तथा उत्‍तर प्रदेश
आपात काल के दौरान किस प्रकार की स्‍वाधीनता के अधिकार को समाप्‍त या सीमित नहीं किया जा सकता? जीवन और शा‍रीरिक स्‍वतंत्रता को
भारत में किस राज्‍य में सबसे पहले राष्‍ट्रपति शासन लागू किया गयापंजाब (पेप्‍सू)
वरीयता की दृष्टि से मन्त्रियों का सही क्रम क्‍या है? कैबिनेट मंत्री, राज्‍यमंत्री, उपमंत्री
‘राष्‍ट्रीय आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों के निलम्‍बन सम्‍बन्‍धी प्रावधान’ किस देश के संविधान से लिए गए है जर्मनी के वाइमर संविधान से
किसी नजरबंद व्‍यक्ति को अपनी रिहाई के लिए सबसे उचित याचिका कौन सी होगी? बन्‍दी प्रत्‍यक्षीकरण
वर्ष 1938 में किस व्‍यक्ति ने वयस्‍क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की माँग कीजवाहरलाल नेहरू
भारत के राष्‍ट्रपति ने किस मामले में अपनी वीटो शक्ति का प्रयोग किया था?भारतीय डाकघर (संशोधन) अधिनियम
सम्‍पत्ति के मौलिक अधिकार को किस संविधान संशोधन द्वारा हटाया गया?44वें संविधान संशोधन से
यदि कोई अभियुक्‍त अपने बचाव के लिए वकील की सहायता लेना चाहता है, तो भारतीय संविधान में क्‍या व्‍यवस्‍था हैउसे अपनी पसंद का वकील करने का संवैधानिक अधिकार है।
15 अगस्‍त, 1947 से 26 जनवरी, 1950 के दौरान भारत का राजनीतिक दर्जा क्‍या था?ब्रिटिश राष्‍ट्रकुल का एक अधिराज
भारत के किस राज्‍य में उर्दू को प्रथम राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है?जम्‍मू-कश्‍मीर में
नागरिकता प्राप्‍त करने व खोने के विषय में विस्‍तार से चर्चा कहाँ की गई है?1955 के नागरिकता कानून में
भारतीय सभा में की प्रस्‍तावना में ‘न्‍याय’ शब्‍द का प्रयोग किस अर्थ में हुआ है?सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्‍याय के अर्थ में
जब भारत स्‍वतंत्र हुआ उस समय ब्रिटेन में किस दल की सरकार थी? लेबर पार्टी की (प्रधानमंत्री क्‍लीमेंट एटली थे)
मंत्रिपरिषद किसके प्रति जवाबदेह होती है?संसद/विधान सभा
राष्‍ट्रपति की मृत्‍यु के बाद उपराष्‍ट्रपति, राष्‍ट्रपति का पद कब तक संभाल सकता है? अधिक-से-अधिक 6 माह तक
लोक सभा में अनुसूचित जातियों के लिए अरूणाचल प्रदेश में कितनी आरक्षित सीटें है?शून्‍य
संवैधानिक संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम किस सदन में प्रस्‍तुत किया जाता है?संसद के किसी भी सदन में
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad