Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

कोरोना वायरस (COVID-19) क्या है, कोरोना के लक्षण, कोरोना वायरस के प्रश्नोत्तर, बचाव के उपाय

Telegram GroupJoin Now


कोरोना वायरस के बारे में जानकारी - इस पोस्ट में कोरोना वायरस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। इसमें कोरोना वायरस से बचाव के उपाय, कैसे बचे कोरोना वायरस से, रोकथाम के उपाय आदि दिए गए है।

कोरोना वायरस क्या है - What is Corona Virus (COVID-19)

इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान शहर में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं।

कोरोना वायरस के लक्षण क्या है?

कोरोना वायरस के आम लक्षण:-
  • बुखार
  • थकान
  • सूखी खांसी 
कोरोना वायरस के कम पाए जाने वाले लक्ष्ण:-
  • खुजली और दर्द
  • आँख आना 
  • सरदर्द 
  • गले में खराश 
  • दस्त 
  • स्वाद और गंध न पता चलना 
  • त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना 
कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण:-
  • सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना सीने में दर्द या दबाव बोलने या चलने-फिरने में असमर्थ

कोरोना वायरस के प्रश्नोत्तर -

  • कोरोना वायरस 2019 का पहला केस कहां सामने आया ? उत्तर: चीन में वुहान के हुआनान में
  • किसने कोरोना वायरस को ‘अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल’ घोषित किया है ? उत्तर: विश्व स्वास्थ्य संगठन
  • भारत के इतिहास में कितनी बार ‘लॉकडाउन’ किया गया है ? उत्तर: पहली
  • किस देश ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए मात्र 10 दिन में 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार किया है ? उत्तर: चीन
  • कोरोना वायरस का पहला मामला भारत के किस राज्य में मिला था ? उत्तर: केरल
  • कोरोना वायरस के नये वायरस को अस्थाई रूप से क्या नाम दिया गया है ? उत्तर: 2019-nCov
  • किसने ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है ? उत्तर: WHO
  • किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने ‘Coronavirus Information Hub’ को लॉन्च किया है ? उत्तर: व्हाट्सएप
  • कोरोना वायरस किस प्रकार का वायरस है ? उत्तर: यह आरएनए वायरस हैं
  • कोरोना वायरस का सीधा प्रभाव मानव शरीर में कहां पड़ता है ? उत्तर: श्वसन तंत्र पर
  • किस बैंक ने कोरोनावायरस महामारी के चलते ‘आपातकालीन ऋण सुविधा’ की शुरुआत की है ? उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक
  • कोरोना वायरस किस प्रकार से मनुष्यों में एक से दूसरे में फैलता है ? उत्तर: संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से अपने चारों ओर करीब डेढ़ मीटर के लोगों को चपेट में लेता है।
  • किस देश ने COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए ‘महामारी रोग अधिनियम 1897’ लागू किया है ? उत्तर: भारत
  • WHO द्वारा कोरोना वायरस को क्या नाम दिया गया है ? उत्तर: COVID-19
  • मनुष्य में कोरोना वायरस किस संक्रमण के कारण होता है ? उत्तर: श्वास तंत्र संक्रमण
  • कोरोना वायरस की पहचान कैसे की गई ? उत्तर: इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप विश्लेषण तकनीक के जरिए वायरस नमूने लिए गए
  • कोरोना वायरस के गंभीर मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने किस फोर्स का गठन किया है ? उत्तर: टास्क फोर्स
  • किस देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला मानव ट्रायल शुरू हुआ है ? उत्तर: अमेरिका
  • अमेरिका की किस कंपनी ने ‘एजुकेशनल कोरोना वायरस’ वेबसाइट लॉन्च की है ? उत्तर: गूगल
  • कोरोना वायरस का नाम कहां से पड़ा ? उत्तर: crown-like projection जैसे अनुमानों के कारण
  • कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह क्या मानी जा रही है? उत्तर: वुहान के हुआनान सीफूड मार्केट में मिलने वाले समुद्री जीवों, चमगादड़ और सांप को 
  • कोरोना वायरस की पहचान कैसे की गई? उत्तर: इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप विश्लेषण तकनीक के जरिए वायरस नमूने लिए गए 
  • कोरोना वायरस के नाम के आगे Novel शब्द क्यों जोड़ा गया? उत्तर: यह कोरोना परिवार का नया सदस्य है इसलिए 
  • कोरोना वायरस किस प्रकार का वायरस है? उत्तर: यह आरएनए वायरस हैं 
  • कोरोना से पीड़ित होने पर शरीर में क्या बदलाव आते हैं? उत्तर: निमोनिया, खांसी, बुखार और जुखाम इत्यादि  
  • कोरोना वायरस का प्रभाव किस मौसम में अत्यधिक रहता है? उत्तर: यह सर्दी में सबसे ज्यादा प्रभावी होता है  
  • कोरोना वायरस के दो मुख्य वायरस कौनसे हैं ? उत्तर: Middle East Respiratory Syndrome Corona Virus - MERS-CoV or Server Acute Respiratory Syndrome - SARS-Cov है। 
  • कितने डिग्री तापमान पर कोरोना वायरस का प्रभाव खत्म हो जाएगा? उत्तर: 30-35 डिग्री होते ही
  • कोरोना वायरस किस प्रकार से मनुष्यों में एक से दूसरे में फैलता है? उत्तर: संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से अपने चारों ओर करीब डेढ़ मीटर के लोगों को चपेट में लेता है।
  • इस वायरस का नाम कोरोना क्यों पड़ा? उत्तर: इसका नाम इसकी संरचना के आधार पर पड़ा है। इस वायरस के चारों तरफ मुकुट जैसी संरचना होती है और इर्द गिर्द उभरे हुए कांटे जैसे होते हैं इसके कारण इसका नाम कोरोना वायरस पड़ा।

कोरोना वायरस (COVID-19) से कैसे बचाव करें :-

कोरोना वायरस से बचाव के महत्वपूर्ण उपाय निम्न प्रकार है - 
  • बीमार लोगों से मिलने से बचें। यदि आप बीमार हैं, तो डॉक्टर से मिलने के अलावा बाहर जाने से बचें। खांसी और सर्दी के मामले में टिश्यू का उपयोग। परिवार के साथ कम बैठें।
  • जिन वस्तुओं का उपयोग घर पर प्रतिदिन किया जा रहा है। उन्हें रोज साफ करें। चेयर, टेबल, लाइट स्विच, डोर और हैंडल का इस्तेमाल घर में हर कोई करता है, उन्हें रोजाना साफ करें।
  • पानी और साबुन का उपयोग करके हाथों को बीस सेकंड तक रगड़ कर साफ करें। खाने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन से धोना सुनिश्चित करें। एक सैनिटाइजर का उपयोग करें जिसमें 60 प्रतिशत अल्कोहल हो।
  • परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को जीवनशैली की सावधानियों के बारे में बताएं। पड़ोसियों के साथ आपातकाल की योजना बनाएं। उन लोगों की सूची बनाएं जिन्हें आप बीमारी की स्थिति में संपर्क करते हैं और उन्हें दूसरों के साथ साझा करते हैं।
  • घर रहें ... स्वस्थ रहें ... सुरक्षित रहें
Tags : कोरोना वायरस अपडेट इन राजस्थान कोरोना वायरस के लक्षण टीका, खोज उपयोग नुकसान, भारत कोरोना वायरस से जुडी ख़बरें।
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad