Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

कंप्यूटर क्या है, कंप्यूटर की शब्दावली, कंप्यूटर के उपयोग एवं विशेषताएं क्या है?

Telegram GroupJoin Now





कम्प्यूटर क्या है (What is a computer) ?

कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और कोई गलती नहीं करता है। इसकी क्षमता सीमित है। कंप्यूटर अंग्रेजी शब्द कम्प्यूट (Compute) से बना है जिसका अर्थ होता है - गणना करना। कंप्यूटर को हिन्दी में इसे संगणक कहते हैं। इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को Process करने तथा इकट्ठा करने के लिए होता है।
         कम्प्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है। इसकी स्मरण शक्ति मनुष्य की तुलना में उच्च होती है। कम्प्यूटर एक यंत्र है जो डेटा ग्रहण करता है व इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए Process करता है।

कम्प्यूटर संबंधी शब्दावली -

कंप्यूटर डेटा क्या होता है ?

यह अव्यवस्थित आँकड़ा या तथ्य है। यह प्रोसेस के पहले की अवस्था है। साधारणतः डेटा को दो भागों में विभाजित करते हैं-
(a) संख्यात्मक डेटा : इस तरह के डेटा में 0 से 9 तक के अंकों का प्रयोग होता है, जैसे- परीक्षा में प्राप्त अंक, कर्मचारियों का वेतन, जनगणना, अंकगणितीय संख्याएँ आदि ।
(b) अल्फान्यूमेरिक डेटा : इस तरह के डेटा में अंकों, अक्षरों तथा चिह्नों का प्रयोग किया जाता है; जैसे- Address आदि।

कंप्यूटर सूचना क्या होती है?

 यह अव्यवस्थित डेटा का प्रोसेस करने के बाद प्राप्त परिणाम है जो व्यवस्थित होता है।

कम्प्यूटर की विशेषताएँ क्या होती है?

1. यह त्रुटिरहित कार्य करता है।
2. यह तीव्र गति से कार्य करता है अर्थात् समय की बचत होती है।
3. यह पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में सक्षम है।
4. यह स्थायी तथा विशाल भंडारण क्षमता की सुविधा देता है।

कम्प्यूटर के उपयोग क्या है?

1. शिक्षा (Education) के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग
2 वैज्ञानिक अनुसंधान में कंप्यूटर के उपयोग
3. रेलवे तथा वायुयान आरक्षण में
4. बैंक मे
5. चिकित्सा विज्ञान में कंप्यूटर का उपयोग होता है।
6. रक्षा के क्षेत्र में
7. प्रकाशन में
8, व्यापार में
9. संचार में
10. प्रशासन में 
11. मनोरंजन (Recreation) में

कम्प्यूटर का कार्य क्या होता है?

1. डेटा संकलन 
2. डेटा संचयन
3. डेटा संसाधन
4. डेटा निर्गमन


डेटा प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग क्या होता है?

डेटा प्रोसेसिंग का मुख्य लक्ष्य अव्यवस्थित डेटा से व्यवस्थित डेटा प्राप्त करना है जिसका उपयोग निर्णय लेने के लिए होता है। कम्प्यूटर के निर्माण से पहले निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डेटा का संकलन संचयन, संसाधन और निर्गमन हस्तचालित विधि से होता था, जिसे डेटा प्रोसेसिंग कहते थे। जैसे-जैसे टेक्नॉलॉजी का विकास हुआ इन सभी कार्यों के लिए कम्प्यूटर का उपयोग होने लगा। इसे इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग कहते हैं।

कम्प्यूटर सिस्टम क्या होता है?

कम्प्यूटर सिस्टम में अनेक इकाइयाँ होती हैं जिनका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग में होता है। यह उपकरणों का एक समूह है जो एक साथ मिलकर डेटा प्रोसेस करते हैं। बुनियादी कम्प्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट शामिल होते हैं-
1. इनपुट यूनिट : वैसी इकाई जो यूजर से डेटा प्राप्त कर CPU को इलेक्ट्रॉनिक पल्स के रूप में प्रवाहित करता है। जैसा कि ऑटोमेटिक टेलर मशीन में जब हम withdrawal के लिए जाते हैं तो हमें पिन नम्बर डालना होता है। उसके लिए इनपुट इकाई के रूप में कीपैड का उपयोग किया जाता है। Garbage ingarbage out कम्प्यूटर विज्ञान में एक concept है जो बताता है कि इनपुट की Accuracy पर आउटपुट की Accuracy निर्भर करती है।

2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट : इसे प्रोसेसर भी कहते हैं। यह एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप है जो डेटा को इनफॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है। इसे 'कम्प्यूटर का ब्रेन' कहा जाता है। यह कम्प्यूटर सिस्टम के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है तथा यह इनपुट को आउटपुट में रूपान्तरित करता है। यह इनपुट यूनिट तथा आउटपुट यूनिट से मिलकर पूरा कम्प्यूटर सिस्टम बनाता है।

कंप्यूटर का इन्सट्रक्शन चक्र क्या होता है?

इस प्रक्रिया में कम्प्यूटर अपने मेमोरी से प्रोग्राम इन्स्ट्रक्शन प्राप्त करता है तथा निर्देशानुसार कार्य करता है। यह
प्रक्रिया CPU के द्वारा Bootup से कम्प्यूटर के बंद होने तक लगातार चलता रहता है। प्रत्येक कम्प्यूटर के CPU में भिन्न-भिन्न इन्स्ट्रक्शन पर आधारित अलग-अलग cycle हो सकते हैं, प्ररन्तु निम्नलिखित Cycle के लगभग समान होंगे-
1. Fetch the instruction : CPU मेमोरी address से इन्स्ट्रक्शन प्राप्त करता है और उसे instruction register में रखता है। प्रोग्राम काउटर को दूसरे (next) इन्स्ट्रक्शन के address रखने के लिए आदेश दिया जाता है।
2. Decode the instruction : Instruction register में मौजूद encoded instruction को डिकोडर के द्वारा interpret किया जाता है।
3. Execute the instruction : CPU ont cheia afte decoded information को निर्देशानुसार उसे ALU में गणितीय या तार्किक कार्यों, रजिस्टर से मान प्राप्त करने और वापस परिणाम को रजिस्टर में लौटाने का संकेत भेजता है। ये cycle बार-बार दूहराया जाता है।

सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट CPU के कितने भाग होते हैं?

(a) अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (ALU): इसका उपयोग अंकगणितीय तथा तार्किक गणना में होता है। अंकगणितीय गणना के अन्तर्गत जोड़, घटाव, गुणा और भाग इत्यादि तथा तार्किक गणना के अन्तर्गत तुलनात्मक गणना इत्यादि आते हैं।
(b) कंट्रोल यूनिट (Control Unit) : यह कम्प्यूटर के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है, तथा कम्प्यूटर के सारे भागों जैसे; इनपुट, प्रोसेसर, आउटपुट डिवाइसेज इत्यादि के सारे गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाता है।
(c) मेमोरी यूनिट (Memory Unit): यह डेटा तथा निर्देशों के संग्रह करने में प्रयुक्त होता है। इसे मुख्यतः दो वर्गों प्राइमरी तथा सेकेंडरी मेमोरी में विभाजित करते हैं। 

3. आउटपुट यूनिट (Output unit): वैसी इकाई जो सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट से डेटा लेकर उसे यूजर को समझने योग्य बनाता है। जैसा कि, जब हम सुपर मार्केट में बिल अदा करते हैं तो हमें रसीद प्राप्त होता है, जो एक आउटपुट का रूप है। यह आउटपुट उपकरण (output device) प्रिन्टर से प्राप्त होता है।

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न -

1. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा किसको इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं।
(a) नंबर
(b) प्रोसेसर
(c) इनपुट
(d) डेटा ✔️

2. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है, क्या कहलाता है?
(a) प्रोसेसर ✔️
(b) कंप्यूटर
(c) केस
(d) स्टाइलस

3. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है?
(a) डेटा का संग्रह
(b) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली
(c) गणना कार्य करना
(d) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना ✔️

4. ATM क्या होते हैं?
(a) बैंकों की शाखाएँ
(b) बैंकों के स्टाफ-युक्त काउंटर
(c) बिना स्टाफ के, नकदी देने ✔️
(d) ये सभी

5. CPU का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है वह निम्नलिखित में कौन है-
(a) मदरबोर्ड
(b) कोओर्डिनेशन बोर्ड 
(c) कंट्रोल यूनिट ✔️
(d) ऐरिथमैटिक लॉजिक यूनिट

6. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है?
(a) पेरिफरल्स
(b) मेमरी
(c) स्टोरेज
(d) CPU ✔️

7. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं।
(a) आउटपुट
(b) एल्गोरिथ्म
(c) इनपुट ✔️
(d) कैलक्युलेशन्स

8. डेटाबेस में, किस फील्ड्स, कैलक्युलेशन करने के लिए प्रयुक्त नंबर स्टोर करते हैं।
(a) नेक्स्ट
(b) की
(c) अल्फान्यूमैरिक
(d) न्यूमैरिक ✔️

9. कम्प्यूटर क्या है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक मशीन ✔️
(b) पावर मशीन
(c) मानव मशीन
(d) विद्युत् मशीन

10. कम्प्यूटर की विशेषताएँ या कार्य कौनसा नहीं है?
(a) डेटा-संकलन
(b) डेटा संचयन
(c) डेटा संसाधन
(d) डेटा-आकलन ✔️


11. कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?
(a) संख्या को
(b) चिह को
(c) दी गई सूचनाओं को
(d) चिह्न व संख्यात्मक सूचना को ✔️

12. कम्प्यूटर में सूचना किसे कहा जाता है?
(a) डेटा को
(b) संख्याओं को
(c) चिह्न को
(d) एकत्रित डेटा को ✔️

13.कौन सी.पी.यू.का भाग है?
(a) की बोर्ड
(b) प्रिंटर
(c) टेप
(d) ए.एल.यू ✔️

14. E.D.P. क्या है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
(b) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
(c) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
(d) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग ✔️

15. कम्प्यूटर में C.PU. क्या होता है?
(a) कवर प्रोसेसिंग यूनिट
(b) कन्ट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट
(c) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ✔️
(d) उपर्युक्त सभी 

16. A.L.U का पूरा नाम क्या है ?
(a) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट ✔️
(b) अरिथमैटिक लार्ज यूनिट
(c) अरिथमैटिक्स लाँग यूनिट
(d) उपर्युक्त सभी

17. CPU क्या है?
(a) चिप ✔️
(b) बॉक्स
(c) सर्किट
(d) पेरिफेरल

18. कम्प्यूटर द्वारा किया गया बुनियादी कार्य क्या कहलाता है?
(a) आंकिक कार्य 
(b) तार्किक कार्य 
(c) डेटा संग्रहण
(d) ये सभी ✔️

19. कम्प्यूटर का दिमाग किसे कहते  है?
(a) सीपीयू ✔️
(b) मॉनिटर
(c) मोडेम
(d) साफ्टवेयर

20. वी.डी.यू. एवं की-बोर्ड सम्पर्क के बीच स्थापित करता है?
(a) प्रिन्टर
(b) माउस
(c) सी.पी.यू. ✔️
(d) टर्मिनल

21.  मानव-मन तथा कम्प्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
(a) मानव-मन ✔️
(b) कम्प्यूटर
(c) कह नहीं सकते
(d) इनमें से कोई नहीं

22. CPU के क्या कार्य हैं?
(a) अंकगणितीय परिकलन
(b) कृत्रिम स्मृति में वांछित डेटा की खोज करना
(c) a तथा b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं ✔️

23. मनुष्य की स्मरण शाक्ति कम्प्यूटर की तुलना में होती है-
(a) सामान्य ✔️
(b) उच्च
(c) निम्न
(d) औसत

24. कम्प्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
(a) शुद्ध
(b) मानव
(c) कृत्रिम ✔️
(d) उपर्युक्त सभी

25. कम्प्यूटर के रचना-शिल्प में कौन-सी विशेषताएँ नहीं पाई जाती हैं ?
(a) सारे अवयव स्वचालित रूप से काम करते हैं
(b) इसमें निवेश एवं निर्गम के लिए एक से अधिक कई विधियों का प्रयोग किया
जाता है।
(c) यह कम गति एवं अशुद्धता से काम करता है ✔️
(d) स्मृति भंडार कम कीमत अथवा लागत वाला होता है

26. कम्प्यूटर के प्रमुख तकनीकी कार्य कौनसा हैं?
(a) डेटा का संकलन तथा निवेशन
(b) डेटा का संचयन
(c) डेटा संसाधन तथा इन्फॉर्मेशन का निर्गमान या पुनर्निगमन
(d) विपणन
(e) a, b, तथा c तीनों ✔️

27. कम्प्यूटर की क्षमता कितनी है?
(a) सीमित ✔️
(b) असीमित
(c) निम्न
(d) उच्च

28. कम्प्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव में कौन शामिल नहीं है ?
(a) निवेश
(b) निर्गम
(c) केन्द्रीय संसाधन एकक
(d) इंटरनेट ✔️

29. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग क्या कहलाता है?
(a) प्रिन्टर
(b) कुंजी पटल
(c) सी.पी.यू.
(d)इनमें से कोई नहीं ✔️

30. कम्प्यूटर के मस्तिष्क को क्या कहा जाता है-
(a) स्मृति
(b) कुंजी पटल
(c) सी.पी.यू. ✔️
(d) हार्ड डिस्क

31. C.P.U. की फुल फॉर्म क्या है?
(a) कन्ट्रोल एण्ड प्राइमरी यूनिट
(b) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ✔️
(c) कंप्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट
(d) उपर्युक्त तीनों

32. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में A.L.U. का क्या तात्पर्य है?
(a) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
(b) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ✔️
(c) एलजेब्रिक लोकल यूनिट
(d) अरिथमेटिक लोकल यूनिट

33. कॉम्पेयर क्या होता है?
(a) ए एल यू का अर्थमेटिक कार्य ✔️
(b) एएल यू का लॉजिकल कार्य
(c) ए एल यू का इनपुट-आउटपुट कार्य
(d) ये सभी

34. कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धान्त है-
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) प्रोसेस ✔️
(d) ये सभी

35. सी.पी.यू. (CPU) का मुख्य घटक क्या है?
(a) कंट्रोल यूनिट
(b) मेमोरी
(c) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(d) ये सभी ✔️

36. कम्प्यूटर में जाने वाला डेटा को क्या कहते हैं?
(a) इनपुट ✔️
(b) आउटपुट
(c) प्रोसेस
(d) एल्गोरीदम

37. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं?
(a) इनपुट
(b) आउटपुट ✔️
(c) प्रोसेस
(d) ये सभी

38. कम्प्यूटर के सभी भागों के बीच कौन सामंजस्य स्थापित करता है?
(a) लॉजिक यूनिट
(b) कंट्रोल यूनिट ✔️
(c) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(d) ये सभी

39. सी पी यू के कार्य क्या हैं?
(a) इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करना
(b) डेटा को तात्कालिक रूप से स्टोर करना
(c) निर्देशों को पढ़ना और आदेश देना
(d) ये सभी ✔️

40. किसके द्वारा इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किया जाता है?
(a) मेमोरी द्वारा
(b) पेरिफेरल्स द्वारा
(c) सी पी यू द्वारा ✔️
(d) इनपुट तथा आउटपुट द्वारा

41. कम्प्यूटर के कौनसे भाग जो जोड़, घटाव, गुणा, भाग तथा तुलनात्मक कार्य करता है
(a) अर्थमेटिक एण्ड लॉजिकल यूनिट ✔️
(b) मेमोरी
(c) सी पी यू (CPU)
(d) कन्ट्रोल

42. आउटपुट क्या है?
(a) वह जो प्रोसेसर यूजर से ले 
(b) वह जो यूजर प्रोसेसर को दे
(c) वह जो प्रोसेसर को यूजर से मिले
(d) वह जो प्रोसेसर यूजर को दे

43. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम क्या कहलाता है?
(a) डाटा
(b) मेमरी
(c) आउटपुट ✔️
(d) इनपुट

44. इनफारमेशन सिस्टम में अल्फा-न्यूमरिक डाटा सामान्यतः क्या रूप लेता है ?
(a) वाक्य और पैराग्राफ
(b) नंबर और अल्फाबेटिकल करेक्टर ✔️
(c) ग्राफिक शेप और फिगर
(d) मानव-ध्वनि और अन्य ध्वनियां

45. सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट में एक कम्पोनेंट के रूप में निम्न में से कौन-सा होता है ?
(a) मेमरी रेगुलेशन यूनिट
(b) फ्लो कंट्रोल यूनिट
(c) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट ✔️
(d) इन्स्ट्रक्शन मेनिपुलेशन यूनिट

यह भी पढ़ें:- 
computer kya hai, computer kise kahte hai
computer kya hai?

Tags : Computer kise kahte hai, computer basic information, computer parts in hindi, computer structure in hindi, Computer system input output kise kahte hai, computer questions in hindi, computer basic general questions in hindi, computer ka samanya prichay.
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad