Telegram GroupJoin Now
16 July 2020 Current Affairs Questions : आज की इस पोस्ट में 16 जुलाई 2020 के महत्वपूर्ण करंट करेंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर दिए गए हैं । इसमें आपको अति महत्वपूर्ण सवाल जवाब देखने को मिलेंगे। यह सभी प्रश्न उत्तर करंट अफेयर्स रोजाना के देश विदेश से संबंधित होते हैं और यह विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं।
![]() |
16 July 2020 Current Affairs |
16 July 2020 Current Affairs Questions in Hindi
- बीसीसीई ने अपना अंतरिम सीईओ किसे नियुक्त किया है - हेमांग अमीन को
- हाल ही में भारतीय रेलवे ने पहली बार भारत से किस देश को मिर्च का परिवहन किया है - बांग्लादेश
- हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि तोड़ने की घोषणा की है - ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने
- हाल ही में किस आईआईटी ने अल्ट्रावॉयलेट सैनिटाइजिंग डिवाइस SHUDH को विकसित किया है - IIT कानपूर ने
- हाल ही में किस वर्ष तक भारतीय रेलवे 100% स्वच्छ ऊर्जा पर चलने वाला विश्व का पहला ग्रीन रेलवे बन जाएगा - 2030 तक
- इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स के वॉन कर्मण पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है - इसरो के अध्यक्ष के. सिवान को
- हाल ही में अमेरिका ने किस देश की अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस को देश में चार्टर्ड उड़ानों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है - पाकिस्तान की
- हाल ही में किस देश में विधु पी नायर को भारत के अगले राजदूत नियुक्त किए हैं - तुर्कमेनिस्तान में
- हाल ही में ईरान ने किस देश को चाबहार परियोजना से बाहर किया है - भारत को
- विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है - 15 जुलाई को
यह भी पढ़ें:-
Tags : 16 july 2020 current affairs questions, 16 july current affairs in hindi, 16 july 2020 hindi current affairs in hindi, 16 july 2020 current affairs in hindi 2020.