Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

सर्वनाम किसे कहते है - सर्वनाम की परिभाषा, भेद एवं उदाहरण सहित सम्पूर्ण जानकारी

Telegram GroupJoin Now



सर्वनाम किसे कहते है - सर्वनाम की परिभाषा, भेद एवं उदाहरण सहित सम्पूर्ण जानकारी
सर्वनाम

सर्वनाम की परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण

सर्वनाम किसे कहते है?

सर्वनाम की परिभाषा - जो शब्द संज्ञा के नामों की जगह प्रयुक्त होते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं। अन्य शब्दों में इसको निम्न प्रकार परिभाषित किया जा सकता है - संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं।

सर्वनाम के उदाहरण -

  • सीता ने गीता से कहा , मैं स्कुल जाती हूँ।
  • सीता ने गीता से कहा , मैं तुम्हे पेन दूंगी।
  • राम , मोहन के साथ उसके स्कूल गया।
  • सोहन एक अच्छा विद्यार्थी है, वह रोज पढ़ाई करता है।
यहाँ पर मैं, वह और उसके ये सर्वनाम प्रयुक्त हुए हैं।

सर्वनाम के भेद कितने है?

  • पुरुषवाचक सर्वनाम
  • निजवाचक सर्वनाम
  • संबंधवाचक सर्वनाम
  • प्रश्नवाचक सर्वनाम
  • निश्चयवाचक सर्वनाम
  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम

①. पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है?

पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा - जिन शब्दों से व्यक्ति का बोध होता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। इस सर्वनाम का प्रयोग स्त्री और पुरुष दोनों के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग व्यक्तिवाचक संज्ञा की जगह पर किया जाता है। अन्य शब्दों में - जिस सर्वनाम का प्रयोग श्रोता, वक्ता और किसी ओर व्यक्ति के लिए होता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे :- हम , वे , आप ,  मैं, ये,  तू , वह , उसे , उन्हें , यह आदि।

पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद कितने है?

  • मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
  • उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
  • अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है?

मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा - जिन शब्दों को सुनने वाले के लिए प्रयोग किया जाता है उसे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं अथार्त जिन शब्दों का प्रयोग बोलने वाला यानि वक्ता , सुनने वाले यानि की श्रोता के लिए प्रयोग करता है उसे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण - तुम , तुझे , तेरा , तुम्हे , तुम्हारा , आप , तू , तुमसे , तुमने, आप , आपको , आपका , आप लोग आदि।

उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है?

उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा - जिन शब्दों का प्रयोग बोलने वाला खुद के लिए करता है उसे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण -  मैं , मुझे , मुझको , हम , हमारा , हमको , मेरा , हमें आदि।

अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है?

अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा - जिन शब्दों का प्रयोग बोलने वाला , सुनने वाले के अलावा जिसके लिए करता है उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण - वह , ये , इसने , वो , उनका, वे , यह, उन्हें , उसे आदि।


②. निजवाचक सर्वनाम किसे कहते है?

निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा - जिन सर्वनामों का प्रयोग कर्ता के साथ अपनेपन का बोध करने के लिए किया जाता है उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।
निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण - हमें, तुम , अपने आप , निजी , अपने , आप , खुद , स्वंय आदि।

③. निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते है?

निश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा - जिन शब्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु अथवा घटना की ओर निश्चयात्मक रूप से संकेत करे उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। इसमें यह , वह , वे , ये आदि का निश्चय रूप से बोध कराते हैं।
 निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण -  
  • यह मेरी पुस्तक है। 
  • ये पुस्तक रानी की है।

निश्चयवाचक सर्वनाम के प्रकार कितने है?

  • निकटवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम
  • दूरवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम
निकटवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते है?
जो शब्द निकट या पास वाली वस्तुओं का निश्चित रूप से बोध कराएँ उन्हें निकटवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
उदाहरण
  • यह मेरी पुस्तक है।
  • ये मुझे बहुत पसंद है।
दूरवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते है?
जो शब्द दूर वाली वस्तुओं की ओर निश्चित रूप से संकेत करती है उसे दूरवर्ती निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
उदाहरण -
  • वह मेरी भैंस है।
  • वे किताबें हैं।

④. अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते है?

अनिश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा - जिन शब्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु आदि का निश्चयपूर्वक बोध न हो वहाँ पर अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण - कोई , कुछ , किसने , किन्ही को , किसी , कौन , किन्ही ने , जौन , तौन आदि।

⑤. संबंध वाचक सर्वनाम किसे कहते है?

संबंध वाचक सर्वनाम की परिभाषा - जिन शब्दों से परस्पर संबंध का पता चले उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।
संबंध वाचक सर्वनाम के उदाहरण - जैसी ,वैसी , जिसकी , सो , जिसने , जैसा , जो , तैसी , जहाँ , उसकी , जितना , वहाँ , जिसकी , उतना आदि।

⑥. प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते है?

प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा - जिन शब्दों से प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।
प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण - क्या , कौन ,किसका , किसको ,  किसने , कैसे , किसलिए , कहाँ आदि।

 यह भी पढ़ें:-
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad