Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

राजस्थान के प्रमुख मेले - Rajasthan Ke Mele | राजस्थान के पशु मेले - राजस्थान के जिलेवार मेले

Telegram GroupJoin Now


राजस्थान के प्रमुख मेले एवं त्यौहार - आज की  इस पोस्ट में राजस्थान के प्रमुख मेले/राजस्थान के प्रमुख पशु मेले के बारे में एक महत्वपूर्ण लेख लिखा गया है। इसमें राजस्थान के जिलेवार मेले, पशु मेले, महत्वपूर्ण उर्स, महोत्सव, उत्सव, राजस्थान के मेले Trick आदि दिए गए है। इसमें आप सभी के विभिन्न सवाल Rajasthan ke pashu mele, rajasthan ka mela, rajasthan ke sabhi mele, rajasthan ke mele trick, Rajasthan ke pramukh mele, Rajasthan Ke Mele PDF आदि से सम्बंधित एक विस्तृत पोस्ट लिखा गया है। आप  इसको पूरा जरूर पढ़ें:-
राजस्थान के प्रमुख मेले - Rajasthan Ke Mele | राजस्थान के पशु मेले - राजस्थान के जिलेवार मेले
राजस्थान के प्रमुख मेले

    अजमेर जिले के प्रमुख मेले

    • पुष्कर मेला - यह मेला पुष्कर (अजमेर) में कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक भरता है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा सांस्कृतिक मेला। यहां पशु मेला भी भरता है।
    • ख्वाजा साहब का उर्स - यह उर्स अजमेर में रज्जब माह की 1 से 6 तारीख तक भरता है।
    • कल्पवृक्ष मेला - यह मेला मांगलियावास (अजमेर) में श्रावण मास की हरयाली अमावस्या को भरता है।
    • कार्तिक पशु मेला - यह पशु मेला पुष्कर (अजमेर) में कार्तिक शुक्ल 8 से मार्गशीर्ष 2 तक भरता है।

    अलवर जिले के प्रमुख मेले

    • भृर्तहरि मेला - यह मेला भृर्तहरि (महान योगी भृर्तहरि की तपो भूमि) पर अलवर में भाद्रपद शुक्ला 08 को भरता है।
    • बिलारी माता मेला - बिलारी माता का यह मेला बिलारी (अलवर) में चैत्र शुक्ला 7-8 को भरता है।
    • चंद्र प्रभु मेला - यह मेला तिजारा, अलवर में फाल्गुन शुक्ला सप्तमी व श्रावण शुक्ला दशमी को भरता है।
    • नारायणी माता का मेला - यह मेला सरिस्का (अलवर) में वैशाख शुक्ल एकादशी को भरता है।
    • हनुमानजी का मेला - यह मेला पांडुपोल (अलवर) में भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी एवं पंचमी को भरता है।

    बांसवाड़ा जिले के प्रमुख मेले

    • घोटिया अम्बा मेला - यह मेला बांसवाड़ा जिले के घोटिया (बारीगामा) नामक स्थान पर चैत्र अमावस्या को (जिले का सबसे बड़ा ग्रामीण मेला ) भरता है।
    • कल्लाजी का मेला - यह मेला बांसवाड़ा जिले के गोपीनाथ का गढ़ा नामक स्थान पर आश्विन सुदी नवरात्रि प्रथम रविवार को भरता है।
    • अंदेश्वर मेला - यह मेला बांसवाड़ा जिले के अंदेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
    • गोपेश्वर मेला - यह मेला बांसवाड़ा जिले के घाटोल के निकट कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
    • मानगढ़ धाम मेला (आदिवासियों का मेला) - यह मेला बांसवाड़ा के आनंदपुरी के निकट मानगढ़ धाम में मार्गशीर्ष पूर्णिमा को भरता है।

    बारां जिले के प्रमुख मेले

    • सीताबाड़ी का मेला (धार्मिक व पशु मेला) - यह मेला बारां जिले के सीताबाड़ी, केलवाड़ा (सहरिया जनजाति का कुम्भ) नामक स्थान पर ज्येष्ठ अमावस्या (इस मेले में सहरियाओं का स्वयंवर होता है ) को भरता है।
    • डोल मेला - यह मेला बारां जिले के डोल तालाब पर जलझूलनी एकादशी (भाद्रपद शुक्ला 11) को भरता है।  इसमें देवविमानों सहित शोभायात्रा निकलती है। 
    • बीजासण माता का मेला - यह मेला बारां जिले के छबड़ा, गुगोर नामक स्थान पर माघ सुदी 4, 15 को भरता है।
    • ब्रह्माणी माता का मेला - यह मेला बारां जिले के सोरसन में भरता है। यहां पर गधों का मेला भी लगता है।
    • फूलडोल शोभा यात्रा महोत्सव (श्रीजी का मेला) - यह मेला बारां जिले के किशनगंज में होली (फाल्गुन मास की पूर्णिमा ) के दिन भरता है।
    • रामेश्वर महादेव मेला - यह मेला बारां जिले के शाहबाद में फाल्गुन सुदी चौथ को भरता है।
    • धनुष लीला महोत्स्व - यह बारां जिले के अटरू क्षेत्र में आयोजित होता है।
    • कपिल धारा का मेला - यह मेला सहरिया क्षेत्र (बारां) में कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।

    बाड़मेर जिले के प्रमुख मेले

    • सावन का मेला - यह मेला बाड़मेर जिले के सिवाना क्षेत्र में श्रावण कृष्णा 2-3 को भरता है।
    • रणछोड़राय का मेला - यह मेला बाड़मेर जिले के खेड़ क्षेत्र में प्रतिवर्ष राधाष्टमी, माघ पूर्णिमा, बैशाख एवं श्रावण मास की पूर्णिमा व कार्तिक पूर्णिमा भादवा सुदी 14 को भरता है।
    • मल्लीनाथ पशु मेला - यह मेला बाड़मेर जिले के तिलवाड़ा क्षेत्र में चैत्र कृष्णा 11 से शुक्ला 11 तक भरता है।
    • आलमजी का मेला - यह मेला बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र में भादवा सुदी 2 को भरता है।
    • हल्देश्वर महादेव शिवरात्रि मेला - यह मेला बाड़मेर जिले के पीपलूद ( छप्पन की पहाड़ियों के बीच यह मारवाड़ का लघु माउन्ट आबू है। ) में शिवरात्रि के अवसर पर भरता है।
    • सुइयों का मेला - यह मेला बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र में अर्द्धकुम्भ के नाम से प्रसिद्ध यह मेला हर चार वर्ष में पौष माह की अमावस्या को भरता है।
    • जोगमाया का मेला - यह मेला बाड़मेर जिले के चालकना क्षेत्र में भादवा सुदी 14 को भरता है।
    • रानी भटियाणी  का मेला - यह मेला बाड़मेर जिले के जसोल क्षेत्र में कार्तिक वदी 5 को भरता है।
    • नाकोड़ाजी का मेला - यह मेला बाड़मेर जिले के नाकोड़ा तीर्थ मेवानगर में पोष वदी 10-11 को भरता है।
    • विरातरा माताजी का मेला - यह मेला बाड़मेर जिले के वीरातरा  क्षेत्र में चैत्र, भाद्रपद एवं माघ माह में भरता है।
    • बजरंग पशु मेला - यह मेला बाड़मेर जिले के सिणधरी क्षेत्र में मंगसर वदी 3 को भरता है।

    भरतपुर जिले के प्रमुख मेले

    • गंगा दशहरा मेला - यह मेला भरतपुर जिले के कामां क्षेत्र में  ज्येष्ठ शुक्ल 7 से 12 तक भरता है।
    • जवाहर प्रदर्शनी व बृज यात्रा मेला - यह मेला भरतपुर जिले के डीग में मार्गशीर्ष कृष्णा 12 से शुक्ल 5 तक भरता है।
    • बसंती पशु मेला - यह मेला भरतपुर जिले के रूपवास में माघ कृष्णा 15 से सुदी 8 तक भरता है।
    • बजरंग पशु मेला - यह मेला भरतपुर जिले के उच्चैन में आषाढ़ कृष्णा 2 से  8  तक भरता है।
    • गरुड़ मेला - यह मेला भरतपुर जिले के बंशी पहाड़पुर में  कार्तिक शुक्ल 3 को भरता है।
    • भोजन बारी/भोजन थाली परिक्रमा - यह मेला भरतपुर जिले के कामां क्षेत्र में भाद्रपद शुक्ल 5 को आयोजित होता है।
    • जसवंत पशु मेला - यह मेला भरतपुर जिले में मार्गशीर्ष शुक्ल 5 से 15  तक भरता है।
    • बृज महोत्सव - यह महोत्सव भरतपुर/डीग में फरवरी माह में आयोजित होता है।

    भीलवाड़ा जिले के प्रमुख मेले

    • सवाई भोज का मेला - यह मेला भीलवाड़ा जिले के आसींद में सवाई भोज स्थान पर भाद्रपद शुक्ल 6 को भरता है।
    • फूलडोल का मेला ( रामस्नेही सम्प्रदाय) - यह मेला भीलवाड़ा जिले के रामनिवास धाम (रामद्वारा) में चैत्र कृष्णा प्रतिपदा से पंचमी तक भरता है।
    • तिलस्वां महादेव मेला - यह मेला भीलवाड़ा जिले के तिलस्वां (मांडलगढ़)  में शिवरात्रि के अवसर पर भरता है।
    • सौरत (त्रिवेणी) का मेला - यह मेला भीलवाड़ा जिले के त्रिवेणी संगम सौरत( मेनाल, मांडलगढ़) में शिवरात्रि  के पर्व पर आयोजित होता है।
    • धनोप माता का मेला - यह मेला भीलवाड़ा जिले के धनोप गांव (खारी व मानसी नदी के बीच स्थित ) में चैत्र शुक्ल 1 से 10 तक भरता है।

    बीकानेर जिले के प्रमुख मेले

    • निर्जला ग्यारस मेला - यह मेला बीकानेर जिले के लक्ष्मीनाथ मंदिर में ज्येष्ठ सुदी 11 को भरता है।
    • भट्टापीर उर्स - यह उर्स बीकानेर जिले के गजनेर में भादवा सुदी 8-10 को भरता है।
    • जम्भेश्वर मेला - यह मेला बीकानेर जिले के मुकाम-तालवा (नोखा) में वर्ष में दो बार - फाल्गुन व आश्विन अमावस्या को भरता है।
    • भैरुजी का मेला -  यह मेला बीकानेर जिले के कोडमदेसर में भादवा सुदी 13 को भरता है।
    • नागणेची माता का मेला - यह मेला बीकानेर जिले में नवरात्रा के अवसर पर भरता है।
    • चनणी चेरी मेला (सेवकों का मेला ) - यह मेला बीकानेर जिले के देशनोक में फाल्गुन सुदी सप्तमी को भरता है।
    • कपिल मुनि का मेला - यह मेला बीकानेर जिले के श्री कोलायत जी में कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।
    • करणी माता का मेला - यह मेला देशनोक (बीकानेर) में  नवरात्रा (कार्तिक एवं चैत्र माह में ) में भरता है।

    बूंदी जिले के प्रमुख मेले

    • इंद्रगढ़ माता का मेला - यह मेला बूंदी जिले के इंद्रगढ़ में वैशाख शुक्ला पूर्णिमा, चैत्र व आश्विन नवरात्रा में भरता है।
    • कजली तीज /उजली तीज का मेला - यह मेला बूंदी जिले में भादवा कृष्णा तृतीया को भरता है।

    चित्तौड़गढ़ जिले के प्रमुख मेले

    • राम रावण मेला - यह मेला चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी में चैत्र शुक्ला 10 को भरता है।
    • सांवलियाजी  का मेला (जलझूलनी एकादशी का मेला ) - यह मेला चित्तौड़गढ़ जिले के मण्डफिया    में भाद्रपद शुक्ल 11 को भरता है।
    • जौहर मेला - यह मेला चित्तौड़गढ़ दुर्ग में चैत्र कृष्ण एकादशी को भरता है।
    • मातृकुण्डिया का मेला - यह मेला चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी, हरनाथपुरा में वैशाख पूर्णिमा को भरता है।
    • मीरा महोत्सव - यह महोत्सव चित्तौड़गढ़ में शरद पूर्णिमा को आयोजित होता है।
    • राज्य स्तरीय मेवाड़ उद्योग उत्सव - यह चित्तौड़गढ़ में दिसंबर में आयोजित होता है।

    चूरू जिले के प्रमुख मेले

    • भभूता सिद्ध का मेला - यह मेला चूरू जिले के चंगोई (तारानगर) में भादवा सुदी सप्तमी को भरता है।
    • गोगा मेला - यह मेला चूरू जिले के ददरेवा गांव में भाद्रपद कृष्णा नवमी (गोगानवमी) को भरता है।
    • सालासर बालाजी का मेला - यह मेला चूरू जिले के सालासर (सुजानगढ़)  में चैत्र व कार्तिक पूर्णिमा को भरता है।

    दौसा जिले के प्रमुख मेले

    • पीपलाज माता  का मेला : पीपलाज माता का यह मेला पीपलाज (दौसा) में वैशाख सुदी अष्टमी को भरता है।
    • मेहंदीपुर बालाजी का मेला : यह मेला मेहंदीपुर बालाजी स्थान पर होली,दशहरा तथा हनुमान जयंती के अवसर पर भरता है।
    • गणगौर मेला : यह मेला लालसोट तहसील में चैत्र सुदी तीज पर तीन दिवसीय भरता है। जिसमें तीज की सवारियां निकाली जाती है। 
    • श्री रामपुरा का मेला : यह मेला बसवा तहसील में जन्माष्टमी को  भरता है।
    • बीजासनी माता का मेला : यह मेला खुर्रा (लालसोट, दौसा) में चैत्र पूर्णिमा को भरता है।

    धौलपुर जिले के प्रमुख मेले

    • तीर्थराज का मेला - तीर्थराज का यह मेला मंचकुण्ड, धौलपुर में भादवा सुदी षष्ट्मी को भरता है।
    • सैपऊ महादेव का मेला - सैपऊ महादेव का यह मेला सैपऊ (धौलपुर) स्थान पर फाल्गुन तथा श्रावण मास में चतुर्दशी को भरता है।

    डूंगरपुर जिले के प्रमुख मेले

    • बेणेश्वर मेला - बेणेश्वर मेला डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम स्थल पर माघ पूर्णिमा को भरता है।
    • रथोत्सव मेला - यह मेला डूंगरपुर में डूंगरपुर पीठ नामक स्थान पर भाद्रपद माह में भरता है।
    • मूरला गणेश मेला - यह मेला डूंगरपुर में दीपावली की दूज पर भरता है।
    • उर्स (दाऊदी बोहरा संप्रदाय का मेला) - यह मेला डूंगरपुर के गलियाकोट स्थान पर मुहर्रम 27 के दिन भरता है। 

    हनुमानगढ़ जिले के प्रमुख मेले

    • ब्राह्मणी माता का मेला - हनुमानगढ़ के पल्लू में प्राचीन गढ़ कल्लूर के खंडहरों पर स्थित ब्राह्मणी माता के इस मंदिर में प्रतिमाह शुक्ला अष्टमी को मेला भरता है।
    • गोगामेडी का मेला - लोक देवता गोगाजी के समाधि स्थल गोगामेड़ी (नोहर, हनुमानगढ़) में गोगाजी के जन्मदिन पर भाद्रपद कृष्णा नवमी पर एक माह का गोगामेडी का मेला भरता है। इस मेले में पशुओं का क्रय-विक्रय भी होता है। गोगामेडी को धूर मेडी भी करते हैं।
    • भद्रकाली मेला - हनुमानगढ़ में स्थित मां भद्रकाली मंदिर में प्रतिवर्ष चेत्र सुदी अष्टमी व नवमी को मेला भरता है। 

    जयपुर जिले के प्रमुख मेले

    • गणगौर मेला - गणगौर मेला जयपुर में चैत्र शुक्ला तीज व चौथ को भरता है।
    • बाणगंगा मेला - यह विराटनगर, जयपुर में वैशाख पूर्णिमा को भरता है।
    • शीतलामाता का मेला - यह मेला चाकसू, जयपुर में चैत्र कृष्ण अष्टमी को भरता है।
    • गधों का मेला - आश्विन कृष्ण सप्तमी से आश्विन कृष्ण एकदशी तक लुनियावास (सांगानेर) गांव में भरता है। 
    • तीज की सवारी एवं मेला - यह जयपुर में श्रावण शुक्ला तृतीया को आयोजित होता है।

    जैसलमेर जिले के प्रमुख मेले

    • वैशाखी मेला - यह मेला वैशाखी, जैसलमेर में वैशाख पूर्णिमा को भरता है।
    • पर्यटक मरू मेला - यह मेला जैसलमेर जिले में जैसलमेर एवं सम स्थानों पर माघ शुक्ला 13 से 15 तक भरता है।
    • चुंघी तीर्थ मेला - यह मेला चुंगी तीर्थ, भीलों की ढाणी (जैसलमेर) में भाद्रपद शुक्ला चतुर्थी को भरता है।
    • तेमड़ीराय मेला - यह मेला तेमड़ीराय मंदिर, जैसलमेर में भरता है।
    • रामदेवरा मेला - यह मेला जैसलमेर जिले की पोकरण तहसील में रामदेवरा (रुणेचा) नामक स्थान पर भाद्रपद शुक्ला 2 से 11 तक भरता है।

    जालोर जिले के प्रमुख मेले

    • सेवड़िया पशु मेला - यह पशु मेला जालौर के रानीवाड़ा क्षेत्र में रानीवाड़ा रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर आयोजित होता है। यह मेला चेत्र सुदी एकादशी से प्रारंभ होकर चैत्र पूर्णिमा तक चलता है। इसमें कांकरेज नस्ल के बैल तथा मुर्रा नस्ल की भैंसों का क्रय-विक्रय होता है।
    • बाबा रघुनाथपुरी पशु मेला - यह मेला भी सेवड़िया पशु मेले के समय सांचौर में आयोजित होता है। इस मेले में भी पशुओं के क्रय-विक्रय के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, आकर्षक प्रदर्शनी तथा फिल्म प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाता है।

    झालावाड़ जिले के प्रमुख मेले

    • चंद्रभागा पशु मेला - यह मेला झालावाड़ के झालरापाटन में कार्तिक पूर्णिमा को भरता है। चंद्रभागा मेले को हाड़ौती का सुरंगा मेला भी कहा जाता है। यहां राज्य स्तरीय पशु मेले का भी आयोजन होता है। चंद्रभागा नदी पर भरने वाला यह मेला मालवीय वंश के पशुओं के लिए प्रसिद्ध है।
    • गागरोन उर्स - यह भी झालावाड़ के गागरोन में जेठ शुक्ला प्रथम (चांद से) आयोजित होता है।
    • बंगाली बाबा का मेला - यह मेला झालावाड़ के खानपुर विधानसभा क्षेत्र में मकर सक्रांति के अवसर पर भरता है। 
    • गोमती सागर मेला - यह मेला भी झालावाड़ जिले के झालरापाटन में वैशाख पूर्णिमा को आयोजित होता है।

    झुंझुनू जिले के प्रमुख मेले

    • रायमाता का मेला - यह मिला गांगियासर (झुंझुनू) में विजयदशमी के अवसर पर भरता है।
    • लोहार्गल मेला - यह मेला लोहार्गल (झुंझुनू) में भाद्रपद माह में गोगानवमी से अमावस्या तक तथा चित्र माह में सोमवती अमावस्या को भरता है।
    • मनसा देवी मेला - यह मेला भी झुंझुनू में चेत्र सुदी 8 एवं आसोज सुदी 8 को भरता है।
    • नरहड़ पीरजी मेला - यह मेला नरहड़ (झुंझुनू) में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भरता है।
    • रानी सती मेला - यह मेला झुंझुनू में भाद्रपद अमावस्या को आयोजित होता है।

    जोधपुर जिले के प्रमुख मेले

    • नाग पंचमी का मेला - यह मेला मंडोर (जोधपुर) में भादवा सुदी पंचम को भरता है।
    • धींगागवर बेतमार मेला - यह मेला जोधपुर में वैशाख कृष्ण तृतीया को भरता है।
    • फलौदी मेला - यह मेला फलोदी (जोधपुर) में माघ सुदी नवमी को भरता है।
    • कापरड़ा पशु मेला - यह मेला कापरड़ा (जोधपुर) में पौष सुदी 8 से 13 तक भरता है।
    • खेजड़ी वृक्ष मेला - यह मेला जोधपुर के खेजड़ली में भादवा शुक्ला दशमी को आयोजित होता है।
    • पाबूजी  का मेला - कोलू गांव (फलोदी, जोधपुर) में चैत्र अमावस्या को भरता है।
    • वीरपुरी का मेला - यह मेला मंडोर (जोधपुर) में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भरता है।
    • बाबा रामदेव जी का मेला - बाबा रामदेव जी का यह मेला मसूरिया (जोधपुर) में भादवा सुदी दूज को भरता है।
    • चामुंडा माता का मेला - इनके मंदिर में आश्विन शुक्ल नवमी को जोधपुर दुर्ग में एक प्रसिद्ध मेला लगता है। 

    करौली जिले के प्रमुख मेले

    • केला देवी मेला - यह मेला करौली में चैत्र शुक्ला प्रथम से दशमी तक लगता है। इस मेले को लक्खी मेला भी कहते है।
    • महाशिवरात्रि पशु मेला - यह मेला फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी से फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तक करौली में भरता है। 
    • जगदीशजी मेला - यह मेला नादौती (करौली) में श्रावण मास में भरता है।
    • श्री महावीर जी मेला - यह मेला महावीरजी (करौली) में चैत्र शुक्ला त्रयोदशी से वैशाख कृष्णा द्वितीय तक भरता है। यह मेला जैनियों का सबसे बड़ा मेला है। 

    कोटा जिले के प्रमुख मेले

    • शिवरात्रि मेला - यह मेला चारचौमा (कोटा) में फाल्गुन सुदी तेरस को भरता है।
    • दशहरा मेला - यह मेला कोटा में आश्विन शुक्ला दशमी को भरता है।
    • नरसिंह देव - मेला यह चेचट (कोटा) में वैशाख सुदी तृतीया को भरता है। 
    • तेजाजी मेला - यह मेला बूढ़ादीत (कोटा) में तेजा दशमी को लगता है।
    • महाशिवरात्रि मेला - यह मेला गेपरनाथ (कोटा) में फाल्गुन त्रयोदशी को लगता है।

    नागौर जिले के प्रमुख मेले

    • लक्ष्मीनारायण झूला का मेला - यह मेला मौलासर (नागौर) में श्रावण मास में भरता है।
    • हरिराम जी का मेला - यह मेला झोरड़ा स्थान पर नागौर में भाद्रपद शुक्ला पंचम को भरता है।
    • दधिमती माता का मेला - यह मेला गोठ मांगलोद नागौर में आश्विन शुक्ला 8 व चैत्र शुक्ला 8 को लगता है।
    • भांवल माता का मेला - यह मेला नागौर की मेड़ता तहसील के भांवल गांव  में नवरात्र की अष्टमी को लगता है।
    • चारभुजा नाथ (मीराबाई) का मेला - यह मेला नागौर के मेड़ता सिटी में श्रावण शुक्ल एकादशी से 7 दिन तक भरता है।
    • तारकीन का उर्स - यह नागौर जिले में संत काजी हमीदुद्दीन नागोरी की दरगाह में लगता है।
    • बलदेव पशु मेला - यह मेला नागौर में चैत्र शुक्ल एकम से पूर्णिमा तक भरता है।
    • श्री तेजाजी पशु मेला - यह पशु मेला नागौर जिले के परबतसर में श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या तक भरता है।
    • श्री रामदेव पशु मेला - यह मेला मानासर (नागौर) में मार्गशीर्ष शुक्ल एकम से माघ पूर्णिमा तक भरता है।

    प्रतापगढ़ जिले के प्रमुख मेले

    • भंवर माता का मेला - यह मेला प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी तहसील में प्रतिवर्ष चैत्र और आश्विन के नवरात्रों में भरता है।
    • सीता माता का मेला - तीर्थ स्थल सीतामाता में यह मेला प्रतिवर्ष जेष्ठ अमावस्या को लगता है। भगवान राम के पुत्र लव कुश का जन्म यहीं पर हुआ था। यहां पर लव कुश कुंड एवं बाल्मीकि आश्रम भी स्थित है।
    • गौतमेश्वर महादेव का मेला - यह मेला प्रतापगढ़ की अरनोद तहसील में प्रतिवर्ष वैशाख पूर्णिमा से 2 दिन तक लगता है। यहां गौतम ऋषि का स्थान था। गौतमेश्वर आदिवासी भीलों के आराध्य देव है।
    • दीपनाथ महादेव का मेला - दीप नाथ महादेव के मंदिर का निर्माण महारावत सामंतसिंह के कुंवर दीपसिंह ने करवाया था। इस मंदिर में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगता है।

    पाली जिले के प्रमुख मेले

    • बाली पशु मेला - यह मेला पाली जिले के बाली में 1 फरवरी से 7 फरवरी तक भरता है।
    • रणकपुर मेला - यह मेला पाली के रणकपुर में फाल्गुन शुक्ला 4 एवं 5 को भरता है।
    • निंबाज पशु मेला - यह मेला निंबाज (पाली) में 8 फरवरी को प्रतिवर्ष भरता है।
    • परशुराम महादेव मेला - यह मेला (परशुराम महादेव ) पाली में  श्रावण कृष्ण 6 और 7 को भरता है। 
    • चौटिला पीर का मेला - यह मेला पीर दुल्लेशाह दरगाह (पाली) में कार्तिक कृष्ण पक्ष 1  एवं 2  को भरता है।
    • सोनाणा खेतलाजी मेला - यह मेला पाली की देसूरी तहसील में सोनाणा स्थान पर चैत्र शुक्ला एकम को भरता है।
    • गौतमेश्वर (भूरिया बाबा) मेला - यह मेला पाली में गौतमेश्वर नाणा स्टेशन पर 13 अप्रैल से 15 मई तक का भरता है।
    • बिरांटिया महादेव मेला - यह मेला बिरांटिया खुर्द (पाली) में भादवा कृष्णा 11  एवं 12  को भरता है। 

    राजसमंद जिले के प्रमुख मेले

    • देव झुलनी मेला - यह मेला राजसमंद जिले के चारभुजा स्थान पर जलझूलनी एकादशी को भरता है।
    • आमज माता का मेला - यह मेला राजसमंद जिले के रिछेड़ गांव में जेष्ट सुदी नवमी को भरता है।
    • प्रताप जयंती का मेला - यह मेला राजसमंद में हल्दीघाटी स्थान पर ज्येष्ठ शुक्ला तृतीया को भरता है।
    • आमेट पशु मेला - यह पशु मेला राजसमंद जिले के आमेट में आसोज कृष्णा 11 से शुक्ला एकम तक भरता है।
    • जोहिड़ा भेरूजी का मेला - यह मेला राजसमंद जिले के कुंवारिया ग्राम में आश्विन शुक्ला एकम से पंचमी तक भरता है। 
    • चेतक अश्व मेला - यह मेला भी राजसमंद जिले के हल्दीघाटी स्थान पर महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर भरता है।
    • जन्माष्टमी मेला - यह मेला राजसमंद जिले के नाथद्वारा में जन्माष्टमी के अवसर पर भरता है।
    • अन्नकूट मेला - यह मेला राजसमंद जिले के नाथद्वारा एवं कांकरोली में गोवर्धन पूजा के अवसर पर भरता है।

    सवाई माधोपुर जिले के प्रमुख मेले

    • हीरामन का मेला - यह मेला सवाई माधोपुर जिले में पशु रोगों एवं उनके लाभ के लिए चमत्कारी देवता का मेला है।
    • श्री गणेश जी का मेला - यह मेला सवाई माधोपुर के रणथंबोर में भाद्रपद शुक्ला चतुर्थी को भरता है।
    • कल्याण जी का मेला - यह मेला सवाई माधोपुर के गंगापुर में वैशाख पूर्णिमा को आयोजित होता है।
    • शिवाड़ का मेला - यह मेला सवाई माधोपुर जिले के शिवाड़ स्थान पर शिवरात्रि के अवसर पर भरता है।
    • श्री चौथ माता का मेला - यह मेला सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थान पर माघ कृष्ण चतुर्थी को भरता है।
    • जगदीश मेला - यह मेला सवाई माधोपुर के कैमरी स्थान पर बसंत पंचमी एवं आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को भरता है।

    श्री गंगानगर जिले के प्रमुख मेले

    • गुरुद्वारा बुढ्ढा जोहड़ मेला - यह मेला गंगानगर में श्रावण मास की अमावस्या को भरता है।
    • डाडा  पम्पाराम का मेला - यह मेला पम्पाराम का डेरा विजयनगर (गंगानगर) में फाल्गुन माह में भरता है।

    सीकर जिले के प्रमुख मेले

    • बालेश्वर मेला - यह मेला सीकर जिले के बालेश्वर स्थान पर श्रावण माह में भरता है।
    • शाकंभरी माता का मेला - यह मेला सीकर जिले के शाकंभरी में नवरात्रा के अवसर पर भरता है।
    • जीणमाता का मेला - यह मेला सीकर जिले के रेवासा गांव में नवरात्रा चैत्र एवं आश्विन में भरता है।
    • खाटू श्याम बाबा का मेला - यह मेला सीकर जिले के खाटूश्यामजी में फाल्गुन शुक्ला 11 एवं 12 को भरता है।

    सिरोही जिले के प्रमुख मेले

    • सारणेश्वर जी का मेला - यह मेला सिरोही में भादवा सुदी 11 एवं 12 को भरता है।
    • मातारामाता का मेला - यह मेला सिरोही में चैत्र अमावस्या को भरता है।
    • गौतम ऋषि महादेव मेला - यह मेला सिरोही जिले के चांदीला में अप्रैल माह में भरता है।
    • नक्की झील मेला - यह मेला माउंट आबू (सिरोही) में वैशाख पूर्णिमा को भरता है।
    • मारकंडेश्वर मेला - यह मेला गरासिया समुदाय का मेला है। इसका आयोजन सिरोही जिले के अंजारी गांव में भाद्रपद शुक्ला 11 एवं वैशाख पूर्णिमा को होता है।
    • गोर मेला - यह मेला सिरोही के आबूरोड के सियावा गांव में वैशाख सुदी चतुर्थी को भरता है।

    टोंक जिले के प्रमुख मेले

    • डिग्गी कल्याण जी का मेला - यह मेला टोंक जिले के डिग्गी मालपुरा में अक्टूबर माह (श्रावण शुक्ल एकादशी) में भरता है। 
    • पुलानी एकादशी का मेला - यह मेला टोंक जिले के डिग्गी में भादवा ग्यारस को भरता है।
    • चांदसेन पशु मेला - यह मेला टोंक जिले के मालपुरा कस्बे के पास चांदसेन  नामक  बांध पर भरता है। यह मार्च-अप्रैल माह में भरता है। 

    उदयपुर जिले के प्रमुख मेले

    • हरियाली अमावस्या का मेला - यह मेला उदयपुर जिले के फतेहगढ़ में श्रावण मास की अमावस्या को भरता है।
    • जरगा जी का मेला - यह मेला उदयपुर जिले के झाडोल तहसील के जरगा पहाड़ पर फाल्गुन शिवरात्रि को भरता है।
    • प्रताप जयंती मेला - यह मेला हल्दीघाटी एवं चावंड में 9 मई (ज्येष्ठ सुदी तृतीया) को भरता है।
    • विक्रमादित्य मेला - यह मेला राजा विक्रमादित्य की स्मृति में भरता है। यह मेला उदयपुर में चैत्र अमावस्या को भरता है।
    • ऋषभदेव मेला - यह मेला उदयपुर जिले के ऋषभदेव में चैत्र कृष्णा अष्टमी को भरता है। 
     यह भी पढ़ें:- 
    आज की  इस पोस्ट में राजस्थान के प्रमुख मेले/राजस्थान के प्रमुख पशु मेले के बारे में एक महत्वपूर्ण लेख लिखा गया है। इसमें राजस्थान के जिलेवार मेले, पशु मेले, महत्वपूर्ण उर्स, महोत्सव, उत्सव आदि दिए गए है। इसमें आप सभी के विभिन्न सवाल Rajasthan ke pashu mele, rajasthan ka mela, rajasthan ke sabhi mele, rajasthan ke mele trick, Rajasthan ke pramukh mele, Rajasthan Ke Mele PDF आदि से सम्बंधित एक विस्तृत पोस्ट लिखा गया है।
    Tags : Sitabari mela, badrana pashu mela, rajasthan ke pramukh mahotsav, diggi kalyan ji ka mela kab lagta hai, rajasthan ke mele quiz, mele mein kya kya cheez hoti hai, rajasthan ke mele pdf download, rajasthan ke parmukh mele evm tyohar in hindi pdf download.
    Telegram GroupJoin Now


    Top Post Ad

    Below Post Ad