Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi - 29 January, 2020 Current Affairs (29 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स)

Telegram GroupJoin Now


आज की इस पोस्ट में आप सभी पाठकों के लिए भारत एवं विश्व के विभिन्न मुद्दों पर आधारित 29 जनवरी 2020 करंट अफेयर्स '29 January 2020 Current Affairs in Hindi' को शामिल किया गया है। करंट अफेयर्स के प्रश्न आजकल के एग्जाम में अवश्य पूछे जाते हैं। इसलिए आप सभी को करंट अफेयर्स पढ़ना अनिवार्य है। करंट अफेयर्स के प्रश्न आप सभी पाठकों के आगामी एग्जाम जिनमें करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे कि SSC CGL, SSC CHSL, SBI PO, SBI SO, IBPS, UPSC, RPSC इत्यादि प्रतियोगी की परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है।
Current Affairs in Hindi - 29 January, 2020 Current Affairs (29 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स)
29 January, 2020 Hindi Current Affairs

29 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स

  • भारत की पहली सुपर फैब लैब का उद्घाटन किस राज्य में हुआ है - केरल राज्य में।
  • केन कांग को किस कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है - सैमसंग कंपनी का।
  • भारत पर्व 2020 किस शहर में मनाया गया - दिल्ली में।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकार और कॉरपोरेट बॉन्ड में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशको की अल्पकालिक निवेश सीमा 20% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत तक कर दी है - 30% 
  • भारत सरकार ने कोरोनावायरस के लिए कितने शहरों में 24 * 7 हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है - 7 शहरों में।
  • कौन सा देश अपने नागरिकों को e-passport सुविधा प्रदान करने वाला दक्षिण एशिया का पहला देश बन गया है - बांग्लादेश।
  • हाल ही में 'नवाचार महोत्सव' किस राज्य में शुरू हुआ है - अरुणाचल प्रदेश में।
  • इंटरएक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनामी (IFIE) द्वारा प्रतिष्ठित 'चैंपियंस ऑफ चेंज पुरस्कार 2019' से किसे सम्मानित किया गया है - बिरिन्द्र सिंह योगी को।
  • सचिन बंसल ने हाल ही में किस बैंक के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है - उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से।
  • हाल ही में किसने वरिष्ठ नौकरशाह बी आनंद को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव नियुक्त किया है - केंद्र सरकार ने।
  • देश की पहली अंडरवाटर टनल को कहां से महाकरण मेट्रो स्टेशन के बीच चलाने की घोषणा की है - हावड़ा से।
  • 6वी अनुसूची के तहत किसे जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने जनजातीय प्रदेश घोषित करने का प्रस्ताव रखा है - लद्दाख।
  • अमेरिका की कौनसी टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची है - सोफिया केनिन।
  • भारत की किस राज्य सरकार ने ₹10 में भोजन की थाली देने के लिए 'शिव भोजन' योजना लॉन्च की है - महाराष्ट्र राज्य सरकार ने।
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने विधान परिषद को खत्म करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है - आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने।
  • भारत के किस राज्य के डाक विभाग के ऑफिसों में भी 01 अप्रैल 2020 से कॉमन सर्विस सेंटर में मिलने वाली सुविधाएं दी जाएगी - उत्तर प्रदेश।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नितिन गडकरी ने कौन से ऑनलाइन वेब पोर्टल की शुरुआत की है - GATI
  • भारत ने किस देश को खसरा और रूबेला बीमारी से निपटने के लिए टीके की 30000 खुराक भेजी है - मालदीव को।
यह भी पढ़ें :-
आज की इस पोस्ट में आप सभी के द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs, करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 2020, Today's Current Affairs in Hindi, हिंदी करंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर, One Liner Current Affairs Questions in Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं। आप सभी इसको पढ़कर कमेंट करके जरूर बताएं कि आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी। धन्यवाद!
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad