Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi - 28 January, 2020 Current Affairs (28 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स)

Telegram GroupJoin Now


आज की इस पोस्ट में आप सभी पाठकों के लिए भारत एवं विश्व के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित '28 जनवरी 2020 करंट अफेयर्स' को शामिल किया गया है। करंट अफेयर्स के प्रश्न आजकल के एग्जाम में अवश्य पूछे जाते हैं। इसलिए आप सभी के लिए करंट अफेयर पढ़ना बहुत जरूरी हो गया है। करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न-उत्तर आप सभी पाठकों के आगामी एग्जाम जिनमें करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे कि - एसएससी, एसएससी सीजीएल, एसएससी सीएचएसएल, एसबीआई, आईबीपीएस, आरपीएससी इत्यादि  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। 
Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs, करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 2020
Current Affairs in Hindi

28 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स

  • भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए पापुआ न्यू गिनी और किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - ट्यूनीशिया। 
  • किस सरकार ने कृषि व्यवसाय और ग्रामीण परिवर्तन परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ 210 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - महाराष्ट्र सरकार ने। 
  • भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2019 में भारत का रैंक कौन सा है - 80 वा।
  • राष्ट्रीय पर्यटन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है - 25 जनवरी को।
  • सभी सरकारी डाटा को हितधारको के लिए उपयोगकर्ता अनुकूल तरीके से सुलभ बनाने के लिए किसके द्वारा एक राष्ट्रीय डाटा और एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा - नीति आयोग के द्वारा।
  • एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) में महिलाओं पर अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन किसके द्वारा आयोजित किया जाता है - जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा।
  • 25 जनवरी 2020 किस राज्य का 50 वां राज्य दिवस है - हिमाचल प्रदेश।
  • किस स्थान पर भारत का पहला युद्ध स्मारक सेवा जानवरों के लिए समर्पित किया जाएगा - मेरठ। 
  • 2020 के लिए फोरम ऑफ इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडी ऑफ साउथ एशिया के नए अध्यक्ष कौन होंगे - सुनील अरोड़ा।
  • किस देश ने 2020 के लिए g-77 के समूह की अध्यक्षता की है - गुयाना देश ने।
  • क्वीन एलिजाबेथ ने स्कॉटलैंड चर्च की जनरल असेंबली में नया लॉर्ड हाई कमिश्नर किसे नियुक्त किया गया है - प्रिंस विलियम।
  • अमेरिका के किस मशहूर बॉस्केटबॉल खिलाड़ी का कैलिफोर्निया में एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया है - कोबे ब्रायंट का।
  • भारत के किस राज्य की निवासी देश की पहली ट्रांसवुमन जनरलिस्ट हिंदी सादिया ने एर्नाकुलम के कारायोग्यम में अथर्व मोहन के साथ शादी की है - केरल राज्य।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में किस देश ने पहले सागरमाथा संवाद फॉर्म में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है - नेपाल ने।
  • इतिहास में पहली बार किस देश ने अपने देश के नागरिकों को सऊदी अरब जाने के लिए अनुमति देने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए हैं - इजराइल ने।
  • हाल ही में किस एयरलाइंस में सरकार की 100% हिस्सेदारी बेचे जाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है - एयर इंडिया।
  • ग्रैमी अवार्ड 2020 में 18 वर्षीय पॉप सिंगर बिली एलिस को सबसे ज्यादा कितने ग्रैमी अवार्ड मिले हैं - पांच ग्रैमी अवार्ड।
  • पीओके स्थित मुज्जफराबाद के विश्वविद्यालय ने कैंपस में छात्राओं को क्या लगाकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है - लिपस्टिक।
  • हांगकांग के एनजी का लॉन्ग और जापान की किस खिलाड़ी ने थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष और महिला एकल खिताब जीता है - अकाने यामागुची।
  • भारत और किस देश के बीच हाल ही में नई दिल्ली में गंगा वोल्गा वार्ता का आयोजन किया गया है - रूस।
  • हाल ही में किसे केरल मीडिया अकादमी के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - एन. राम को।
  • हाल ही में जाने-माने कलाकार और मूर्तिकार शेर सिंह कुक्क़ल का निधन हो गया है, वे कितनी वर्ष की आयु के थे - 86 वर्ष की।
यह भी पढ़ें :-

आज की इस पोस्ट में आप सभी के द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs, करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 2020, Today's Current Affairs in Hindi, हिंदी करंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर, One Liner Current Affairs Questions in Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए हैं। आप सभी इसको पढ़कर कमेंट करके जरूर बताएं कि आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी। धन्यवाद!
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad