Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

Current Affairs in Hindi - 27 January, 2020 Current Affairs (25, 26 व 27 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स)

Telegram GroupJoin Now


आज की इस पोस्ट में आप सभी पाठकों के लिए भारत एवं विश्व के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित '25 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स', '26 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स' तथा '27 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर' को शामिल किया गया है। करेंट अफेयर्स के ये प्रश्नोत्तर आप सभी पाठकों के आगामी एग्जाम जिनमे करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते है जैसे कि - SSC, SSC CGL, SSC CHSL, BANK, SBI PO, SBI SO, IBPS, UPSC, RPSC इत्यादि प्रतियोगिकी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है। 
25 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स, 26 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स, 27 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर
Current Affairs in Hindi

27 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स प्रश्न

  • रहस्य मय कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने के कारण किसने चीन के लिए हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है - विश्व स्वास्थ्य संगठन ने। 
  • हाल ही में कौनसी कैप्टन महिला अफसर पहली बार पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली महिला अफसर बनी है - तानिया शेरगिल। 
  • किस फिल्म के म्यूजिक एल्बम ने 1000 कलाकारों के लाइव परफॉर्मेंस के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है - द फोर गोटन आर्मी। 
  • 27 जनवरी को किस वर्ष नई दिल्ली में पहले इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज की आधारशिला रखी गई थी - 1959 ईस्वी में। 
  • जोहानेसबर्ग टेस्ट मैच में किस खिलाड़ी पर आईसीसी ने दर्शक को गाली देने पर मैच फीस का 15 फ़ीसदी जुर्माना लगाया है - बेन स्टोक्स पर। 
  • गणतंत्र दिवस के अवसर पर किस राज्य के 07 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - बिहार राज्य के। 
  • मरणोपरांत जॉर्ज फर्नांडिस, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और स्वामी विश्वेशतीर्थ को किस पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है - पद्म विभूषण पुरस्कार से। 
  • भारत सरकार ने किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को वर्ष 2020 के पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है - कंगना रनोट को। 
  • भारत के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत राय जी कितने वर्ष के हो गए हैं - 100 वर्ष के। 
  • भारत ने पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 204 रन बनाकर कौन सी बार टी-20 मैचों में 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया है - चौथी बार। 

26 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स प्रश्न

  • भारत की किस राज्य सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के लिए स्पेशल परपज व्हीकल के रूप में युमना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया है - उत्तर प्रदेश सरकार ने। 
  • पाकिस्तान ने हाल ही में कितने किलोमीटर की दूरी तक फायर करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है - 290 किलोमीटर तक। 
  • भारत के किस शहर में देश का पहला ई-कचरा क्लीनिक खोला गया है - भोपाल में। 
  • हाल ही में किस देश ने दुनिया का सोने का सबसे छोटा सिक्का जारी किया है - स्विट्जरलैंड ने। 
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कितने वर्ष में भारतीय रुपया एशिया की सबसे कमजोर मुद्राओं में से एक बन गया है - 1 वर्ष में। 
  • ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के नए संस्करण में कितने नए भारतीय अंग्रेजी शब्दों को शामिल किया गया है - 26 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के बीच एमओयू के साथ कितने समझौता पर हस्ताक्षर हुए हैं - 15 समझौतों पर। 
  • कौन सा टेनिस खिलाड़ी यूएस ओपन के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में 100 मैच जीतने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है - रोजर फेडरर। 
  • हाल ही में किस देश ने पूर्व सैन्य अधिकारी री सान ग्वान को देश का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है - उत्तर कोरिया ने। 

25 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स प्रश्न

  • अमेरिका में भारतवंशी सीख अमृत सिंह को कौनसा पगड़ी धारक डिप्टी कॉन्स्टेबल बनाया गया है - पहला। 
  • किस देश ने हाल ही में दक्षिण एशिया क्षेत्र में पहली बार e-passport सुविधा शुरू की है - बांग्लादेश ने। 
  • ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले रसायन एचसीएफसी 141b कार्बन का इस्तेमाल किस देश ने खत्म कर दिया है - भारत ने। 
  • हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने मच्छरों में पाए गए एक नए वायरस को यादा यादा वायरस नाम रखा है - ऑस्ट्रेलिया ने। 
  • अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने किस देश को रोहिंग्या आबादी को सुरक्षा देने का आदेश दिया है - म्यांमार को। 
  • ग्लोबल करप्शन इंडेक्स 2019 में भारत कौन से स्थान पर रहा है - 80 वें स्थान पर। 
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नाइजीरिया में किस अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया है - महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर। 
  • हाल ही में किस देश को g-77 समूह की अध्यक्षता दी गई है - गुयाना को। 
  • भारत वर्ष 2020 के वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा धमाका सूचकांक के में 8 स्थान बढ़कर कौन से स्थान पर पहुंच गया है - 72 वें स्थान पर। 
  • 25 जनवरी को पूरे भारत में कौनसा दिवस मनाया जाता है - भारतीय पर्यटन दिवस। 
आज की इस पोस्ट में आप सभी के द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi, करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 2020, Daily Current Affairs in Hindi, One Liner Current Affairs Questions in Hindi, हिंदी करंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर, Current Affairs Hindi Questions And Answers in Hindi से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए गए। आप सभी इसको पढ़कर कमेंट करके जरूर बताएं कि आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी। धन्यवाद!
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad