Telegram GroupJoin Now
आज की इस पोस्ट में भारत और विश्व से संबंधित '24 January, 2020 Current Affairs Questions in Hindi' राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर आधारित विभिन्न प्रकार के करंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर को शामिल किया गया है। चूँकि आए दिनों विभिन्न प्रकार के प्रतियोगीकी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए करंट अफेयर्स के यह प्रश्न आप सभी अभ्यर्थियों के लिए आगामी होने वाले विभिन्न प्रकार के कॉम्पिटेटिव एग्जाम SSC, SSC CGL, SSC MTS, BANK, RAILWAY, UPSC, RPSC, SBI SO, SBI PO, BANK POआदि के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
![]() |
24 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स |
24 जनवरी, 2020 करेंट अफेयर्स
- भारतीय वायु सेना ने तंजावूर एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस सुखोई 30 एमकेआई विमान के अपने पहले स्क्वाड्रन को शामिल किया है, यह तंजावूर एयरबेस कहां स्थित है - तमिलनाडु राज्य में स्थित है।
- 26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ पर 71 वें गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि कौन होंगे - जेयर मेसियस बोलसोनारो।
- किस राज्य सरकार ने स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना से पढ़ना अनिवार्य कर दिया है - महाराष्ट्र।
- वार्षिक कार्बन प्रकटीकरण परियोजना 2019 रिपोर्ट में भारत का कौन सा स्थान है - पांचवा।
- दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने किस दूरसंचार कंपनी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 49% से बढ़ाकर 100% करने की मंजूरी दे दी है - एयरटेल ने।
- किस राज्य में फिट इंडिया साइक्लोथॉन आयोजित किया गया है - गोवा राज्य में।
- ग्लोबल सोशल मोबिलिटी रिपोर्ट 2020 के पहले संस्करण की सूची में कौन सा देश सिर्फ स्थान पर रहा है - डेनमार्क।
- हाल ही में किस राज्य ने स्थापना दिवस की 48 वीं वर्षगांठ मनाई है - मेघालय ने।
- भारत और किस देश के बीच एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) विराटनगर का उद्घाटन किया गया है - नेपाल।
- किस राज्य ने हाल ही में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का शुभारंभ किया है - उत्तर प्रदेश राज्य में।
- किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य के लिए तीन राजधानियों के निर्माण को मंजूरी दे दी है - आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने।
- भारतीय जनता पार्टी भाजपा के नए अध्यक्ष किसे चुना गया - जेपी नड्डा को।
आज की इस पोस्ट में आप सभी के द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल One liner Current Affairs Questions in Hindi, करंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर 2020, Daily Current Affairs in Hindi, हिंदी करंट अफेयर्स Questions, Today's Current Affairs in Hindi आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। आप सभी इसको पढ़कर कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी। धन्यवाद !