Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

श्रीगंगानगर जिले की सम्पूर्ण जानकारी | Sri Ganganagar District GK in Hindi | श्रीगंगानगर जिला Rajasthan GK in Hindi

Telegram GroupJoin Now


यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और पढ़ना चाहते है 'Rajasthan GK/Rajasthan GK in Hindi/Sri Ganganagar District GK in Hindi/Sri Ganganangar Zila Darshan/Sri ganganagar jila gk' आदि। तो आप 'राजस्थान सामान्य ज्ञान' के 'श्रीगंगानगर जिला दर्शन' की इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। इसमें आपको 'राजस्थान जिला दर्शन' की श्रृंखला में राजस्थान का 'श्रीगंगानगर जिला दर्शन' को विस्तृत करवाएंगे। 

राजस्थान जिला दर्शन : 'श्रीगंगानगर जिला दर्शन'


Sri Ganganagar District GK in Hindi, Sri Ganganagar GK in Hindi, Sri Ganganagar Zila Darshan
Sri Ganganagar District GK in Hindi




    श्रीगंगानगर जिले का सामान्य परिचय


    श्रीगंगानगर को बीकानेर के शासक महाराजा गंगासिंह (आधुनिक भारत का भगीरथ) ने बसाया था। महाराजा गंगा सिंह ने गंगनहर का निर्माण 1927 ईस्वी में करवाया था। इसी गंगनहर की वजह से राजस्थान का मरुस्थल इलाका आज हरा भरा हो गया है। गंगानगर का प्राचीन नाम रामनगर अथवा रामु जाट की ढाणी था। गंगानगर जिला बीकानेर संभाग के अंतर्गत आता है।
    • श्रीगंगानगर जिले का संभागीय मुख्यालय - बीकानेर। 
    • श्रीगंगानगर के उपनाम - राजस्थान का अन्नागार, बागानों की भूमि। 
    • बीकानेर संभाग के जिले - बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर।
    • श्री गंगानगर जिले का क्षेत्रफल : 10978 वर्ग किलोमीटर। 
    • श्री गंगानगर जिले की अक्षांशीय स्थिति : 28 डिग्री 4 मिनट उत्तरी अक्षांश से 30 डिग्री 6 मिनट उत्तरी अक्षांश तक। 
    • श्री गंगानगर जिले की देशांतरीय स्थिति : 72 डिग्री 3 मिनट पूर्वी देशांतर से 75 डिग्री 3 मिनट पूर्वी देशांतर तक। 
    • राजस्थान के सबसे उत्तर में कोणा  गांव (गंगानगर तहसील, श्रीगंगानगर जिले में)  है। 
    • श्री गंगानगर जिले की अंतरराष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय  दोनों प्रकार की सीमाएं लगती है। 
    • पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा की शुरुआत है, श्रीगंगानगर जिले के हिंदुमलकोट से होती है। 
    • श्री गंगानगर की पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई 210 किलोमीटर है। 
    • पाकिस्तान सीमा पर सर्वाधिक नजदीक जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर जिले का है। 
    • श्रीगंगानगर के विधानसभा क्षेत्र - सादुलशहर, सूरतगढ़, अनूपगढ़, करणपुर, गंगानगर, रायसिंहनगर। 


    श्री गंगानगर जिले के प्रमुख दर्शनीय स्थल/पर्यटन स्थल


    • गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ - यह गंगानगर जिले के रायसिंहनगर कस्बे के पास डाबला गांव के निकट स्थित है। इसे राजस्थान के प्रमुख गुरुद्वारों में से एक माना जाता है। यह गुरुद्वारा सिख संप्रदाय में बहुत मान्यता रखता है। यहां पर हर महीने की अमावस्या को मेला लगता है। इस गुरुद्वारे का निर्माण संत बाबा फतेहसिंह की देखरेख में करवाया गया था। इस गुरूद्वारे में श्रावण मास की अमावस्या को एक विशाल मेला लगता है। 
    • डाडा पम्पाराम का डेरा - यह श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर में  पंपाराम जी का समाधि स्थल है। यह सिख संप्रदाय का एक धार्मिक स्थल  है। यहां पर प्रतिवर्ष फाल्गुन मास में सात दिवसीय मेला लगता है। 
    • हिंदूमलकोट - भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित चौकी , जो राजस्थान में पाकिस्तानी सीमा का उत्तरी शहर है। 


    घग्गर नदी के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य


    • घग्घर नदी का उद्गम - घग्गर नदी का उद्गम हिमाचल प्रदेश की शिवालिक पहाड़ी (कालका माता के मंदिर के पास) से होता है। 
    • घग्घर नदी का राजस्थान में प्रवेश - घग्गर नदी राजस्थान में टीबी नामक स्थान से प्रवेश करती है। इससे थोड़ी दूर बहती हुई तलवाड़ा झील (राजस्थान की सबसे नीची झील) का निर्माण करती है। 
    • घग्घर नदी के उपनाम - नट नदी, मृत नदी, राजस्थान का शौक , सरस्वती नदी, द्वेषवती नदी, लेटी हुई नदी, सोतर नदी आदि। 
    • घग्घर नदी का राजस्थान में बहाव क्षेत्र नाली या पाट कहलाता है। 
    • घग्घर नदी का पाकिस्तान में बहाव क्षेत्र हकरा कहलाता है
    • घग्घर नदी आंतरिक प्रवाह की दृष्टि से राजस्थान की सबसे लंबी नदी है, इसकी कुल लंबाई 465 किलोमीटर है।  
    • घग्गर नदी के मुहाने पर कालीबंगा सभ्यता विकसित है। 
    • राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है। 



    गंगनहर परियोजना


    गंगनहर को बीकानेर नहर के नाम से भी जाना जाता है। गंगनहर की आधारशिला बीकानेर के शासक महाराजा गंगा सिंह द्वारा 5 सितंबर 1921 ईस्वी को रखी गई थी तथा इसका उद्घाटन 26 अक्टूबर 1927 ईस्वी को वायसराय लॉर्ड इरविन ने किया था। यह राजस्थान की पहली नहर सिंचाई परियोजना है। इस नहर का उद्गम पंजाब के फिरोजपुर के निकट हुसैनीवाला नामक स्थान पर सतलज नदी से होता है। 

    श्रीगंगानगर जिले के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न/तथ्य


    • सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर संयंत्र/सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत गृह - यह राजस्थान का प्रथम सुपर थर्मल पावर प्लांट एवं सबसे बड़ा तरल ईंधन/लिग्नाइट आधारित बिजली घर है। जोकि श्री गंगानगर जिले के सूरतगढ़ के ठुकराना गांव में स्थित है। इसे राजस्थान का आधुनिक तीर्थ स्थल भी कहा जाता है। 
    • सार्दुल टैक्सटाइल्स लिमिटेड - इसकी स्थापना 1946 ईस्वी में श्रीगंगानगर जिले में की गई थी। 
    • दी गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड - इसकी स्थापना बीकानेर इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के नाम पर 1945 ईस्वी में की गई थी। यह राजस्थान की दूसरी चीनी मिल है। इसको 1956 में राज्य सरकार ने अधिग्रहित कर लिया था। इसके बाद से ही यह सार्वजनिक क्षेत्र में आ गई थी। इंटीग्रेटेड शुगर मील परियोजना के तहत वर्तमान में इसे श्रीगंगानगर शहर से हटाकर श्री गंगानगर की श्रीकरणपुर तहसील के कमनीपुरा गांव में शिफ्ट कर दिया गया। 
    • एशिया व राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि फार्म तथा राजस्थान का प्रथम सुपर थर्मल पावर स्टेशन - सूरतगढ़, गंगानगर में है। 
    • राजस्थान का प्रथम एग्रो फूड पार्क टेस्टिंग लैब - श्री गंगानगर जिले में है। 
    • राजस्थान का प्रथम निजी आयुर्वेद महाविद्यालय - श्री गंगानगर जिले में है। 
    • राजस्थान का सर्वाधिक फल उत्पादन वाला जिला - श्रीगंगानगर जिला।
    • राजस्थान का सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला - श्रीगंगानगर जिला। 
    • राजस्थान का अनुसूचित जाति का सर्वाधिक प्रतिशत वाला जिला - श्रीगंगानगर जिला। 
    • राजस्थान में सर्वाधिक फल उत्पादन वाला जिला - श्रीगंगानगर जिला। 
    • राजस्थान का सर्वाधिक विद्युत क्षमता वाला विद्युत ग्रह (सूरतगढ़ ताप विद्युत गृह, उपनाम - राजस्थान का आधुनिक विकास तीर्थ स्थल ) -श्री गंगानगर जिले में स्थित है। 
    • राजस्थान का न्यूनतम दशकीय जनसंख्या वृद्धि वाला जिला - श्रीगंगानगर जिला। 
    • राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी की स्थापना श्रीगंगानगर जिले में 2006 में की गई थी। 
    • राजस्थान के किस जिले पर सूर्य की सर्वाधिक तिरछी किरणें पड़ती है - श्रीगंगानगर जिले पर। 
    • राजस्थान का सर्वाधिक आँधियों वाला जिला - श्री गंगानगर जिला है। 
    • बुड्ढा जोहड़ झील श्रीगंगानगर जिले में स्थित है। 
    • किन्नू मंडी श्री गंगानगर जिले में है। 

    आज के इस पोस्ट में हमने "राजस्थान के जिला दर्शन" की श्रृंखला में "श्रीगंगानगर जिला दर्शन" को पूरी तरह से कवर करने की पूरी कोशिश की हैं। इसमें श्रीगंगानगर का सामान्य परिचय, श्रीगंगानगर के उपनाम, श्रीगंगानगर का क्षेत्रफल, श्रीगंगानगर की मानचित्र में स्थिति, श्रीगंगानगर में विधानसभा क्षेत्र, श्रीगंगानगर के मेले, श्रीगंगानगर के प्रमुख मंदिर, श्रीगंगानगर के पर्यटन स्थल एवं इसके अलावा जितने भी अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न बन सकते थे, उन सभी को शामिल कर पेश किया गया है। मैं उम्मीद करती हूँ कि आप सभी पाठकों को मेरी यह पोस्ट पसंद आयी होगी। आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।



    यह भी पढ़ें :-
    Tags : Sri Ganganagar District GK in Hindi, Sri Ganganagar GK in Hindi, Sri Ganganagar Zila Darshan, sri ganganagar district villages area collector map population court official website.
    Telegram GroupJoin Now


    Top Post Ad

    Below Post Ad