Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

हनुमानगढ़ जिले की सम्पूर्ण जानकारी | Hanumangarh District GK in Hindi | हनुमानगढ़ जिला Rajasthan GK in Hindi

Telegram GroupJoin Now


राजस्थान जिला दर्शन : 'हनुमानगढ़ जिला दर्शन'

प्राचीन काल में योद्धेय क्षेत्र के उपनाम से प्रसिद्ध राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से मिश्र सभ्यता एवं सिंधु सभ्यता से भी पूर्व की पूर्व हड़प्पा सभ्यता तथा हड़प्पा कालीन सभ्यता के अवशेष कालीबंगा में उत्खनन में प्राप्त हुए हैं। यहां से विश्व के प्राचीनतम जूते हुए खेत के साक्ष्य, लकड़ी की नाली,शल्य चिकित्सा एवं भूकंप के साक्ष्य मिले हैं। हनुमानगढ़ को  गंगानगर से 12 जुलाई 1994 को पृथक कर 31 वां जिला बनाया गया।  हनुमानगढ़ का क्षेत्र घग्घर नदी की बाढ़ के लिए प्रसिद्ध है। यादवों के वंशज भट्टी के पुत्र भूपत ने 285 ईस्वी में भटनेर किले (हनुमानगढ़ किला) का निर्माण करवाया था। भटनेर का दुर्ग मध्यकाल में राजस्थान का उत्तरी सीमा का प्रहरी कहलाता था। 
Hanumangarh District GK in Hindi, Hanumangarh GK in Hindi, Hanumangarh Jila Darshan
Hanumangarh Jila Darshan

    हनुमानगढ़ के उपनाम/प्राचीन नाम


    • फलों की टोकरी
    • भटनेर (प्राचीन नाम)
    • योद्धा क्षेत्र (प्राचीन नाम)

    हनुमानगढ़ का सामान्य परिचय

    • हनुमानगढ़ का क्षेत्रफल : 9656 वर्ग किलोमीटर। 
    • हनुमानगढ़ में तहसीलों की संख्या : 7 
    • हनुमानगढ़ में उप तहसीलों की संख्या : 3 
    • हनुमानगढ़ में उपखंडों की संख्या : 7 
    • हनुमानगढ़ में ग्राम पंचायतों की संख्या : 251

    हनुमानगढ़ जिले की मानचित्र में स्थिति एवं विस्तार

    ✍अक्षांशीय स्थिति : 29 डिग्री 5 मिनट उत्तरी अक्षांश से 30 डिग्री 6 मिनट उत्तरी अक्षांश तक। 
    ✍देशांतरीय स्थिति : 74 डिग्री 3 मिनट पूर्वी देशांतर से 75 डिग्री 3 मिनट पूर्वी देशांतर तक। 

    हनुमानगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र

    हनुमानगढ़ जिले में कुल 5 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनके नाम निम्न है :-
    • हनुमानगढ़ 
    • पीलीबंगा 
    • संगरिया 
    • नोहर 
    • भादरा

    2011 की जनगणना के अनुसार हनुमानगढ़ जिले की जनसंख्या / घनत्व / लिंगानुपात / साक्षरता के आंकड़े

    • हनुमानगढ़ की कुल जनसंख्या : 17,74,692
    • हनुमानगढ़ का लिंगानुपात : 906 
    • हनुमानगढ़ में जनसंख्या घनत्व : 184 
    • हनुमानगढ़ में साक्षरता दर 68.37% 
    • हनुमानगढ़ की पुरुष साक्षरता दर 77.4 प्रतिशत 
    • हनुमानगढ़ की महिला साक्षरता दर 55.8%

    हनुमानगढ़ के प्रमुख मेले और त्यौहार

    • ब्राह्मणी माता का मेला - हनुमानगढ़ के पल्लू में प्राचीन गढ़ कल्लूर के खंडहरों पर स्थित ब्राह्मणी माता के इस मंदिर में प्रतिमाह शुक्ला अष्टमी को मेला भरता है। 
    • गोगामेडी का मेला - लोक देवता गोगाजी के समाधि स्थल गोगामेड़ी (नोहर, हनुमानगढ़) में गोगाजी के जन्मदिन पर भाद्रपद कृष्णा नवमी पर एक माह का गोगामेडी का मेला भरता है। इस मेले में पशुओं का क्रय-विक्रय भी होता है। गोगामेडी को धूर मेडी भी करते हैं
    • भद्रकाली मेला - हनुमानगढ़ में स्थित मां भद्रकाली मंदिर में प्रतिवर्ष चेत्र सुदी अष्टमी व नवमी को मेला भरता है। 

    हनुमानगढ़ के दर्शनीय स्थल | हनुमानगढ़ के पर्यटन स्थल 


    ✍ भटनेर दुर्ग ➡️
    भटनेर  दुर्ग का निर्माण 285  ईस्वी/तीसरी शताब्दी में घग्घर नदी के मुहाने पर भाटी नरेश भूपत द्वारा करवाया गया था।  इस दुर्ग का शिल्पी कैकेया था। यह दुर्ग राजस्थान का सबसे प्राचीन दुर्ग है। भटनेर दुर्ग के उपनाम - उत्तरी भड़-किवाड़, हनुमानगढ़ दुर्ग, उत्तरी सीमा का प्रहरी, बांकागढ़ आदि। इस दुर्ग पर सर्वाधिक विदेशी आक्रमण हुए। इसका पुनर्निर्माण 12वीं सदी में अभयराव ने करवाया था। इसके बारे में तैमूर ने अपनी आत्मकथा "तुजुक-ए-तैमूरी" में लिखा था कि "मैंने इतना मजबूत व सुरक्षित किला पुरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं देखा" | इस दुर्ग में शेर खान की कब्र स्थित है। गोरखनाथ मंदिर भी इसी दुर्ग में स्थित है। 

    ✍ संगरिया संग्रहालय ➡️
    हनुमानगढ़ के हरियाणा प्रान्त  की सीमा से सटे संगरिया कस्बे में स्थित सर छोटे स्मारक संग्रहालय की स्थापना स्वामी केशवानंद द्वारा की गयी थी। इस संग्रहालय में पत्थर, पुराने सिक्के, मिटटी, धातु, कांच की चूड़ियां, शिलालेख, ताम्र-पत्र, जैन तीर्थकर शांतिनाथ जी की भव्य प्रतिमा एवं 5 फ़ीट ऊँचा पीतल का कमंडल आदि वस्तुएं प्रदर्शित की गयी है। 

    हनुमानगढ़ में प्राचीन सभ्यताएं 

    ✍ कालीबंगा सभ्यता ➡️
    "कांस्य युगीन सभ्यता/आद्य ऐतिहासिक सभ्यता/नगरीय सभ्यता/पश्च हड़प्पा कालीन/हड़प्पा कालीन/प्राक हड़प्पा कालीन सभ्यता" आदि के उपनामों से प्रसिद्ध कालीबंगा सभ्यता से सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए है। इतिहासकार दशरथ शर्मा ने कालीबंगा सभ्यता को "सिंधु घाटी साम्राज्य की तीसरी राजधानी" कहा है। कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ - 'काले रंग की चूड़ियां' | कालीबंगा सभ्यता सरस्वती/द्वेषद्वती/घग्घर नदी के मुहाने पर स्थित है। कालीबंगा के खोजकर्ता - 1951-52 में अमलानंद घोष। कालीबंगा के उत्खनन कर्ता - 1961-62 में बृजवासी लाल (बी. बी. लाल ) एवं बाल कृष्ण थापर (बी. के. थापर) | 

    ✍ पीलीबंगा सभ्यता ➡️
    पीलीबंगा सभ्यता (हनुमानगढ़) से ईंटों का कुआं मिला है। 

    ✍ रंगमहल सभ्यता ➡️
     इस सभ्यता का उत्खनन डॉ. हन्नारिड के नेतृत्व में 1952 से 1954 में एक स्वीडिश दल के द्वारा किया गया। यहां पर गुरु-शिष्य की मूर्ति मिली है। 

    हनुमानगढ़ के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न/तथ्य | Hanumangarh GK in Hindi

    • विश्व में कपास की खेती, शल्य चिकित्सा, लकड़ी की नाली, भूकंप एवं जूते हुए खेतों  के सर्वप्रथम साक्ष्य कालीबंगा (हनुमानगढ़) से प्राप्त हुए है। 
    • स्वामी केशवानंद स्मारक संग्रहालय हनुमानगढ़ में  स्थित है। 
    • राठ क्षेत्र - हनुमानगढ़ का हरियाणा के समीप का क्षेत्र राठ क्षेत्र कहलाता है। 
    • तलवाड़ा झील - घग्घर नदी के मुहाने सर्वाधिक नीचाई पर स्थित झील है। 
    • कालका माता -  कालका माता सुनारों की कुल  देवी है , जिसका मंदिर पल्लू गांव (हनुमानगढ़) में है। 
    • रावजैतसिंह/जयसिंह की छतरी भटनेर (हनुमानगढ़) में स्थित है। 
    • घग्घर नदी - आंतरिक प्रवाह की सबसे लम्बी नदी घग्घर नदी के प्राचीन नाम/उपनाम - मृत नदी, नट नदी, सोतर नदी, सरस्वती नदी , नाली, पाट आदि। राजस्थान का शोक घग्घर नदी को कहा जाता है। घग्घर नदी का पाकिस्तान में बहाव क्षेत्र "हकरा" कहलाता है। इससे हनुमानगढ़ में तलवाड़ा झील का निर्माण होता है। यह तलवाड़ा झील राजस्थान की सबसे नीचाई पर स्थित झील है। 
    • हनुमानगढ़ जिले में जल परियोजनाएं - राजीव गाँधी सिद्धमुख परियोजना -नोहर सिंचाई परियोजना,  गन्धेली (नोहर) साहवा लिफ्ट नहर। 
    • मसीता वाली हेड - इससे इंदिरा गाँधी नहर राजस्थान में प्रवेश करती है। 
    • गुरुद्वारा सुखासिंह महताबसिंह हनुमानगढ़ में स्थित है। 
    • कबूतर साहिब गुरुद्वारा नोहर (हनुमानगढ़) में स्थित है। 
    आज के इस पोस्ट में हमने "राजस्थान के जिला दर्शन" की श्रृंखला में "हनुमानगढ़  जिला दर्शन" को पूरी तरह से कवर करने की पूरी कोशिश की हैं। इसमें हनुमानगढ़  का सामान्य परिचय, हनुमानगढ़  के उपनाम, 2011 की जनगणना के अनुसार हनुमानगढ़  जिले की जनसँख्या/साक्षरता/घनत्व/लिंगानुपात, हनुमानगढ़ का क्षेत्रफल, हनुमानगढ़  की मानचित्र में स्थिति, हनुमानगढ़  में विधानसभा क्षेत्र, हनुमानगढ़  के मेले, हनुमानगढ़  के प्रमुख मंदिर, हनुमानगढ़  के पर्यटन स्थल एवं इसके अलावा जितने भी अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न बन सकते थे, उन सभी को शामिल कर पेश किया गया है। मैं उम्मीद करती हूँ कि आप सभी पाठकों को मेरी यह पोस्ट पसंद आयी होगी। आप सभी को यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।

    Tags : Hanumangarh District GK in Hindi, Hanumangarh GK in Hindi, Hanumangarh Jila Darshan, Rajasthan GK in Hindi, Rajasthan GK, Hanumangarh GK, Hanumangarh fort history in Hindi, Rajasthan map district in Hindi, RPSC GK in Hindi, Rajasthan Police GK in Hindi, Hanumangarh, Bhatner fort history in Hindi, Rajasthan District GK, Kalibanga in Hindi, Rajasthan Jila darshan in Hindi, Rajasthan Geography lecutre in Hindi, Hanumangarh to jaipur, Hanumangarh district collector, hanumangarh district population, hanumangarh pin code, Hanumangarh punjab, hanumangarh distance, hanumangarh fort, hanumangarh pictures, hanumangarh hotels.
    Telegram GroupJoin Now


    Top Post Ad

    Below Post Ad