Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

Today's Current Affairs in Hindi : 21 September, 2019 Current Affairs | हिंदी करंट अफेयर्स

Telegram GroupJoin Now


september monthly current affairs in hindi

हिंदी कर्रेंट अफेयर्स : 21 सितम्बर, 2019 

  • इकोनामिक ग्रोथ बढ़ाने के उद्देश्य से निर्मला सीतारमण ने घरेलू कंपनियों के लिए  कॉरपोरेट टैक्स 30% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है -  22%
  • श्रीलंका क्रिकेट टीम के किस गेंदबाज पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 1 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है - अकिला धनंजय। 
  • स्नातकों को रोजगार देने के मामले में भारत के कितने संस्थानों को विश्व के शीर्ष 200 संस्थानों की सूची में स्थान मिला है - 4 संस्थानों को। 
  • किस देश में कचरे की समस्या से निपटने के लिए इंडस्ट्री की 31 प्रमुख कंपनियों ने एशिया का अनूठा वेंचर लॉन्च किया है - भारत। 
  • भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल वर्ल्ड चैंपियनशिप में कितने किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए हैं -  52 किलोग्राम भार वर्ग में। 
  • एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल के मुताबिक विश्व में 5 तेजी से बढ़ने वाले हवाई अड्डा में भारत के कितने हवाई अड्डे को स्थान मिला है - 2  हवाई अड्डों को। 
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया है - रॉबर्ट ओ ब्रायन। 
  • सरकार ने एयर वाइस चीफ मार्शल आरकेएस भदोरिया को किस सेना का प्रमुख नियुक्त किया है - वायु सेना का। 
  • हाल ही में किस विश्वविद्यालय ने एलएलबी-एलएलएम के सिलेबस में "तीन तलाक" कानून शामिल किया है - महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने। 
  • इसरो और अन्य किस संस्थान ने हाल ही में 'गगनयान' मिशन के लिए मानव केंद्रित प्रणालियां विकसित करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं - डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन)
  • अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता है - 21 सितंबर को। 
  • भारत के किस राज्य में भारत के प्रथम ट्रांस  आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा - केरल। 
  • हाल ही में सुर्खियों में रहा गंदन तेग्चेनलिंग मठ  किस शहर में स्थित है - उलानबातर। 
  • हाल ही में भारतीय वायु सेना का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है - राकेश कुमार सिंह भदोरिया को। 
  • किस कंपनी ने 'डिजिटल पेमेंट अभियान' के लिए केंद्र सरकार के साथ हाथ मिलाया है - गूगल। 
  • राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना किस शहर में की जाएगी - ग्रेटर नोएडा। 
  • बीजिंग विंटर पैराओलंपिक 2022 के शुभंकर का क्या नाम है - शुए रहोन रहोन।
  • देओसा पचामी  दीवानगंज-हरिनसिंघा  कोयला ब्लॉक किस राज्य में है - पश्चिम बंगाल। 
  • हाल ही में सुर्खियों में रही 'NEAT' योजना किस क्षेत्र से संबंधित है - शिक्षा के क्षेत्र से। 
  • 'बिग गांधी' पुस्तक के लेखक कौन है - पारो आनंद। 
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 3  से 8 तक संस्कृत भाषा को अनिवार्य कर दिया है - उत्तराखंड सरकार ने। 
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - डॉक्टर कलाम स्मृति अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार। 
  • हाल ही में वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कौन से स्वदेश निर्मित विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने - तेजस। 
  • हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने 'तत्पर' नामक ऐप लॉन्च किया है - दिल्ली पुलिस ने। 
Tag: Daily Current Affairs in Hindi, Today's current affairs questions, current affairs leaner questions, monthly current affairs in hindi, hindi current affairs, current affairs hindi, half yearly current affairs, yearly current affairs pdf, current affairs pdf.
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad