Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

राजस्थान सामान्य ज्ञान भाग-1 : राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार |

Telegram GroupJoin Now


previous year rajasthan gk in hindi, most important rajasthan gk in hindi

Rajasthan GK Previous Year Question : राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार | 

  • राजस्थान के किस जिले की सीमा मध्य प्रदेश से संयुक्त होती है - झालावाड़। 
  • राजस्थान के किस जिले की सीमा गुजरात से स्पर्श नहीं करती है - प्रतापगढ़। 
  • राजस्थान की कुल अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई लगभग कितनी है - 1070 किलोमीटर। 
  • पाकिस्तान की राजस्थान के जैसलमेर जिले से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है - 464 किलोमीटर। 
  • राजस्थान के कौन से जिले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है - गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर तथा बाड़मेर। 
  • बीकानेर की कुल अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है - 168 किलोमीटर।
  • राजस्थान के गंगानगर जिले की कुल अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी - 210 किलोमीटर।
  • राजस्थान के बाड़मेर जिले की कुल अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई कितनी है - 228 किलोमीटर। 
  • राजस्थान का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है - 342239 वर्ग किलोमीटर। 
  • भारत की पाकिस्तान के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा को किस नाम से जाना जाता है - रेडक्लिफ रेखा। 
  • भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है - 3287263 वर्ग किलोमीटर। 
  • 23.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है - डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा। 
  • राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है - 10.41% 
  • 70 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा राजस्थान के किस जिले से होकर गुजरती है - जैसलमेर। 

Rajasthan GK in Hindi 2019 | Rajasthan GK Hindi Questions

  • राजस्थान के कुल अंतर्वर्ती जिलों की संख्या कितनी है -
  • राजस्थान के वे जिले जिनकी राजनीतिक सीमा ना तो किसी देश के साथ लगती है और ना ही किसी राज्य के साथ लगती है - जोधपुर, पाली, दोसा, राजसमंद, अजमेर, नागौर, बूंदी तथा टोंक।  
  • राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की कुल लंबाई कितनी है - 826 किलोमीटर। 
  • राजस्थान की पूर्व से पश्चिम की लंबाई कितनी है - 869 किलोमीटर। 
  • राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लंबाई कितनी है - 5920 किलोमीटर। 
  • राजस्थान की कुल अंतर राज्य सीमा की लंबाई कितनी है - 4850 किलोमीटर। 
  • कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है - डूंगरपुर एवं बांसवाडा। 
  • राजस्थान राज्य का उत्तर से दक्षिण का अक्षांशीय विस्तार कितना है - 7 डिग्री 9 मिनट। 
  • राजस्थान राज्य का पूर्व से पश्चिम का देशांतरीय विस्तार कितना है - 8 डिग्री 47 मिनट। 
  • मरुस्थलीकरण का प्रसार राजस्थान से किन राज्यों की ओर हो रहा है  - दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश। 
  • राजस्थान की पंजाब राज्य के साथ लगने वाली अंतर राज्य सीमा की लंबाई कितनी है - 89 किलोमीटर। 
  • मध्य प्रदेश की राजस्थान के साथ लगने वाली अंतर राज्य सीमा की लंबाई कितनी है - 1600 किलोमीटर। 
  • राजस्थान के साथ कुल कितने भारतीय राज्यों की सीमा लगती है - 5 
  • राजस्थान के साथ सर्वाधिक अंतर राज्य सीमा बनाने वाला भारतीय राज्य कौन सा है - मध्य प्रदेश। 
  • राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात व पाकिस्तान दोनों से लगती है - बाड़मेर। 
  • राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा पंजाब व पाकिस्तान दोनों से लगती है - गंगानगर। 
  • राजस्थान के वे जिले जो अंतर राज्य व अंतरराष्ट्रीय दोनों प्रकार की सीमाएं बनाते हैं - बाड़मेर एवं गंगानगर। 
  • राजस्थान की पूर्व से पश्चिम चौड़ाई और उत्तर से दक्षिण की लंबाई में कुल कितना अंतर है - 43 किलोमीटर। 

Previous Year Rajasthan GK in Hindi | Rajasthan GK in Hindi

  • राजस्थान की किस देश के साथ लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है - पाकिस्तान। 
  • राजस्थान की दक्षिणी-पूर्वी सीमा पर स्थित पड़ोसी राज्य कौन सा है - मध्य प्रदेश। 
  • राजस्थान के पाली जिले को स्पर्श करने वाले कौन से जिले हैं - अजमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, राजसमंद, सिरोही व  उदयपुर। 
  • राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है - जैसलमेर। 
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है - धौलपुर। 
  • राजस्थान के जैसलमेर जिले का क्षेत्रफल कितना है - 38401 वर्ग किलोमीटर। 
  • राजस्थान के धौलपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है - 3034 किलोमीटर।
  • राजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तान सीमा के सर्वाधिक निकट स्थित है - श्रीगंगानगर। 
  • राजस्थान का कौनसा शहर कर्क रेखा के सबसे निकट स्थित है - बांसवाड़ा। 
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है - प्रथम। 
  • राजस्थान का अधिकांश भाग कर्क रेखा के किस ओर स्थित है - उत्तर की ओर। 
  • राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का सर्वाधिक सीधापन होता है - बांसवाड़ा। 
  • राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का सर्वाधिक तिरछापन होता है - श्रीगंगानगर। 
  • बसंतगढ़ (सिरोही) के शिलालेख के अनुसार राजस्थान का प्राचीन नाम क्या था - राजस्थानीयादित्य। 
  • भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल राजस्थान के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना भाग है - 1/10 वां भाग। 
  • राजस्थान के लिए सर्वप्रथम राजपूताना शब्द किसने प्रयोग किया था  - जॉर्ज थॉमस ने। 
तो दोस्तों आज के इस  पोस्ट में मैंने आपके साथ राजस्थान के प्रीवियस इयर्स के पोस्ट इम्पोर्टेन्ट राजस्थान जीके के प्रश्नोत्तर को शेयर किया है। दोस्तों ये सभी प्रश्न राजस्थान के किसी न किसी परीक्षा में जरूर पूछे गए है अर्थात आल एग्जाम रिव्यु है।  मैं उम्मीद करती हूँ कि आप सभी पाठकों को मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। आप सभी पाठकों को यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये। और आपको यह पोस्ट  अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।  पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आप सभी दोस्तों को धन्यवाद !

Tag : Rajasthan GK In Hindi, Rajasthan GK Hindi Question, Rajasthan GK in Hindi Current, Rajasthan GK in Hindi PDF, Rajasthan GK Download, Rajasthan GK 2019, Rajasthan GK in Hindi 2019 |
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad