Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

UK UBTER / HC Group D 401 Posts Online Form 2019

Telegram GroupJoin Now


Uttrakhand Civil Court/Family Court Recruitment 2019 for 401 Posts

उत्तराखंड हाई कोर्ट एवं उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने ग्रुप डी के 401 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी  अभ्यर्थी जुडिशल सर्विसेज में ग्रुप डी के पद के लिए इच्छुक है तो वह अपना ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 19 सितंबर 2019 से पहले भर ले क्योंकि अंत के दिनों में साइट पर लोड ज्यादा रहने से साइट चलने में प्रॉब्लम होती है इसलिए आप अंतिम तारीख से 10 -15 दिन पहले ही फॉर्म  भर ले। विद्यार्थियों आपको बता दूं कि बहुत से विद्यार्थियों के फोरम भरने के बाद फोरम रिजेक्ट होने की समस्या आती है। आप सभी को इस प्रकार के रिजेक्शन की प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े इसलिए मैंने इस पोस्ट को तैयार किया है। इस पोस्ट में हम ग्रुप डी के फॉर्म भरने की प्रक्रिया अंतिम तारीख फॉर्म की फीस फॉर्म भरने की योग्यता आयु सीमा इत्यादि पर विस्तार से चर्चा करेंगे। इसलिए आप इन सभी बिंदुओं को ध्यान पूर्वक अच्छी तरह से पढ़ें।

Uttrakhand HC Group D Last Date/Important Dates

  • आवेदन शुरू होने की तारीख : 17 अगस्त 2019
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख : 19 सितंबर 2019
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 19 सितंबर 2019
  • परीक्षा की तारीख : 13 अक्टूबर 2019
  • प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख : अक्टूबर 2019

Uttrakhand HC Group D Application Form Fee

  •  सामान्य वर्ग के एवं ओबीसी वर्ग के  अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क  :  ₹600
  •  एससी /एसटी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए : ₹400
  •  दिव्यांग अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क वसूल नहीं किया जाएगा।
 इस शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं

Uttrakhand HC Group D Age Limit

उत्तराखंड हाई कोर्ट ग्रुप डी के इन 401 पदों के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है।  इस आयु की गणना 1 जनवरी 2019 से की जाएगी अर्थात 1 जनवरी 2019 को अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 42 साल के बीच में होनी चाहिए।  आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक आयु  सीमा  में छूट दी जाएगी।

Uttrakhand HC Group D Educational Qualification

आवेदन करने वाला  अभ्यर्थी उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए और उसने न्यूनतम कक्षा  आठवीं  तक की शिक्षा प्राप्त कर ली हो।

Uttrakhand HC Group D Vacancy Details : 401 Posts


सिविल कोर्ट के लिए ग्रुप डी के  कुल 391  पद  एवं  फैमिली कोर्ट के लिए कुल 10 पदों सहित  यह भर्ती परीक्षा कुल 401 पदों के लिए आयोजित की गई है । उत्तराखंड हाई कोर्ट एवं उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा आयोजित  ग्रुप डी के 401 पदों  का रजिस्ट्रार जनरल  माननीय उच्च न्यायालय  नैनीताल के  पत्र दिनांक  25 जुलाई 2019  के अनुसार उत्तराखंड हाई कोर्ट के अधिनस्थ सिविल  न्यायालयों में रिक्त पदों की की सूची जनपद वार निम्नानुसार है

Uttrakhand HC Group D vacancy details in court
Uttrakhand HC Group D vacancy in family court
Uttrakhand HC Group D Recruitment
Uttrakhand HC Group D

Uttrakhand HC Group D vacancy Selection process

उत्तराखंड हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। यह लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नोत्तर पूछ कर ली जाएगी।  इस परीक्षा में प्राप्त नंबरों की मेरी सूची  बनाकर सूची के टॉप अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।  दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के यदि अंक बराबर बराबर आ रहे हैं तो उनमें से आयु में  बड़े अभ्यर्थी को चयन सूची में ऊपर रखा जाएगा।  विभिन्न प्रकार की श्रेणियों के लिए न्यूनतम अनिवार्य प्रतिशत अंक का निर्धारण इस प्रकार है:-
  •  सामान्य वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 50% अंक।
  •  अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 45% अंक।


                    लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे  और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा अर्थात पेपर कुल 100 अंकों का होगा।  जिसमें सामान्य ज्ञान सामान्य अंग्रेजी सामान्य हिंदी सामान्य विज्ञान गणित एवं उत्तराखंड आधारित ज्ञान पर कुल 100 प्रश्नों को पूछा जाएगा इस परीक्षा के लिए समय सीमा 2 घंटे रखी गई है इस प्रश्न पत्र का लेवल आठवीं जूनियर हाई स्कूल का होगा।

Uttrakhand HC Group D Online Application Fill up Process




Uttrakhand HC Group D Related Important Links


  • Apply Online :  Click Here
  • Official Notification :  Click Here
  • Official Website : Click Here

Uttarakhand UBTER Group D Online Form 2019 for 401 Posts

UBTER GROUP D ONLINE FORM | UBTER HC GROUP D VACANCY DETAILS | UK HC GROUP D VACANCY DETAILS | UK UBTER GROUP D LAST DATE | UK HC GROUP D SYLLABUS|

Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad