Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

SBI PO Mains Exam Result 2019

Telegram GroupJoin Now


SBI PO Recruitment 2019 All Details in Hindi

भारतीय स्टेट बैंक  ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल 2019 से आमंत्रित किए थे जो कि 22 अप्रैल 2019 तक भरे गए थे। जिसका प्रीलिम्स एग्जाम जून 2019 में आयोजित किया गया था तथा मेंस एग्जाम 20 जुलाई 2019 को आयोजित किया गया था। अब हाल ही में एसबीआई ने 23 अगस्त 2019 को मैंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है और सिलेक्टेड कैंडिडेट के रोल नंबर की लिस्ट जारी की है। आप सभी दोस्त इस पोस्ट में भारतीय स्टेट बैंक  द्वारा जारी की गई प्रोबेशनरी ऑफिसर 2019 की भर्ती परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।


state bank of india recruitment 2019

State Bank of India Probationary Officer 2000 posts Recruitment 2019

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 2 अप्रैल 2019
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 22 अप्रैल 2019
  • आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तारीख : 22 अप्रैल 2019
  • Prelims exam कंडक्ट करवाने की तारीख  : 8, 9 ,15 व 16 जून 2019
  •  मेंस एडमिट कार्ड 5 जुलाई 2019
  •  मेंस एग्जाम की तारीख 20 जुलाई 2019
  •  मैंस रिजल्ट जारी होने की तारीख 24 अगस्त 2019
  •  पद का नाम प्रोबेशनरी ऑफीसर इन एसबीआई
  •  कुल पदों की संख्या 2000

SBI PO Recruitment 2019 Age Limit

 प्रोबेशनरी ऑफिसर के इन 2000 पदों के लिए एसबीआई द्वारा आयोजित की गई इस भर्ती परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा  30 वर्ष व न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है आयु की गणना 1 अप्रैल 2019 से की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक आरक्षण दिया जाएगा।

SBI PO Online Form 2019 Educational Qualification

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी किए गए प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम एजुकेशनल क्वालीफिकेशन बैचलर डिग्री इन एनी स्ट्रीम फ्रॉम एनी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी इन इंडिया होनी चाहिए।

SBI PO Recruitment 2019 for 2000 Posts Application Fee

  • सामान्य वर्ग /ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क : ₹750
  • SC/ ST /PH category के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क : ₹125
  • अभ्यर्थी इस शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

SBI PO Recruitment 2019 Vacancy Details 

  • सामान्य वर्ग के लिए : 810 पद।
  • ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए : 200 पद।
  • ओबीसी वर्ग के लिए : 540 पद।
  • एससी  कैटेगरी के लिए : 300 पद।
  • एसटी कैटेगरी के लिए : 150 पद
  • बैकलॉग के लिए : 53 पद।

SBI PO Recruitment 2019 Related Important Links


  • Download mains result : click here
  • Download mains Exam Admit Card : click here
  • Download pre exam result result : click here
  • Download online Exam Admit Card : click here
  • Apply online  :  click here
  • Download pre  training admit card : click here
  • Download official notification : click here
  • Official website : click here
Telegram GroupJoin Now


Top Post Ad

Below Post Ad